Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी ने कहा कि चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी. कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि आम चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. राज्य में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. वर्तमान आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को विधानसभा में 175 में से 151 सीटें मिली थी जबकि टीडीपी को 23 सीटों मिली थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
अरुणाचल में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे
चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.पढ़ें पूरी खबर
सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी
चुनाव आयोग ने सिक्किम में विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यहां एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है. 32 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
ओडिशा में असेंबली इलेक्शन के लिए मतदान
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने जा रहा है. ओडिशा में 4 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 43 दिन में 7 चरणों में वोटिंग होनी है.
पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग
पहला चरण | सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
19 अप्रैल | 102 | अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1). |
दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग?
दूसरा चरण | सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
26 अप्रैल | 89 | असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1). |
थर्ड फेज में यहां होगी वोटिंग
तीसरा चरण | सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
7 मई | 94 | असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली और दमन दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1). |
चौथे चरण में कहां होंगे मतदान?
चौथा चरण | सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
13 मई | 96 | आंध्र प्रदेश (25), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4), तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1). |
पांचवें चरण में यहां होंगे इलेक्शन
पांचवां चरण |
सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
20 मई | 49 | बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1). |
छठे चरण में यहां होंगे चुनाव
छठा चरण |
सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
25 मई | 57 | बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8), दिल्ली (7). |
सातवें चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?
सातवां चरण |
सीटें | कहां-कहां वोटिंग |
1 जून | 57 | बिहार (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1). |
इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, भाजपा-एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं. दस साल पहले, हमारे सत्ता संभालने से पहले भारत के लोग INDI गठबंधन के दयनीय शासन के कारण ठगा हुआ और निराश महसूस कर रहे थे. कोई भी क्षेत्र घोटालों और नीतिगत पंगुता से अछूता नहीं रहा. विश्व ने भारत का साथ छोड़ दिया था. वहां से, यह एक शानदार बदलाव रहा है.
चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 की घोषणा का स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है. मैं समग्र राष्ट्र की जनता से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूती देने का आह्वान करता हूं. साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी.
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि चुनाव का ऐलान हो गया है, इसके परिणाम भी आएंगे. अब सभी जनता की अदालत में जाएंगे. बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती. मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिलते. ये आस्था का विषय है. दुनिया आगे जा रही है, लेकिन 500 साल पुराने मुद्दों को लेकर घूम रहे हैं.
- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.
Lok Sabha Election Dates 2024 Live: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.
Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है. पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा. चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी. कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे. इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है. इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं. साथ ही कहा कि हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे. खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी.
Lok Sabha Election 2024 Date: सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी. राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.
2024 Lok Sabha Election Date LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.
Lok Sabha Election 2024 Date Live News: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा. हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे. 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं. ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है.
Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दो चुनाव आयुक्तों के साथ थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि वह विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं.बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में एक लंबा भाषण होगा, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त बताएंगे कि कितने वोटर्स हैं, कितने बूथों पर वोटिंग होगी, क्या इंतजाम होंगे.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब 1 घंटे से भी कम समय रह गया है. माना जा रहा है पिछली बार तक 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतादाताओं को घर से वोट करने की सुविधा थी, जिसे 85 वर्ष कर दिया है. इसके साथ ही मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है. जो बड़े राज्य हैं या जिन राज्यों में नक्सलवाद की समस्या है उनमें तीन से चार चरणों में मतदान हो सकता है. जबकि छोटे राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होने का अनुमान है. वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का भी चुनाव होता है तो सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसमें निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को लिस्ट सौंप दी है कि उन्हें कितने सुरक्षाकर्मी चाहिए. इस वक्त निर्वाचन आयोग की बैठक चल रही है. सीईसी और चुनाव आयुक्त फाइनल मसौदे पर आखिरी निर्णय लेंगे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस होगी. बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद वोटिंग का चरण शुरू होगा. मई के आखिर तक मतगणना हो जाएगी. इसके बाद नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. (इनपुट- संजय शर्मा)
YSRCP ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.
चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे.
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया. नागरकुर्नूल की रैली में उन्होंने कहा कि पूरे तेलंगाना में भाजपा के विकास एजेंडे को अपार समर्थन मिल रहा है.
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने जा रही हैं. वह आज दोपहर लगभग 1.15 बजे बीजेपी में शामिल होंगी. वह इससे पहले कई बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं.
इलेक्शन की डेट्स के ऐलान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. मणिपुर में शुरू हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लगभग 63 दिनों में कांग्रेस पार्टी ने किसान न्याय, युवा न्याय के लिए 15 गारंटी की घोषणा की है और महिला न्याय और प्रत्येक न्याय के पांच पॉइंट हैं. आज हम 'श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय' के लिए पांच और गारंटी की घोषणा कर रहे हैं.
देश में अब से चंद घंटों बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज थे.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बता दें कि अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस बार देश के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. हर कोई भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध है.
लोकसभा के पिछले यानी साल 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार गठबंधनों का गणित भी बहुत अलग नजर आ रहा है. कई पार्टियां जो पिछले चुनाव में विपक्षी खेमे में थीं, वह अब एनडीए के पाले में हैं. यूपी में जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी, बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टियां 2019 में विपक्षी खेमे में थीं. टीडीपी भी तब अलग ताल ठोक रही थी. इस बार ये सभी एनडीए की छतरी तले चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. कुछ दल ऐसे भी हैं, जो एनडीए छोड़ गए थे और बाद में इन दलों के नाम-निशान के साथ एक धड़ा गठबंधन में लौट आया. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) इसी कैटेगरी में आती हैं. उद्धव ठाकरे और शरद पवार विपक्षी INDIA ब्लॉक में हैं लेकिन उनकी पार्टियों के नाम और निशान के साथ शिंदे और अजित पवार एनडीए के खेमे में हैं.
पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 64 सीटें एनडीए ने जीती थीं. बीजेपी को 62, अपना दल एस को दो सीटों पर जीत मिली थी. विपक्षी बीएसपी 10, एसपी पांच और कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही थी.
मुख्य तौर पर इस चुनाव से पहले तीन राजनीतिक गुट दिख रहे हैं. एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में शामिल पार्टियां हैं, तो दूसरा समूह INDIA ब्लॉक में शामिल पार्टियों का है, जिसमें कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल शामिल हैं. तीसरे समूह में उन दलों को रखा जा सकता है, जो इन दोनों में से किसी भी गठबंधन में नहीं हैं और अपनी अलग क्षेत्रीय ताकत रखते हैं.
लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है. देश को आज दोपहर तीन बजे आम चुनाव का कार्यक्रम मिल जाएगा.