Advertisement

'मुझे अब्दुल बुलाया, गोरी लड़की के साथ जाने पर पीटा' सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर छलका शेखर कपूर का दर्द

शेखर कपूर ने एक ट़्वीट किया कि- जब मैं पहली बार एक छात्र के रूप में यूके गया था, तो भारतीयों को हीथ्रो में फर्श पर झाड़ू लगाते या कोने की दुकानों में काम करते हुए देखा था। मेरे दोस्तों ने मुझे अब्दुल कहकर बुलाया, और  एक गोरी  ब्रिटिश के साथ बाहर जाने की हिम्मत करने के लिए मेरे साथ मारपीट की गई. शुक्रिया ऋषि सुनक, आप बड़े वैश्विक बदलाव का हिस्सा हैं.

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली है. पीएम चुने जाने के बाद से ही ऋषि सुनक सोशल मीडिया पर छा गए हैं. देश दुनिया के जाने माने दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी. इसी कड़ी में बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी एक ट़्वीट किया. उन्होंने लिखा कि- जब मैं पहली बार एक छात्र के रूप में यूके गया था, तो भारतीयों को हीथ्रो में फर्श पर झाड़ू लगाते या कोने की दुकानों में काम करते हुए देखा था। मेरे दोस्तों ने मुझे अब्दुल कहकर बुलाया, और  एक गोरी  ब्रिटिश के साथ बाहर जाने की हिम्मत करने के लिए मेरे साथ मारपीट की गई. शुक्रिया ऋषि सुनक, आप बड़े वैश्विक बदलाव का हिस्सा हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि ऋषि  ब्रिटेन के भारतीय मूल वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दे दिया गया है. इस बात का ऐलान तो सोमवार को ही कर दिया गया था, अब मंगलवार को किंग चार्ल्स ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता देकर औपचारिक ऐलान भी कर दिया.

ब्रिटेन का पीएम बनने के बाद एक बयान में ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कुछ गलतियां की गई थीं जिनका सुधार उन्हें करना पड़ेगा. वे कहते हैं कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से एक आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पहले कुछ गलतियां की गई थीं, मैं उन्हीं गलतियों को ठीक करने के लिए चुना गया हूं. जो भी चुनौतियां आने वाली हैं, मैं पूरी निष्ठा के साथ उनसे निपटने वाला हूं. ये मेरा आप सभी से वादा रहने वाला है. अब जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि उन्होंने पहले लिज ट्रस से मुकाबला किया था और फिर कुछ समय के लिए बोरिस जॉनसन से भी उनकी सीधी टक्कर रही.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement