Advertisement

J-K: वेंडर की हत्या पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख, बोलीं- रचनात्मक बातचीत शुरू करने की जरूरत

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अक्टूबर 2021, 12:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सैयद अली शाह गिलानी के पोते पर एक्शन लिया है. सरकार ने अनीस-उल-इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत जारी है. एक बार फिर से शनिवार को आतंकियों ने स्ट्रीट वेंडर को निशाना बनाया, जोकि बिहार का रहने वाला था. इस हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मांग की है कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों तक बातचीत के जरिए पहुंचे जाने की जरूरत है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर सरकार ने गिलानी के पोते अनीस-उल-इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. वहीं, आज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई, जिसमें एक बार फिर से राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. हालांकि, बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पर विचार करेंगे. इसके अलावा, सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में एक और निहंग ने हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पढ़ें, दिनभर के अपडेट्स..

12:10 AM (3 वर्ष पहले)

उमर अब्दुल्ला ने भी हत्याओं पर जताया दुख

Posted by :- Madan Tiwari

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में स्ट्रीट वेंडर अरविंद कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. एक नागरिक को इस तरह निशाना बनाए जाने का यह एक और मामला है. अरविंद कुमार केवल कमाई के अवसरों की तलाश में श्रीनगर आए थे और यह निंदनीय है कि उनकी हत्या कर दी गई थी.'' वहीं, एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा कि आज पुलवामा में सगीर अहमद की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. एक अन्य व्यक्ति जो आय की तलाश में घाटी में आया था और वह बढ़ई के रूप में काम कर रहा था. 

12:05 AM (3 वर्ष पहले)

वेंडर की हत्या पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर में वेंडर की हुई हत्या की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एक स्ट्रीट वेंडर पर आज के हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसकी दुखद मौत हो गई. इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रचनात्मक बातचीत शुरू करके जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुंचने की तत्काल आवश्यकता को पुष्ट करती हैं.''

10:56 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान NSA को दिया न्योता

Posted by :- Madan Tiwari

भारत ने नवंबर में दिल्ली में अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के NSA को भी इस बैठक के लिए न्योता भेजा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

सैयद अली शाह गिलानी का पोता बर्खास्त

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सैयद अली शाह गिलानी के पोते पर एक्शन लिया है. सरकार ने अनीस-उल-इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. वह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च अफसर के पद पर काम कर रहा था. जम्मू और कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट के तहत साल 2016 में उसकी नियुक्ति की गई थी. (सुनील जी भट्ट/अशरफ वाणी की रिपोर्ट)

Advertisement
8:48 PM (3 वर्ष पहले)

पुंछ में दो और जवान शहीद

Posted by :- Madan Tiwari

पुंछ जिले में चल रहे काउंटर टेरर ऑपरेशन के दौरान दो और भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए. दोनों के शव शनिवार को बरामद किए गए. इस तरह से बीते सोमवार से आतंकियों ने कायरतापूर्वक हमले करते हुए कुल नौ जवानों को शहीद किया है.

7:34 PM (3 वर्ष पहले)

J-K: आतंकियों ने फिर बनाया आम नागरिकों को निशाना

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर से गैर स्थानीय युवकों को निशाना बनाया है. पुलवामा में यूपी के रहने वाले सागीर अहमद को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार शाह पर फायरिंग करके हत्या कर दी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है.

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

पांच नवंबर को केदारनाथ का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ मंदिर का दौरा कर सकते हैं. वहां पर पीएम मोदी केदारपुरी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. (इनपुट: पॉलोमी)

6:02 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 21 नए केस

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस के 21 नए मामले. एक भी शख्स की जान नहीं गई. अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,358 हो गई है. अब तक 14,13,943 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,089 मरीजों की महामारी से जान जा चुकी है.

4:56 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी और उनके नेतृत्व पर जताया गया विश्वास

Posted by :- Madan Tiwari

वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि  सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा है कि वह इस बारे में सोचेंगे.

Advertisement
4:45 PM (3 वर्ष पहले)

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी जन आंदोलन

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 14-29 नवंबर के बीच में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करने जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला जाएगा.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच चुनाव

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच में होगा. सीडब्ल्यूसी सदस्यों का पूर्ण सत्र अगले साल सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है.

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान

Posted by :- Madan Tiwari

वेणुगोपाल ने बताया कि एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू होगा, जोकि 31 मार्च 2022 तक चलेगा. कांग्रेस देशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा. (इनपुट: आनंद पटेल)

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

CWC बैठक में तीन प्रस्ताव पारित

Posted by :- Madan Tiwari

CWC की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने तीन प्रस्ताव पारित किए हैं. इसमें राजनैतिक स्थिति, महंगाई और कृषि संकट एवं भारत के किसानों के मुद्दे शामिल हैं.

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने के बारे में विचार करेंगे राहुल

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहे जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि वे इस पर विचार करेंगे अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम को आगे किया. सूत्रों ने बताया कि सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस पर अपनी सहमति व्यक्त की. (इनपुट: मिलन शर्मा)

Advertisement
3:57 PM (3 वर्ष पहले)

CWC बैठक में नहीं हुआ G-23 का जिक्र: अंबिका सोनी

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली में आयोजित की गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने बताया है कि सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की, कि वे (राहुल गांधी) (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए. सीडब्ल्यूसी में जी-23 का जिक्र तक नहीं था. वे बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है, हम एक हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता सर्वसम्मति से चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें. प्रक्रिया (चुनाव के लिए) सितंबर (2022) में शुरू होगी.

3:51 PM (3 वर्ष पहले)

नागरिकों की हत्या के बाद 13 आतंकी ढेर

Posted by :- Madan Tiwari

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई आम नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि नौ एनकाउंटर्स में कुल 13 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों से भी कम समय में श्रीनगर शहर में पांच आतंकियों में तीन को मार गिराया गया.

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

NCB की छापेमारी

Posted by :- Panna Lal

लग्जरी क्रूज शिप के मामले में एनसीबी मुंबई के पश्चिमी उपनगर इलाके में 3 इलाके में छापेमारी कर रही है. एनसीबी की छापेमारी कई घंटों से जारी है.  

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

निजी ड्यूटी में लगे 500 पुलिसकर्मी हटाये गए

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सिक्योरिटी ऑडिट के बाद लोगों और अफसरों की सुरक्षा और निजी ड्यूटी में लगे 500 पुलिस वालों को हटा दिया है. कई रिटायर्ड पुलिस अफसरों के यहां तैनात पुलिसकर्मी हटाये गए हैं. कई सालों से अफसरों और नेताओं के घरों में ये पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. ये पुलिसकर्मी अफसरों का निजी काम करते थे. कमिश्नर राकेश अस्थाना ने थानों में सक्रिय रूप से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट भी मांगी है. 

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

सरबजीत सिंह की आज पेशी

Posted by :- Panna Lal

सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले में आज आरोपी निहंग सरदार सरबजीत सिंह की पेशी है. शनिवार को सोनीपत खरखोदा क्राइम ब्रांच और कुंडली थाना की पुलिस निहंग सरदार सरबजीत सिंह को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची है. 

Advertisement
1:11 PM (3 वर्ष पहले)

CWC की मीटिंग का पहला सेशन खत्म

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का पहला सेशन 3 घंटे तक चलने के बाद समाप्त हो गया है. बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि वे फुल टाइम अध्यक्ष की तरह काम कर रही हैं. 

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा के हथियारों की बैलेस्टिक जांच

Posted by :- Panna Lal

लखीमपुर कांड में पुलिस केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के हथियारों की बैलेस्टिक जांच करवा रही है. इससे पता चलेगा कि क्या आशीष मित्रा और अंकित दास ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी. आशीष मिश्रा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने 3 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी. इसका पता लगाने के लिए लखीमपुर पुलिस ने जब्त सभी 4 आग्नेय हथियारों की बैलेस्टिक रिपोर्ट मांगी है. इनमें से दो आशीष मिश्रा के और 2 अंकित दास के हैं. इनपुट- संतोष शर्मा

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

इस कमरे के बाहर क्या जाए, ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए- सोनिया

Posted by :- Panna Lal

सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने खुले माहौल में बातचीत को हमेशा से सराहा है, लेकिन उनके लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है, सोनिया गांधी ने कहा कि ईमानदारी से और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. लेकिन इस कमरे के बाहर क्या जाना चाहिए ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए. 

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

मैं हूं कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष- सोनिया

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, "यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है." सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.  

 

 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर TMC ने पीएम को घेरा

Posted by :- Panna Lal

बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों पर हमले और हिंदुओं की हत्या पर टीएमसी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि बांग्लादेश से कुछ उद्वेग जनक समाचार आ रहा है. भले ही हसीना सरकार और उस देश के बहुत लोगों ने इन आपत्तिजनक कार्यों का विरोध किया है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री मोहन दर्शक क्यों बने हुए हैं. बीजेपी का फर्जी हिंदुत्व क्या सस्ता नाटक नहीं है. केंद्र सरकार महत्वपूर्ण भूमिका ले. हम भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पक्ष में हैं. 
 

Advertisement
10:50 AM (3 वर्ष पहले)

डॉ मनमोहन सिंह बीमार, दिग्विजय सिंह की दूरी

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस CWC की बैठक में 57 नेताओं को न्यौता दिया गया था. इसमें से 5 नेता मीटिंग में शामिल नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बीमार हैं जबकि दिग्विजय सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं.  
 

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: युवक के परिवार को 50 लाख मुआवजा

Posted by :- Panna Lal

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ने विजयादशमी के दिन जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले टी आई को लाइन अटैच कर दिया गया है. एसआई  के. के.साहू को निलंबित कर दिया गया है. दो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

NCB पर एक और खुलासा करेंगे नवाब पटेल

Posted by :- Panna Lal

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब पटेल ने कहा है कि वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हरकतों पर एक और खुलासा करने वाले हैं. इसके बारे में वे जल्द ही ट्वीट करेंगे. नवाब पटेल ने कहा है कि फ्लेचर पटेल कौन है? उसके एनसीबी और उसके एक अधिकारी से क्या रिश्ते हैं? इसके बारे में वे जल्द ही जानकारी देंगे. 

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

सोनिया की अध्यक्षता में CWC मीटिंग शुरू

Posted by :- Panna Lal

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा,  राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं. इसके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा भी बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में कांग्रेस में संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पद की तलाश पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा लखीमपुर, महंगाई, किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस चर्चा कर सकती है.  

10:04 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटे गुजर गए, एक शब्द नहीं बोले राहुल- मालवीय

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या को लेकर राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लखबीर सिंह जो कि एक दलित सिख थे, उनकी हत्या के बाद 24 घंटे गुजर गए हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अबतक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि न ही पंजाब सीएम ने उनके परिवार के लिए कोई मुआवजे का ऐलान किया है, जो कि पंजाब से ही आते हैं.  

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हमला

Posted by :- Panna Lal

CWC की बैठक से पहले सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है. मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता. मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये. आंकड़े गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया. उसका फायदा देश को नहीं दिया. 

9:56 AM (3 वर्ष पहले)

CWC की बैठक में शिरकत करने पहुंचीं प्रियंका

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए के प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. बता दें कि कोरोना काल के बाद ये पहली बार है जब कांग्रेस नेताओं की आमने-सामने उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है.