Live and Latest News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज देशभर में विजयदशमी की धूम है. कोरोना गाइडलाइंस को देखकर दशहरा मनाया गया. आज पीएम मोदी ने राष्ट्र को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित कीं. इसके अलावा भी बाकी सभी बड़ी और ताजा खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
राजस्थान सरकार ने पटाखे पर बैन में आंशिक राहत देते हुए एनसीआर रीजन को छोड़कर बाकि राजस्थान में ग्रीन पटाखे दिवाली, गुरूपर्व, क्रिसमस, छठ पर चलाने की छूट दे दी है. ग्रीन पटाखे की बिक्री पर पाबंदी भी राज्य में नहीं रहेगी. (इनपुट: शरत कुमार)
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ ने दशहरा के पावन अवसर पर बीजीबी के साथ मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग फोर्सेज में सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. दोनों देशों की सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में माना जाता है. दोनों देशों के अपने त्योहारों के अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दता का रिश्ता कायम करने के लिए दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से परंपरा रही है. (इनपुट: अनुपम मिश्रा)
नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया. हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह पीसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे. वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने मुलाकात के दौरान सभी चिंताओं को शेयर किया. सबकुछ ठीक हो गया है.
दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वकील शशांक शेखर झा ने याचिका दायर की है. अर्जी में वकील ने सिंधु बॉर्डर को खाली कराने की मांग की है. (इनपुट- संजय शर्मा)
दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में सिर्फ 26 नए मामले सामने आए हैं. एक भी मरीज की जान नहीं गई, जबकि 36 लोग महामारी से ठीक हो गए. अब तक कुल मामले 14,39,337 हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से 25,089 लोगों की जान जा चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 327 है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए बने मंच के पास हुई दलित शख्स की हत्या के मामले में एक निहंग ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. निहंग सरवजीत सिंह ने दावा किया कि उसने ही हत्या की थी. पुलिस निहंग को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
सिंघु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक दो लोगों के नाम सामने आए हैं. एक बाबा अमनदीप सिंह और दूसरा बाबा नारायण सिंह है. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में से एक ने शख्स का पैर काटा और दूसरे ने हाथ काटा था.
सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह हुई दलित शख्स की हत्या के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें गृह मंत्री के अलावा, हरियाणा के डीजीपी, गृह सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. यह बैठक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है.
सिंघु बॉर्डर पर हुई शख्स की हत्या की जिम्मेदारी निर्वेर खालसा-उड़ना दल ने ली है. बलविंदर सिंह ने वीडियो में दावा किया है कि शख्स को बेअदबी की वजह से मारा गया. उसने कहा कि जो दूसरा कोई भी ऐसे बेअदबी करेगा, उसके साथ यही सुलूक होगा. यह सुबह तीन बजे की घटना है. वह अपने साथ ग्रंथ को लेकर चला गया था. इसके बाद पुलिस भी आई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे.
जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चढ़ी.एक की मौत और 12 घायल. दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है.
लखीमपुर हिंसा में सरेंडर कर चुके अंकित दास के फ्लैट से पुलिस ने गन और पिस्टल बरामद की है. पुलिस अब इस पिस्टल को लेकर भी अंकित से पूछताछ करने जा रही है. अंकित पर आरोप है कि हिंसा वाले दिन वे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूद थे. ये गाड़ी आशीष की गाड़ी के पीछे ही चल रही थी.
ईडी पूछताछ के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही के प्रवक्ता ने कहा है कि एक्ट्रेस का मनी लॉन्ड्रिंग मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी नजरों में नोरा भी एक पीड़ित हैं और अब ईडी का पूरा सहयोग कर रही हैं. उन्हें सिर्फ केस में मदद करने के लिए बुलाया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि मृतक लखबीर वहां सेवादार का काम करता था. आगे कहा गया कि हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आगे कहा गया कि निहंगों का दावा है कि शख्स ने उनके धार्मिक ग्रंथ (सरबलोह ग्रंथ) का अपमान किया था, जिसपर यह हत्या की गई.
लखीमपुर कांड में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की मौत पर उनके पिता विजय मिश्रा ने सवाल उठाए हैं. विजय मिश्रा ने कहा कि तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वह बोले कि इस मामले में एसएचओ से लेकर डीआईजी तक से तहरीर दी गई लेकिन अभी तक FIR नहीं हुई. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किला पर होने वाली लव कुश रामलीला में शामिल होंगे. वह शाम 5:30 बजे पहुंच जाएंगे शाम को ठीक 6 बजे रावण दहन होगा.
AIIMS के अधिकारियों ने बताया है कि AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है.
सीनियर माओवादी नेता RK (अक्कीराजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरके) की मौत हो गई है. नक्सलवादियों की तरफ से इसकी पुष्टी की गई है. बताया गया है कि 63 साल के RK की मौत 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजे किडनी फेल होने की वजह से हुई. (इनपुट - आशीष)
पीएम मोदी ने देश को 7 नई डिफेंस कंपनियों की सौगात दी. मोदी बोले कि ये कंपनियां भारतीय सैना की ताकत का आधार बनेंगी. मोदी ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती है. रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वे समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को मज़बूती देगी.
अंकित दास, निजी सुरक्षाकर्मी मोहम्मद काले और ड्राइवर शेखर को क्राइम ब्रांच टीम लखनऊ लेकर निकली है. बताया गया है कि बयान में जिन हथियारों का जिक्र है उनकी बरामदगी के लिए लखनऊ जाया जा रहा है. अंकित दास के पास लाइसेंसी पिस्टल है. वहीं उसके सुरक्षाकर्मी मोहम्मद काले के पास रिपीट राइफल है. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ परिसर में दशहरा के अवसर पर 'शस्त्र पूजा' की. इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी 'शस्त्र पूजा' की थी. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का पर्व है विजयदशमी. मैं सौभाग्य मानता हूं कि PM मोदी द्वारा ऑर्डिनेंस बोर्ड की 7 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. आज एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जन्मदिवस भी है, मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं.'
पीएम मोदी इस वक्त सूरत के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हो रहे हैं. इसमें वह सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित हॉस्टल फेज-1 का भूमिपूजन किया
गृह मंत्री अमित शाह आज अंडमान निकोबार जा रहे हैं. शाम 4:30 से शाम 7 बजे तक वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
• स्वतंत्र-ज्योति की यात्रा
• वीर सावरकर को श्रद्धांजलि।
• आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एचएम का भाषण
• गो-गो टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें मृदुल अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया में टॉप किया है. उन्होंने जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक हासिल किए. क्लिक कर पढ़ें
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,862 केस सामने आए हैं. वहीं 379 लोगों की मौत हुई. अब तक देश में 97,14,38,553 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. पिछले 24 घंटे में 30,26,483 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई.
कुल मामले: 3,40,37,592
सक्रिय मामले: 2,03,678
कुल डिस्चार्ज: 3,33,82,100
कुल मृत्यु: 4,51,814
सिंघु बार्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि यह नया न्यायशास्त्र है. कि ड्रग्स लेने, रखने का प्रमाण नहीं मिला. लेकिन जबतक बेगुनाह साबित नहीं होगा तबतक दोषी माना जाएगा. लखीमपुर खीरी (आशीष मिश्रा) से ध्यान सफलतापूर्वक हटाया गया.
यूपी में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार हो गए हैं. लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं. इसमें जातीय जनगणना कराई जाए, घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाए, एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा दी जाए जैसी शर्तें रखी गई हैं.
इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त करने, अपने जिले में तैनाती की छूट, पुलिस ड्यूटी में 8 घंटे की सीमा, साप्ताहिक अवकाश, पुरानी पेंशन बहाली, होमगार्ड, पीआरडी को पुलिस के समान सुविधाएं देने की भी मांग की गई है.
(इनपुट - कुमार अभिषेक)
नागपुर में आज विजयादशमी पर संघ का जो कार्यक्रम हुआ. उसमें इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशनी भी शामिल हुए.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत दुर्धर वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है. अपने देश का विभाजन हुआ, अत्यंत दुखद इतिहास है वो, परन्तु उस इतिहास के सत्य का सामना करना चाहिए, उसे जानना चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत खराब है. उनको कैलिफॉर्निया के हॉस्पिल में भर्ती कराया गया है.
RSS चीफ मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर 'शस्त्र पूजा' की. यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ.
विजयदशमी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.