Advertisement

'हिंदी कभी राष्ट्रभाषा नहीं थी, मुझे कन्नड़ होने पर गर्व', भाषा विवाद पर सिद्धारमैया

भाषा को लेकर विवाद की शुरुआत किच्चा सुदीप के एक बयान से हुई. उन्होंने कहा क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है. पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इस पर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है.

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • साउथ के एक्टर किच्चा सुदीप के ट्वीट के बाद विवाद
  • कन्नड़ एक्टर के ट्वीट का अजय देवगन ने दिया जवाब

कन्नड एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के बीच भाषा को लेकर विवाद ट्व‍िटर पर ट्रेंड में है. इस विवाद में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी कूद गए हैं. उन्होंने अजय देवगन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और ना कभी होगी. सिद्धारमैया ने आगे लिखा- हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है. दरअसल, भाषा को लेकर विवाद की शुरुआत किच्चा के एक बयान से हुई. उन्होंने कहा क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है. पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इस पर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर में देखी जा रही हैं. 

अजय ने कहा- हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा रहेगी

किच्चा के इस ट्वीट का बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने जोरदार अंदाज में जवाब दिया. अजय ने ट्वीट किया और लिखा- 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.' अजय के इस ट्वीट पर किच्चा सुदीप ने पलटवार किया. 

Advertisement

मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया: किच्चा

किच्चा ने अजय देवगन को सफाई दी और लिखा- 'सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर."  

मैं देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं: किच्चा

किच्चा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं. मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहतां. चाहता हूं कि यह यहीं खत्म हो जाए.  जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार और विशेज. उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूं. 

मैंने ये ट्वीट कन्नड़ में किया होता तो? 

किच्चा ने तीसरे ट्वीट में लिखा, "और सर अजय देवगन, मुझे समझ आया जो आपने हिंदी में टेक्स्ट भेजा है. यह इसलिए क्योंकि हम सभी हिंदी की इज्जत करते हैं, उससे प्यार करते हैं और हमने यह भाषा सीखी है. कोई गिला नहीं सर, लेकिन मैं बस यही सोच रहा हूं कि अगर मैंने यही ट्वीट कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो क्या स्थिति बनती. क्या हम सभी इंडिया से बिलॉन्ग नहीं करते हैं सर?" 

Advertisement

अजय ने फिर दिया जवाब

अजय देवगन ने पलटवार करते हुए किच्चा सुदीप को ट्वीट कर रिप्लाई किया कि हेलो किच्चा सुदीप. तुम मेरे दोस्त हो. मेरी गलतफहमी दूर करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैंने हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री को एक देखा है. हम सभी हर भाषा की इज्जत करते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि सभी हमारी भाषा की इज्जत करें. शायद, ट्रांसलेशन में कुछ खो गया था. 

सर, आपको ब्लेम नहीं करता हूं: किच्चा

इस पर किच्चा सुदीप ने जवाब में लिखा, 'ट्रांसलेशन्स और इंटरप्रेटेशन्स तो दृष्टिकोण हैं सर, इसलिए बिना वजह जाने रिएक्ट नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैटर आखिर है क्या, वह मैटर करता है. अजय देवगन सर, मैं आपको ब्लेम नहीं करता हूं. शायद, मेरे लिए वह खुशनुमा पल होता जब आपसे मुझे किसी क्रिएटिव चीज पर सराहना मिलती. प्यार और रिगार्ड्स.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement