Advertisement

दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस किसे देगी टिकट? स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कल होगा फैसला

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी मंथन कर रही है. गठबंधन में कांग्रेस के खाते में तीन सीटें आई हैं, जहां उम्मीदवारों को लेकर पार्टी की स्क्रीनिंग की मीटिंग बुलाई गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

लोकसभा चुनाव में दिल्ली को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने पांच और आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है. 

कांग्रेस और आप का दिल्ली में गठबंधन है लेकिन उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की मंथन चल रही है. तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के कई नेता अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान भी अभी तक फैसला नहीं कर पाया है कि किस सीट से किस उम्मीदवार को उतारा जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दिल्ली के 4 सांसदों के टिकट काटे, इन नए चेहरों पर किया भरोसा, जानें- क्या है वजह

स्क्रीनिंग कमेटी में होगा फैसला

सोमवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में दिल्ली की तीनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने की चर्चा होगी. साथ ही नाम का फाइनलाइज भी किया जाएगा. 

कांग्रेस के खाते में कौन सी तीन सीटें हैं?

उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट गठबंधन में कांग्रेस के खाते में आई है. इन तीन सीटों पर ही कांग्रेस के अलग-अलग नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

किसी सीट पर कौन-कौन हैं दावेदार?

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ना चाहते हैं. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी अपनी किस्मत इसी सीट से आजमाना चाह रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'क्लिनिक मेरा इंतजार कर रहा...' BJP से टिकट कटने के बाद हर्षवर्धन ने छोड़ी सियासत

चांदनी चौक सीट पर पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके साथ ही इस सीट पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष अलका लांबा भी दावेदारी कर रही हैं. इस सीट पर वैश्य समाज के लोग भी अपनी जीत दर्ज करते रहे हैं. 2014 से इस सीट पर डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद रहे लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर बनिया समाज और व्यापारी वर्ग के नेता प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है.

बात अगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की करें तो इस सीट पर कांग्रेस के कई नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद मौजूदा कांग्रेस लीडर उदित राज टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पूर्व सांसद कृष्णातीर्थ, राजेश लिलोठिया और शीला सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान भी दावेदारी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement