Advertisement

आप 30 साल के हो गए, अभी और कितना जियेंगे? बढ़ रही है भारतीयों की उम्र

Life expectancy in India: एक अच्छी खबर है. भारतीयों की औसत आयु बढ़ गई है. सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब हर व्यक्ति की औसत उम्र बढ़कर 69 साल 7 महीने हो गई है. 10 साल पहले तक ये उम्र 67 साल 5 महीने थी.

देश में 10 साल में औसत आयु 2 साल तक बढ़ गई है. (फाइल फोटो-PTI) देश में 10 साल में औसत आयु 2 साल तक बढ़ गई है. (फाइल फोटो-PTI)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • गांव के मुकाबले शहर वालों की उम्र ज्यादा
  • महिलाओं की औसत उम्र पुरुषों से ज्यादा है
  • दिल्ली वालों की औसत उम्र सबसे ज्यादा है

भारत जब आजाद हुआ था, तब देश की औसत आयु महज 32 साल थी. यानी, उस समय भारतीय औसतन 32 साल ही जी पाते थे. लेकिन, अब ये औसत आयु बढ़कर 69 साल के पार चली गई है. यानी, आजादी से अब तक भारतीयों की औसत आयु में दोगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. ये जानकारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की नई रिपोर्ट में सामने आई है. हालांकि, ग्लोबल एवरेज से ये अब भी कम है. दुनिया में औसत आयु 72 साल 6 महीने है.

Advertisement

SRS की Abridged Life Table 2015-19 की रिपोर्ट हाल ही में जारी हुई है. इसमें सामने आया है कि भारतीयों के जीवन जीने की उम्र 69.7 साल हो गई है. यानी, अब हर भारतीय की औसत उम्र 69 साल 7 महीने हो गई है. 

इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ढाई साल ज्यादा जीतीं हैं. देश में पुरुषों की औसत आयु 68 साल 4 महीने है, जबकि महिलाओं की औतम उम्र 71 साल 1 महीना. वहीं, ग्रामीणों की तुलना में शहरी लोगों की उम्र ज्यादा है. शहरों में रहने वालों की औसत उम्र जहां 73 साल है, वहीं गांव में रहने वालों की उम्र 68 साल 3 महीना है.

ये भी पढ़ें-- पति को पीट चुकी है देश में हर 10 में से एक महिला, गांव-शहर में एक जैसे हैं हालात

Advertisement

दिल्ली वालों की उम्र सबसे ज्यादा, छत्तीसगढ़ की सबसे कम

इस रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा औसत आयु दिल्ली वालों की है. यहां के लोगों की औसत उम्र 75 साल 9 महीने है. वहीं, सबसे कम औसत उम्र छत्तीसगढ़ की है, जहां लोग 65 साल 3 महीने जी पाते हैं. दिल्ली के बाद केरल का नंबर है, जहां के लोगों की औसत आयु सबसे ज्यादा है. केरल वालों की औसत आयु 75 साल 2 महीना है. 

उम्र के अलग-अलग पड़ाव में कितना जियेंगे आप?

इस रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया है कि भारत में एक उम्र तय करने के बाद और कितने साल तक जी सकते हैं. मसलन, पैदा होते ही आपकी औसत आयु 69 साल 7 महीने है. लेकिन अगर 1 साल की उम्र हो गई तो 71.3 साल और जी सकते हैं. 5 साल उम्र हो गई तो 67.7 साल और जी सकते हैं. 

इसी तरह 10 साल की उम्र पार करने के बाद 62.9 साल और जी सकते हैं. 20 साल की उम्र के बाद 53.3 साल तक और जी सकते हैं. वहीं, 30 की उम्र पार करने के बाद आप और 43.9 साल तक जी सकते हैं. 40 पार होने के बाद 34.7 साल, 50 के बाद 26 साल, 60 के बाद 18.3 साल और 70 के बाद 11.8 साल तक और जी सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement