Advertisement

गुजरात के पांच सांसदों का टिकट कटा, दो केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की 195 नामों की लिस्ट में गुजरात के 15 नाम शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे लेकिन पहली लिस्ट में पांच सांसदों के टिकट काटे गए हैं. देखें उनकी जगह किसे उम्मीदवार बनाया गया है.

मंसुख मांडविया, परषोत्तम रुपाला मंसुख मांडविया, परषोत्तम रुपाला
ब्रिजेश दोशी
  • गांधीनगर,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. गुजरात की 26 में 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. पहली लिस्ट में गुजरात के पांच सांसदों का टिकट काटा गया है. राज्यसभा के रास्ते केंद्र में मंत्री बने दो सांसदों को भी लोकसभा चुनाव लड़ना होगा.

1. रमेश धडूक की जगह मनसुख मांडविया

Advertisement

पोरबंदर से सांसद रमेश धडूक का टिकट काटा गया है. इस सीट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को चुनावी मैदान में उतारा गया है. धडूक का टिकट कटने के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं है लेकिन मांडविया को जातीय समीकरण को देखते हुए मैदान में उतारा गया है.

मांडविया लेऊवा पाटीदार समाज से आते हैं और गुजरात में अमरेली और पोरबंदर सीट पर बीजेपी लेऊवा पाटीदार चेहरे को टिकट देती है. अमरेली से ज्यादा पोरबंदर भाजपा की मजबूत सीटों में एक है, इसीलिए मांडवीया को यहां से टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल

2. मोहन कुंड़ारिया की जगह मोहन कुंड़ारिया की जगह

राजकोट से मोहन कुंड़ारिया की जगह केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला को टिकट दिया गया है. कुंड़ारिया दो टर्म से सांसद थे अब उनकी उम्र और स्थानीय समीकरण के चलते उनको बदला गया है. केंद्रीय मंत्री रुपाला के लिए इस सीट को खाली किया गया है. कुंड़ारिया की जगह पाटीदारों के प्रभुत्व वाली सीट पर रुपाला को उतारा गया है. उन्होंने आखिरी चुनाव 20 साल पहले लड़ा था और अब फिर एक बार चुनावी मैदान में दिखेंगे.

Advertisement

3. किरीट सोलंकी की जगह दिनेश मकवाना

अहमदाबाद पश्चिम से डॉक्टर किरीट सोलंकी तीन बार सांसद रहे लेकिन आगामी चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. अब इस सीट पर अहमदाबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर दिनेश मकवाना को उतारा गया है. यह रिजर्व सीट है, जो अब बीजेपी का गढ बन चुकी है.

4. परबत पटेल की जगह रेखा चौधरी

बनासकांठा से सांसद परबत पटेल को हटाकर उनको जगह युवा महिला को टिकट दिया गया है. परबतभाई की टिकट कटने की मुख्य वजह उनकी उम्र को माना जा रहा है. ज्यादा उम्र और स्थानीय समीकरण के चलते चौधरी समाज से ही युवा महिला डॉक्टर रेखा चौधरी को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गांधीनगर से अमित शाह, नवसारी से सीआर पाटिल, BJP की पहली लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट

5. रतनसिंह राठौड़ की जगह राजपालसिंह जाधव

पंचमहल से सांसद रतनसिंह राठौड़ का टिकट कटा है. राठौड़ पहले निर्दलीय विधायक थे लेकिन वह 2019 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. अब उनका टिकट काट कर स्थानीय कार्यकर्ता राजेंद्रसिंह जादव को टिकट दिया गया है. वह युवा मोर्चा मे काम कर चुके हैं. पंचमहाल जिला पंचायत के प्रमुख रह चुके हैं. ओबीसी समीकरण को ध्यान मे रखते हुए उन्हें टिकट दिया गया है.

Advertisement

बीजेपी की गुजरात लिस्ट में ये बड़े चेहरे

बीजेपी की पहली लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. जामनगर से पूनमबेन माडम लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. वह गुजरात की ताकतवर महिला नेताओ में अभी सबसे बड़ा चेहरा हैं. कच्छ से सांसद विनोद चावड़ा लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. वह अभी प्रदेश भाजपा संगठन में महामंत्री भी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील लगातार चौथी बार नवसारी से चुनाव लड़ेंगे, जिन्होंने पिछले चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement