Advertisement

Leh ladakh tour package: IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार टूर पैकेज, जानें बुकिंग से खर्च तक सारी डिटेल्स

IRCTC Lucknow to Ladakh Tour Package: गर्मी के मौसम में अक्सर लोग पहाड़ों की सैर पर निकल जाते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं, तो IRCTC आपको लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका दे रहा है. जानें खर्च करने होंगे कितने रुपये.

IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • 22 जून से शुरू होगा ये पैकेज
  • IRCTC की वेबसाइट से करवा सकेंगे बुकिंग

IRCTC Air Tour Package: अगर आप भीषण गर्मी से दूर लद्दाख की पहाड़ियों में छुट्टी मनाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है एक शानदार पैकेज. IRCTC द्वारा जुन, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में लखनऊ से लद्दाख टूर का आयोजन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी द्वारा एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने का टूर पैकेज संचालित किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आईआरसीटीसी द्वारा हवाई जहाज के माध्यम से भी टूर प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. लखनऊ टू लद्दाख टूर उसी हवाई पैकेज का हिस्सा है. 

Advertisement

कब से शुरू हो रहा ये टूर?
आईआरसीटीसी (IRCTC) के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए लद्दाख भ्रमण के लिये 8 दिन 7 रात का हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 22 जून से होगी. पहली ट्रिप 22 जून से 29 जून तक की होगी. उसके बाद 4 जुलाई से 11 जुलाई तक, फिर 20 अगस्त से 27 अगस्त से और आखिरी ट्रिप 31 अगस्त से 7 सितंबर तक होगी. 

टूर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस एवं फ्लाइट से की गई है. इस दौरान लखनऊ से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा तेजस एक्सप्रेस द्वारा कराई जाएगी. उसके बाद दिल्ली से लेह तक का सफर हवाई जहाज से होगा. इस दौरान आईआरसीटीसी द्वारा खान-पान एवं ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था भी की जाएगी.

Advertisement

लेह लद्दाख के इन खूबसूरत स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेंन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा.

कितना होगा किराया?
इस पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर  44,500 रुपये प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 43,900 रुपये निर्धारित किए गए हैं. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42,000 (बेड के साथ) रुपये, एवं 38,800 रुपये (बिना बेड के) होगा. पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. 

किस तरह कराएं बुकिंग?
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से बुकिंग कराई जा सकती है. साथ ही आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement