Advertisement

कोलकाता के बाद अब मालदा में धमाका, कांग्रेस नेता की मौके पर मौत

कोलकाता में शनिवार को हुए बम धमाके के बाद अब मालदा में एक कांग्रेस नेता की बम मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हमलावरों ने देसी बम के अलावा गोलियां भी चलाई थी.

मालदा में कांग्रेस नेता की हत्या मालदा में कांग्रेस नेता की हत्या
aajtak.in
  • मालदा,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को धमाके के बाद अब मालदा में देसी बम के हमले में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार सुबह गोलियां चलने और देशी बम फेंके जाने से एक स्थानीय कांग्रेस नेता की जान चली गई.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में हुई थी. वो मानिकचक के गोपालपुर इलाके के प्रभावशाली नेता माने जाते थे. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या कर दी. हालांकि राज्य की सत्ताधआरी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

Advertisement

घटना सुबह करीब 9 बजे धर्मपुर स्टैंड बाजार में हुई. सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया कि चेहरे ढके हुए चार-पांच लोगों ने गोलियां चलाईं और उन्हें निशाना बनाकर दो देसी बम फेंके. उन्होंने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया. वहीं पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

शनिवार को कोलकाता में हुआ था धमाका

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर एक बैग में धमाका होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस धमाके में एक शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस धमाके का एक चश्मदीद भी सामने आया था जिसने कई दावे किए थे.

Advertisement

घटना के बाद वहीं पास में खड़े उस शख्स ने कहा था कि वो थोड़ी दूरी पर चाय की दुकान पर खड़े थे और इसी दौरान तेज धमाका हुआ. वो दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि एक आदमी पड़ा हुआ है और उसका हाथ उड़ चुका है. शख्स ने बताया, 'जो व्यक्ति घायल हुआ हो वो रोड पर पड़े उस बैग से कुछ निकालने आया था और उसमें बम था जिसमें धमाका हो गया.'

 

इनपुट - मिल्टन पॉल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement