Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार, मोबाइल-लैपटॉप की बैट्री बनाने के आता है काम

देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर में 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार मिला है. इसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप समेत अन्य चार्जेबल बैट्री बनाने में किया जाता है. इसके अलावा GSI ने लिथियम और गोल्ड समेत अन्य धातुओं के ब्लॉकों की रिपोर्ट राज्य सरकारों को सौंपी है.

जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार (फाइल फोटो- रॉयटर्स) जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है. लिथियम के भंडार की यह पहली साइट है, जिसकी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने रियासी जिले में पहचान की है. इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन जैसे उपकरणों की बैट्री में इस्तेमाल होने वाले लिथियम को दूसरे देशों से आयात किया जाता है. रियासी जिले में अब इसके भंडार के दोहन से देश की आयात पर निर्भरता कम होगी.  

Advertisement

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन स्थापित किए हैं. लिथियम एक अलौह धातु है जो मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्बेल बैट्री में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग खिलौनों और घड़ियों के लिए भी किया जाता है. इस समय भारत लिथियम के लिए पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है.  

माइंस सेक्रेटरी विवेक भारद्वाज ने बताया, "देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी में लिथियम के भंडार की खोज की गई है." उन्होंने कहा, "चाहे मोबाइल फोन हो या सोलर पैनल, महत्वपूर्ण खनिजों की हर जगह आवश्यकता होती है. आत्मनिर्भर बनने के लिए देश के लिए महत्वपूर्ण खनिजों का पता लगाना और उन्हें संसाधित करना बहुत महत्वपूर्ण है." 

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सोने का आयात कम किया जाता है तो हम आत्मानिर्भर बन जाएंगे. 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (CGPB) की बैठक के दौरान लिथियम और गोल्ड समेत 51 खनिज ब्लॉकों पर एक रिपोर्ट राज्य सरकारों को सौंपी गई. 

Advertisement

11 राज्यों में मिले खनिज संसाधन 

खनन मंत्रालय ने कहा, "इन 51 खनिज ब्लॉकों में से 5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं. इसके अलावा पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल से जुड़े हुए हैं. ये मेटल्स 11 राज्यों के अलग-अलग जिलों में मिले हैं. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर (यूटी), आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement