Advertisement

पश्चिम बंगालः टीएमसी की शिकायत लेकर EC पहुंची BJP, लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला करने का लगाया आरोप

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को हमले के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग के समक्ष टीएमसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लॉकेट चटर्जी की कार पर डंडों और ईंटों से हमला किया था. बीजेपी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हुए कथित हमले को लेकर पार्टी चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है. बीजेपी ने चुनाव आयोग में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया गया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने लॉकेट चटर्जी की कार पर डंडों और ईंटों से हमला किया. 

आरोपों के मुताबिक, 6 अप्रैल की शाम को लॉकेट चटर्जी हुगली के बंसबेरिया स्थित कालीमाता मंदिर में दर्शन करने गई थीं, तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला कर दिया था.

Advertisement

इस शिकायत में बीजेपी ने कई पुलिस अधिकारियों का नाम लिया और उन पर पश्चिम बंगाल में टीएमसी का पक्ष लेने के लिए काम करने का आरोप लगाया. शिकायत में पूर्वी मेदिनीपुर, भूपतिनगर, खेजूरी, मायना और तलपतिघाट पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों पर बीजेपी के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने और पश्चिम बंगाल में केवल सत्तारूढ़ पार्टी यानी टीएमसी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है.

इससे पहले शनिवार को बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया था कि बंसबेरिया नगर पालिका की वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी के इशारे पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें कुछ लोग एक कार पर हमला करते नजर आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी का झंडा लगा था. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए लॉकेट चटर्जी ने बताया था कि हम लोग अपना प्रचार कर रहे थे. मैं करीब साढ़े नौ बजे काली पूजा से जुड़े समारोह में भाग लेने गई थी. वहां बहुत सारी महिलाएं थीं, जो हम लोगों के साथ पूजा कर रहीं थीं. पूजा के बाद में अपनी कार में बैठकर अगले कार्यक्रम के लिए जाने लगी, तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ लेकर काले झंडे लेकर विरोध कर रहे थे. भीड़ ने मेरी गाड़ी घेर ली और मेरी कार पर लगे झंडे को तोड़ दिया. ये लोग मेरी कार में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मैं अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से वहां से निकल सकी.

मुझे बाद में पता चला कि टीएमसी के कई नेताओं के नेतृत्व में मुझ पर हमला किया गया है. मैं टीएमसी के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हूं, इसलिए ये लोग मुझे मारने और हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता हमारे साथ है. 

वहीं, भाजपा नेताओं के आरोप के बाद टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना में अपनी भूमिका होने से इनकार किया है और दावा किया है कि आम लोग निर्वाचन क्षेत्र से उनकी कथित अनुपस्थिति का विरोध कर रहे थे. टीएमसी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement