News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.उत्तराखंड के कई शहरों में लगातार बारिश, बादल फंटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची हुई है. तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसकी थीम 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' रखी गई थी. हर छोटी-बड़ी खबर पर हमारी नजर रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की बाकी बड़ी खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर कैदियों के बीच आपसी झड़प के चलते एक कैदी घायल हो गया. यह झड़प महज टीवी बंद करने को लेकर शुरू हुई, जिसके चलते एक कैदी ने दूसरे कैदी पर पेन से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया. फिलहाल घायल कैदी का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बीती रात से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. भिकियासन के रापड़ गांव में बीती रात एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे घर में रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश में 40% महिलाओं को टिकट देने की घोषणा स्वागतयोग्य है. कांग्रेस पार्टी ने देश को महिला राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिए लेकिन भाजपा आजतक किसी महिला को पार्टी का अध्यक्ष तक नहीं बना पाई है.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण कांग्रेस पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी संसद में महिलाओं को 33% आरक्षण के लिए प्रयासरत रही हैं. भाजपा की महिला विरोधी सोच के कारण आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन कांग्रेस महिलाओं का सशक्तिकरण कर भाजपा के इस कुशासन को समाप्त करेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण वहां फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी का प्रबंध करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क कर समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं.
केदारनाथ की यात्रा पर गए गुजरात के सैकड़ों पर्यटक भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में फंस गए हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा रेड अलर्ट जारी करने के बाद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जिसकी वजह से चारधाम यात्रा रद्द कर दी गई है.
गुजरात सरकार की ओर से आपातकालीन संचालन केंद्र के हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की गई है ताकि वहां फंसे गुजरात के तीर्थयात्रियों से संपर्क किया जा सके. अन्य जानकारी हासिल की जा सके. इस हेल्पलाइन नंबर 079 23251900 पर उत्तराखंड में फंसे गुजरात के तीर्थयात्रियों के रिश्तेदारों और प्रियजनों की जानकारी ले और दे सकते हैं.
कांग्रेस को वेस्ट यूपी में बड़ा झटका लगा है. क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने भी पार्टी छोड़ दी है. पूर्व विधायक पंकज मालिक हरेंद्र मलिक के पुत्र हैं. खबर है कि पिता-पुत्र दोनों समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 34 की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग लापता हैं. मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. और घर गंवाने वालों को 1.9 लाख रुपये दिए जाएंगे.
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ की 15 टीम तैनात की गई है. तो वहीं ऊधमसिंह नगर में अब तक 300 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
एनडीआरएफ की कितनी टीमें कहां तैनात
ऊधमसिंह नगर- 6 टीम
उत्तरकाशी- 2 टीम
चमोली- 2 टीम
देहरादून- 1 टीम
हरिद्वार- 1 टीम
पिथौरागढ़- 1 टीम
नैनीताल-1 फूल टीम और 1 सब टीम
अल्मोड़ा में 1 सब टीम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद आज 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित डॉ. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय तथा जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव तथा श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना गलत है. भारत और पाकिस्तान (आगामी T-20 वर्ल्ड कप) के मैच को रोकना चाहिए. हमारे खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए. इस बारे में मैं अमित शाह के बेटे जय शाह जो BCCI के सेक्रेट्री है उनसे बात करूंगा.'
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में एसआईटी ने संदिग्ध लोगों की फोटो जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की है. एसआईटी की ओर से कहा गया है कि सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस EOW ने नीरा राडिया को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. EOW के पास धोखाधड़ी का एक केस है और उसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को लखनऊ के ईदगाह जाकर मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. धर्मगुरु मौलाना खालिद रसीद फिरंगी महली ने अखिलेश का स्वागत किया. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि ईद-ए-मिलाद को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन इबादत का है.
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. लगातार बारिश से अब तक 24 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा हताहत नैनीताल जिले में हुई.
भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 में से 13 नैनीताल तो 4 लोगों की अल्मोड़ा में मौत हुई.
नैनीताल के रामनगर में आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद से सुंदरखाल गांव में फंसे दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. ग्रामीण पिछले 48 घंटों से नदी के बीचों बीच फंसे हुए थे. सभी गांव वालों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
अल्मोड़ा पुलिस ने बताया कि नैनीताल के रामनगर स्थित लेमन ट्री रिजॉर्ट से 200 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया है. एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. लेमन ट्री रिजॉर्ट नैनीताल-अल्मोड़ा सीमा पर नैनीताल की ओर स्थित है. (इनपुट- लीला सिंह)
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के रामनगर-रानीखेत रूट पर मौजूद लेमन ट्री रिसॉर्ट पर करीब 200 लोग फंस गए थे, जिनको अब बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अबतक भारी बारिश की वजह से 24-25 लोग मारे जा चुके हैं. सबसे ज्यादा मौत नैनीताल जिले में हुई है.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर घर, पुल टूटे हैं. अबतक राज्य में 16 लोगों की मौत हुई है. बचाव कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर्स को तैनात किया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की.
राज्य में उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते नानक सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
दिल्ली के नजफगढ़ में महिला और बेटी पर हमला हुआ है. इसमें महिला की मौत हो गई है वहीं बेटी घायल है. जानकारी के मुताबिक, रिश्तेदार से 2 लाख के लेनदेन का झगड़ा था. रिश्तेदार ने ही इनको गोली मारी. (रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा)
प्रियंका गांधी से चुनाव लड़ने पर भी सवाल किया गया. उसपर वह बोलीं कि अभी इसपर निर्णय नहीं लिया है, आगे सोचेंगे. वहीं क्या यूपी मे कांग्रेस सीएम फेस के साथ उतरेगी? उसपर प्रियंका ने कहा कि इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)
प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि हमने आवेदन पत्र मांगे हुए है और अगले महीने की 15 तारीख तक टिकट के लिए आवेदन किया जा सकता है. प्रियंका ने कहा कि टिकट महिलाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा प्रियंका ने आगे कहा कि उनका बस चलता तो वह 40 की जगह 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देतीं. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)
प्रियंका ने कहा कि जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया, तो दो महिला पुलिसकर्मी मुझे सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस लेकर गई थीं. यह फैसला उनके लिए भी है. कांग्रेस महासिचव प्रियंका ने आगे कहा कि देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है और महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा.
प्रियंका ने आगे कहा कि कोई आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता, आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)
प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि यूपी में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. प्रियंका ने कहा कि मुझे इलाहाबाद युनिवर्सिटी की छात्राओं ने बताया की नियम पुरुषों के लिए हैं. वह बोलीं कि यह फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए यह निर्णय है जिसको जलाया गया मारा गया. यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला.
लखीमपुर में एक लड़की मिली उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती उसके लिए है ये निर्णय. यह निर्णय सोनभद्र में इस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है जिसने अपने लोगो के लिए आवाज उठाई. यह यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी के आगे बढ़ाना चाहती है. अपना भविष्य बनना चहती है या बदलाव चाहती है.
प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इसी थीम 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूं' रखी गई है.
प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगी. प्रियंका महिलाओं पर फोकस कर अपनी पार्टी का पक्ष रख सकती हैं. अच्छी संख्या में महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं हैं. 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी प्रियंका गांधी.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल ने चार और उम्मीदवारों का ऐलान किया. पार्टी अबतक 74 उम्मीदवारों के नाम बता चुकी है.
उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. अबतक राज्य में 16 लोगों की जान चली गई है. इसमें 5 मौत कल और 11 मौत आज हुई हैं. यह जानकारी उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने दी. (इनपुट - दिलीप सिंह राठौर)
गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बीच मीटिंग खत्म हो गई है. अब अमित शाह वहां से चले गए हैं. इस मीटिंग में कश्मीर पर चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शाह बिना सुरक्षा काफिले के पीएम से मिलने पहुंचे थे. इस मीटिंग के बाद शाह ने विनोद सोनकर (कौशांबी से सांसद) और बीजेपी सचिव के संसदीय क्षेत्र के लिए “5 मोदी वैन” को हरी झंडी दिखाई. इस मोदी वैन में स्वास्थ्य सम्बन्धी 33 टेस्ट हो सकते हैं और साथ टेली मेडिसिन की सुविधा भी होगी.
केरल में इडुक्की बांध के शटर खोल दिए गए हैं. अब उसका तीसरा शटर खोला गया है. दूसरा और चौथा शटर भी जल्द खोला जाएगा. पेरियार नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. दूसरी तरफ उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आज ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं गड़वाल क्षेत्र में अब मौसम साफ है. गड़वाल में अगले चार दिन भारी बारिश की फिलहाल चेतावनी नहीं है.
जम्मू कश्मीर के पुंछ में जो आतंकी हमला हुआ था, उसकी जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन ने ली है. नए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने उस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें भारत के कुल 9 जवान शहीद हो गए थे. (इनपुट - अशरफ वानी)
गृहमंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
जम्मू कश्मीर में 5 अक्टूबर को हुए दोनों हत्याकांड की जांच NIA करेगी. इसमें लाल बाजार में हुई केमिस्ट माखन लाल बिन्दरू और भेलपुरी बेचने वाले वीरेंद्र की हत्या शामिल है. बिन्दरू कश्मीर पंडित हैं जबकि पासवान गैर कश्मीरी है. (इनपुट - कमलजीत संधू)
राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, 'पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. आइए, हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें. वहीं पीएम मोदी ने लिखा, 'मिलाद-उन-नबी की बधाई. चारों ओर शांति और समृद्धि हो. दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें. ईद मुबारक!
सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 62,159.29 पर पहुंच गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 मेट्रो स्टेशन के पास रामलीला ग्राउंड के नजदीक एक एनकाउंटर हुआ है. इसमें दो बदमाश घायल हुए. पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी, दोनों को पुलिस ने पकड़ा. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
भारत की 18+ आबादी का 74.1% कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 13,058 नए कोविड मामले, 19,470 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मृत्यु: 4,52,454
कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,41
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद अब कैसी स्थिति है यह जानने के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की. उत्तराखंड और राजधानी दिल्ली में भी बारिश हो रही है. उत्तराखंड में बारिश की वजह से चार धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से अबतक 5 मजदूरों की मौत हो गई है. उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं को सतर्क कर दिया गया है.