Advertisement

News Today: लखीमपुर हिंसाः SIT ने लोगों से मांगी मदद, कहा-जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अक्टूबर 2021, 11:55 PM IST

News Today: उत्तराखंड के कई शहरों में लगातार बारिश, बादल फंटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची हुई है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो एक रिजॉर्ट से 200 लोगों को बचा लिया गया है.

News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.उत्तराखंड के कई शहरों में लगातार बारिश, बादल फंटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची हुई है. तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसकी थीम 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' रखी गई थी. हर छोटी-बड़ी खबर पर हमारी नजर रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की बाकी बड़ी खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:54 PM (3 वर्ष पहले)

तिहाड़ जेलः टीवी को लेकर विवाद, कैदियों में झड़प

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर कैदियों के बीच आपसी झड़प के चलते एक कैदी घायल हो गया. यह झड़प महज टीवी बंद करने को लेकर शुरू हुई, जिसके चलते एक कैदी ने दूसरे कैदी पर पेन से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया. फिलहाल घायल कैदी का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

11:49 PM (3 वर्ष पहले)

अल्मोड़ा में अब तक 7 लोगों की मौत

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बीती रात से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. भिकियासन के रापड़ गांव में बीती रात एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे घर में रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया.

11:29 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी का ऐलान स्वागतयोग्यः CM गहलोत

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश में 40% महिलाओं को टिकट देने की घोषणा स्वागतयोग्य है. कांग्रेस पार्टी ने देश को महिला राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिए लेकिन भाजपा आजतक किसी महिला को पार्टी का अध्यक्ष तक नहीं बना पाई है. 

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण कांग्रेस पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी संसद में महिलाओं को 33% आरक्षण के लिए प्रयासरत रही हैं. भाजपा की महिला विरोधी सोच के कारण आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन कांग्रेस महिलाओं का सशक्तिकरण कर भाजपा के इस कुशासन को समाप्त करेगी.

10:44 PM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ सीएम ने दिए निर्देश

Posted by :- Surendra Verma

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण वहां फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी का प्रबंध करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क कर समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
10:43 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंडः फंसे पर्यटकों के लिए गुजरात ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Surendra Verma

केदारनाथ की यात्रा पर गए गुजरात के सैकड़ों पर्यटक भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में फंस गए हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा रेड अलर्ट जारी करने के बाद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जिसकी वजह से चारधाम यात्रा रद्द कर दी गई है.

गुजरात सरकार की ओर से आपातकालीन संचालन केंद्र के हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की गई है ताकि वहां फंसे गुजरात के तीर्थयात्रियों से संपर्क किया जा सके. अन्य जानकारी हासिल की जा सके. इस हेल्पलाइन नंबर 079 23251900 पर उत्तराखंड में फंसे गुजरात के तीर्थयात्रियों के रिश्तेदारों और प्रियजनों की जानकारी ले और दे सकते हैं.

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्ट यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका 

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस को वेस्ट यूपी में बड़ा झटका लगा है. क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने भी पार्टी छोड़ दी है. पूर्व विधायक पंकज मालिक हरेंद्र मलिक के पुत्र हैं. खबर है कि पिता-पुत्र दोनों समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजाः CM धामी

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 34 की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग लापता हैं. मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. और घर गंवाने वालों को 1.9 लाख रुपये दिए जाएंगे.

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ की 15 टीम तैनात की गई है. तो वहीं ऊधमसिंह नगर में अब तक 300 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

एनडीआरएफ की कितनी टीमें कहां तैनात
ऊधमसिंह नगर- 6 टीम
उत्तरकाशी- 2 टीम
चमोली- 2 टीम
देहरादून- 1 टीम
हरिद्वार- 1 टीम
पिथौरागढ़-  1 टीम
नैनीताल-1 फूल टीम और 1 सब टीम
अल्मोड़ा में 1 सब टीम

7:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP: सपा ने घोषित की राज्य कार्यकारिणी

Posted by :- Surendra Verma

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद आज 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित डॉ. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय तथा जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव तथा श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है.

Advertisement
6:31 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय खिलाड़ी करें पाक के साथ मैच का बहिष्कारः केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Surendra Verma

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना गलत है. भारत और पाकिस्तान (आगामी T-20 वर्ल्ड कप) के मैच को रोकना चाहिए. हमारे खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए. इस बारे में मैं अमित शाह के बेटे जय शाह जो BCCI के सेक्रेट्री है उनसे बात करूंगा.' 

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसाः जानकारी देने वालों को इनाम

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में एसआईटी ने संदिग्ध लोगों की फोटो जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की है. एसआईटी की ओर से कहा गया है कि सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

नीरा राडिया को समन

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली पुलिस EOW ने नीरा राडिया को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. EOW के पास धोखाधड़ी का एक केस है और उसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दी मुबारकबाद

Posted by :- Surendra Verma

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को लखनऊ के ईदगाह जाकर मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. धर्मगुरु मौलाना खालिद रसीद फिरंगी महली ने अखिलेश का स्वागत किया. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि ईद-ए-मिलाद को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन इबादत का है.

4:56 PM (3 वर्ष पहले)

नैनीताल में सबसे ज्यादा मौतेंः DGP

Posted by :- Surendra Verma

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. लगातार बारिश से अब तक 24 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा हताहत नैनीताल जिले में हुई.

Advertisement
4:42 PM (3 वर्ष पहले)

राज्य में अब तक 17 की मौत

Posted by :- Surendra Verma

भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 में से 13 नैनीताल तो 4 लोगों की अल्मोड़ा में मौत हुई.

4:41 PM (3 वर्ष पहले)

हेलिकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू

Posted by :- Surendra Verma

नैनीताल के रामनगर में आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद से सुंदरखाल गांव में फंसे दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. ग्रामीण पिछले 48 घंटों से नदी के बीचों बीच फंसे हुए थे. सभी गांव वालों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

रिजॉर्ट से फंसे 200 लोगों का रेस्क्यू

Posted by :- Surendra Verma

अल्मोड़ा पुलिस ने बताया कि नैनीताल के रामनगर स्थित लेमन ट्री रिजॉर्ट से 200 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया है. एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. लेमन ट्री रिजॉर्ट  नैनीताल-अल्मोड़ा सीमा पर नैनीताल की ओर स्थित है. (इनपुट- लीला सिंह)

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रिसॉर्ट में फंसे 200 सैलानी, अबतक 25 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के रामनगर-रानीखेत रूट पर मौजूद लेमन ट्री रिसॉर्ट पर करीब 200 लोग फंस गए थे, जिनको अब बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अबतक भारी बारिश की वजह से 24-25 लोग मारे जा चुके हैं. सबसे ज्यादा मौत नैनीताल जिले में हुई है.

 
2:41 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand News: सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताए उत्तराखंड के ताजा हालात

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर घर, पुल टूटे हैं. अबतक राज्य में 16 लोगों की मौत हुई है. बचाव कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर्स को तैनात किया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की.

राज्य में उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते नानक सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

Advertisement
2:14 PM (3 वर्ष पहले)

नजफगढ़ में रिश्तेदार ने मां-बेटी को मारी गोली, महिला की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के नजफगढ़ में महिला और बेटी पर हमला हुआ है. इसमें महिला की मौत हो गई है वहीं बेटी घायल है. जानकारी के मुताबिक, रिश्तेदार से 2 लाख के लेनदेन का झगड़ा था. रिश्तेदार ने ही इनको गोली मारी. (रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा)

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: क्या प्रियंका गांधी यूपी में चुनाव लड़ेंगी?

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी से चुनाव लड़ने पर भी सवाल किया गया. उसपर वह बोलीं कि अभी इसपर निर्णय नहीं लिया है, आगे सोचेंगे. वहीं क्या यूपी मे कांग्रेस सीएम फेस के साथ उतरेगी? उसपर प्रियंका ने कहा कि इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: प्रियंका बोलीं - मेरा बस चलता तो 50 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दे देती

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि हमने आवेदन पत्र मांगे हुए है और अगले महीने की 15 तारीख तक टिकट के लिए आवेदन किया जा सकता है. प्रियंका ने कहा कि टिकट महिलाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा प्रियंका ने आगे कहा कि उनका बस चलता तो वह 40 की जगह 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देतीं. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: प्रियंका ने पुलिस कर्मी महिलाओं का किया जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका ने कहा कि जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया, तो दो महिला पुलिसकर्मी मुझे सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस लेकर गई थीं. यह फैसला उनके लिए भी है. कांग्रेस महासिचव प्रियंका ने आगे कहा कि देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है और महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: प्रियंका बोलीं - खुलेआम पब्लिक को कुचला जा रहा

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका ने आगे कहा कि कोई आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता, आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)

Advertisement
1:37 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि यूपी में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. प्रियंका ने कहा कि मुझे इलाहाबाद युनिवर्सिटी की छात्राओं ने बताया की नियम पुरुषों के लिए हैं. वह बोलीं कि यह फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए यह निर्णय है जिसको जलाया गया मारा गया. यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला.

लखीमपुर में एक लड़की मिली उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती उसके लिए है ये निर्णय. यह निर्णय सोनभद्र में इस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है जिसने अपने लोगो के लिए आवाज उठाई. यह यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी के आगे बढ़ाना चाहती है. अपना भविष्य बनना चहती है या बदलाव चाहती है.
 

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi LIVE: प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इसी थीम 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूं' रखी गई है.

12:53 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi in Lucknow: कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी प्रियंका

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगी. प्रियंका महिलाओं पर फोकस कर अपनी पार्टी का पक्ष रख सकती हैं. अच्छी संख्या में महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं हैं. 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी प्रियंका गांधी.

12:32 PM (3 वर्ष पहले)

सड़कों पर सैलाब, Landslide में फंसे यात्री, देखें Uttarakhand में मौसम का कहर

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:30 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab assembly polls: अकाली दल ने चार और उम्मीदवारों का ऐलान किया

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल ने चार और उम्मीदवारों का ऐलान किया. पार्टी अबतक 74 उम्मीदवारों के नाम बता चुकी है.

Advertisement
12:11 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में बारिश से बिगड़े हालात, अबतक 16 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. अबतक राज्य में 16 लोगों की जान चली गई है. इसमें 5 मौत कल और 11 मौत आज हुई हैं. यह जानकारी उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने दी. (इनपुट - दिलीप सिंह राठौर)
 

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

Amit Shah Meets PM Modi: पीएम मोदी से मिले शाह, कश्मीर के हालात पर हुई चर्चा

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बीच मीटिंग खत्म हो गई है. अब अमित शाह वहां से चले गए हैं. इस मीटिंग में कश्मीर पर चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शाह बिना सुरक्षा काफिले के पीएम से मिलने पहुंचे थे. इस मीटिंग के बाद शाह ने विनोद सोनकर (कौशांबी से सांसद) और बीजेपी सचिव के संसदीय क्षेत्र के लिए  “5 मोदी वैन” को हरी झंडी दिखाई. इस मोदी वैन में स्वास्थ्य सम्बन्धी 33 टेस्ट हो सकते हैं और साथ टेली मेडिसिन की सुविधा भी होगी.

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

Kerala rain: केरल में खोले गए इडुक्की बांध के शटर

Posted by :- Vishnu Rawal

केरल में इडुक्की बांध के शटर खोल दिए गए हैं. अब उसका तीसरा शटर खोला गया है. दूसरा और चौथा शटर भी जल्द खोला जाएगा. पेरियार नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. दूसरी तरफ उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आज ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं गड़वाल क्षेत्र में अब मौसम साफ है. गड़वाल में अगले चार दिन भारी बारिश की फिलहाल चेतावनी नहीं है.

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

नए आतंकी संगठन PAFF ने ली पुंछ हमले की जिम्मेदारी, 9 जवान हुए थे शहीद

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर के पुंछ में जो आतंकी हमला हुआ था, उसकी जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन ने ली है. नए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने उस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें भारत के कुल 9 जवान शहीद हो गए थे. (इनपुट - अशरफ वानी)

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृहमंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
10:40 AM (3 वर्ष पहले)

J-K: दो हत्याओं की जांच NIA को सौंपी गई

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर में 5 अक्टूबर को हुए दोनों हत्याकांड की जांच NIA करेगी. इसमें लाल बाजार में हुई केमिस्ट माखन लाल बिन्दरू और भेलपुरी बेचने वाले वीरेंद्र की हत्या शामिल है. बिन्दरू कश्मीर पंडित हैं जबकि पासवान गैर कश्मीरी है. (इनपुट - कमलजीत संधू)

10:33 AM (3 वर्ष पहले)

Milad-un-Nabi: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी मिलाद-उन-नबी की बधाई

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, 'पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें. वहीं पीएम मोदी ने लिखा, 'मिलाद-उन-नबी की बधाई. चारों ओर शांति और समृद्धि हो. दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें. ईद मुबारक!

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

Share Market Today: सेंसेक्स पहली बार 62 हजार के पार

Posted by :- Vishnu Rawal

सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 62,159.29 पर पहुंच गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:12 AM (3 वर्ष पहले)

Dwarka Encounter: दिल्ली के द्वारका में एनकाउंटर

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 मेट्रो स्टेशन के पास रामलीला ग्राउंड के नजदीक एक एनकाउंटर हुआ है. इसमें दो बदमाश घायल हुए. पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी, दोनों को पुलिस ने पकड़ा. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccine: भारत में 18+ आबादी का 30.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत की 18+ आबादी का 74.1% कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.

Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटों में 13,058 नए कोरोना केस, 164 मौतें

Posted by :- Vishnu Rawal

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 13,058 नए कोविड मामले, 19,470 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118 
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मृत्यु: 4,52,454

कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,41

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Rains: पीएम मोदी ने जाना उत्तराखंड का हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद अब कैसी स्थिति है यह जानने के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की. उत्तराखंड और राजधानी दिल्ली में भी बारिश हो रही है. उत्तराखंड में बारिश की वजह से चार धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से अबतक 5 मजदूरों की मौत हो गई है. उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं को सतर्क कर दिया गया है.