Advertisement

'जब से बना 'INDIA' तब से बीजेपी का जीना दुश्वार...', लालू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

लालू यादव रविवार को पटना में छात्र राजद भारत DSS के एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि 'बाबा साहब के विचारों वाले दल 'I.N.D.I.A.' के तहत एकजुट हो रहे हैं. जल्द ही महाराष्ट्र में हमलोग इकठ्ठा होने वाले हैं. पंचायत स्तर पर छात्र नौजवान पूरे देश में घूमें. नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे.'

राजद प्रमुख लालू यादव राजद प्रमुख लालू यादव
शशि भूषण कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वह पटना में छात्र राजद भारत DSS के एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे थे. लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'INDIA' नाम रखने के बाद बीजेपी पार्टी का जीना दुश्वार हो गया है. हमलोग पूरे देश में बीजेपी के विरोध में मजबूती से लड़ेंगे. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला एक-एक सीट पर सीधा होगा एक तरफ बीजेपी पार्टी के रहेंगे दूसरी तरफ I. N. D. I. A गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. 'I.N.D.I.A.' नाम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. अब नरेंद्र मोदी का 2024 के चुनाव में सफाया हो जायेगा. 

Advertisement

महाराष्ट्र में इकट्ठा होंगे बाबा साहब के विचारों वाले दलः लालू यादव
बाबा साहब के विचारों वाले दल 'I.N.D.I.A.' के तहत एकजुट हो रहे हैं. जल्द ही महाराष्ट्र में हमलोग इकठ्ठा होने वाले हैं. पंचायत स्तर पर छात्र नौजवान पूरे देश में घूमें. नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे. पंचायत स्तर पर बाबा साहब के विचारों तक पहुँचाया गया अब बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे. युवा को देश को बचाना है. आजादी की लड़ाई की तरह ही लड़ाई लड़नी है युवाओं को. लोग जेल के अंदर जाते हैं, जेल से बाहर आते हैं. परवाह नहीं करते. देश के ताने-बाने को बरकरार रखना है.

चुनावों को लेकर कही ये बात
RJD JDU CONGRESS एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है. चुनाव में एक उम्मीदवार के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़ा होगा.
INDIA बनाम NDA होगा. हमलोग महाराष्ट्र में इस पर चर्चा करेंगें. मैं दिल्ली जा रहा हूं. मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है. इसके साथ ही लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि एकजुट रहना है और ध्यान रखना है कि पार्टी में कोई भ्रम न फैले. उत्तरप्रदेश पश्चिम बंगाल दिल्ली झारखण्ड में DSS का कार्यक्रम कराया जाए. RSS वाले आप लोगों से घबराते हैं.

Advertisement

लालू यादव ने कहा कि बिहार में सूखा पड़ गया है. 'किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है. बिहार सरकार ने राहत का ऐलान किया है. भिंडी 80 रुपये किलो टमाटर 300 रुपये बिक रहा है. मोदी जी विदेश घूम रहे हैं. क्योंकि कहां ठहराना है वो देख रहे हैं. वहां पिज्जा-मोमो-बर्गर खाएंगे मोदी जी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement