Advertisement

Exclusive: चार धाम यात्रा के ऋषिकेश-बद्रीनाथ रूट पर 55 लैंडस्लाइड जोन की पहचान, डराने वाला खुलासा

उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने चार धाम यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड के लिए 55 सेंसिटिव जोन की पहचान की है. "नभनेत्र" ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर यह जानकारी रियलटाइम समय में जुटाई जा रही है ताकि मानसून के दौरान यातायात जोखिमों को प्रबंधित किया जा सके.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने चार धाम यात्रा मार्ग पर 55 पुराने लैंडस्लाइड जोन्स की पहचान की है. अथॉरिटी के लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर ने इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है, जिससे यह जानकारी सामने आई. डेटाबेस तैयार करने के लिए एक साइंटिफिक एनालिसिस की जा रही है, जिसमें ऋषिकेश से चार चार धाम तीर्थस्थलों तक फैले मार्गों को शामिल किया गया है.

Advertisement

चार धाम यात्रा पर संभावित रूप से लैंडस्लाइड के लिए जिन्हें सेंसिटिव जोन माना गया है, उसमें पौड़ी जिले के पागलनाला, लामबगड़, पीपलकोटी, पातालगंगा, बिराही, जोशीमठ क्षेत्र, देवप्रयाग, कौड़ियाला, तोता घाटी जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के धारचूला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, फंसी दर्जनों गाड़ियां, देखें खौफनाक तस्वीरें

लैंडस्लाइड रिस्क्स की मॉनिटरिंग के लिए 'नभनेत्र'

हाई-रिस्क लैंडस्लाइड जोन्स की निगरानी के लिए, अथॉरिटी "नभनेत्र" का इस्तेमाल कर रहा है. यह लैंडस्लाइड पर रियल टाइम जानकारी इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्पेशल ड्रोन है. इस पहल का उद्देश्य मॉनसून के मौसम के दौरान यातायात जोखिमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना है.

भविष्य की संभावित जोखिमों को कम करने में मदद करेगी रिपोर्ट

उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सेक्रेटरी विनोद कुमार सुमन ने इंडिया टुडे को बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर हॉटस्पॉट की पहचान की जा रही है. इस दौरान सभी क्षेत्रों की स्टडी की जा रही है, लैंडस्लाइड की प्रकृति जानने के लिए सभी क्षेत्रों के लिए एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर कहां बनाए घर... क्या वहां होगी लैंडस्लाइड? ये पता लगाएगा IIT Delhi का नया ऐप

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में शुरू की गई जांच का उद्देश्य रूट्स पर लैंडस्लाइड को कवर करते हुए एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करना है. इस रिपोर्ट में सामने आने वाली जानकारी से भविष्य में सामने आने वाली संभावित जोखिमों को कम करने और तीर्थयात्रियों और टूरिस्ट्स के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समय पर कार्रवाई को सक्षम करने में मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement