Advertisement

काली विवाद: लीना मणिमेकलाई को दिल्ली की कोर्ट ने भेजा समन, 6 अगस्त को सुनवाई

काली विवाद की वजह से मुश्किलों में फंसी फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी कर दिया है. 6 अगस्त को उन्हें सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा गया है.

फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • देश के अलग-अलग राज्यों में लीना के खिलाफ FIR
  • लीना ने नहीं मांगी माफी, भावनाएं भड़काने का आरोप

काली डाक्यूमेंट्री की वजह से विवादों में फंसी फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें समन जारी कर दिया है. 6 अगस्त को उन्हें कोर्ट में रहना होगा और पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखना होगा. अभी तक इस समन पर लीना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले कनाडा के एक म्यूजियम में लीना मणिमेकलाई की तरफ से अपनी डाक्यूमेंट्री काली का पोस्टर रिलीज किया गया था. उस पोस्टर में उन्होंने मां काली के एक हाथ में सिगरेट दिखा दी थी तो दूसरे हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा था. उनके उस एक पोस्टर ने हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया था और देश में अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. कई राज्यों में लीना के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई.

Advertisement

अब ऐसी ही एक FIR को लेकर दिल्ली की अदालत की तरफ से लीना मणिमेकलाई को समन जारी किया गया है. कोर्ट का कहना है कि फिल्ममेकर के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से पहले उनका पक्ष जानना जरूरी है, ऐसे में 6 अगस्त को उन्हें कोर्ट में रहने के लिए कहा गया है. अब वे आती हैं या नहीं, इस पर सभी की नजर रहेगी.

वैसे अभी तक लीना मणिमेकलाई की तरफ से इस विवादित पोस्टर के लिए माफी नहीं मांगी गई है. उनकी तरफ से उल्टा कुछ दिन पहले एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. उस फोटो में शिव-पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकारों को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. जब उनकी वो पोस्ट वायरल हुई, भारत में बैठे लोगों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. 

Advertisement

लेकिन इन तमाम आरोप पर लीना ने सिर्फ इतना कहा है कि मां काली हिंदुत्व को खत्म करती हैं. वह पूंजीवाद को नष्ट करती हैं, वह अपने हजार हाथों से सभी को गले लगाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement