Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा रणधीर सिंह उर्फ फौजी गिरफ्तार, पहले से कई मामलों में है नामजद

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "एजीटीएफ-पंजाब ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सहयोगी रणधीर सिंह उर्फ ​​कमांडो उर्फ ​​फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. रणधीर सिंह के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो) पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "एजीटीएफ-पंजाब ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सहयोगी रणधीर सिंह उर्फ ​​कमांडो उर्फ ​​फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. यह एक बड़ी सफलता है." उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

अलग-अलग मिले थे टारगेट
डीजीपी ने कहा, "उसे उसके आकाओं गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया ने अलग-अलग टारगेट को हिट करने का काम सौंपा था. इसके अलावा, भगवानपुरिया ने उसे अदालत में पेशी के दौरान जेल में बंद अपने सहयोगी को पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने का काम सौंपा था." उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में होनी वाली भविष्य की कुछ "सनसनीखेज आपराधिक घटनाएं" टल गई हैं. 

लॉरेंस की बिगड़ी तबीयत
वहीं, बता दें कि बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबीयत बिगड़ गई है. लॉरेंस की तबीयत बिगड़ने की खबर सोमवार को आई थी.  सोमवार देर रात फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई का पिछले कुछ दिनों से बुखार नहीं उतर रहा था. ज्यादा हालत खराब होने के चलते जेल प्रशासन को उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा है. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया गया है.

Advertisement

जेल से गैंग चलाता है बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान में सक्रिय है. वह लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने गैंग को चलाता है. इसके अलावा अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा हैं और इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट चला रहा है. एनआईए पिछले दिनों खुलासा किया था कि लॉरेंस ने टॉप 10 टार्गेट बना रखे हैं, जिसमें सलमान खान पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पंजाबी सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम भी शामिल है.

बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है लॉरेंस
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है. यहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था और गुजरात की साबरमती जेल लेकर आई थी. यहीं से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में लॉरेंस को कस्टडी में लिया था और दिल्ली लेकर आई थी. कोर्ट ने गैंगस्टर को रिमांड पर भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement