Advertisement

Lok Sabha Election Date 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे

संजय शर्मा | नई दिल्ली | 16 मार्च 2024, 6:18 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई, जबकि सातवां चरण 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इसके साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. इसमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी ने कहा कि चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी. कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे.

5:21 PM (11 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव के साथ इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा इलेक्शन

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि आम चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. राज्य में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. वर्तमान आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को विधानसभा में 175 में से 151 सीटें मिली थी जबकि टीडीपी को 23 सीटों मिली थी. यहां पढ़ें पूरी खबर

अरुणाचल में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे

चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.पढ़ें पूरी खबर

सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी 

चुनाव आयोग ने सिक्किम में विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यहां एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है. 32 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री हैं.  यहां पढ़ें पूरी खबर

ओडिशा में असेंबली इलेक्शन के लिए मतदान 

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने जा रहा है. ओडिशा में 4 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पढ़ें पूरी खबर

5:13 PM (11 महीने पहले)

43 दिन में 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को मतगणना, देखें पूरी लिस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 43 दिन में 7 चरणों में वोटिंग होनी है.

पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग

पहला चरण    सीटें     कहां-कहां वोटिंग    
19 अप्रैल      102    अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1).

 

दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग?

दूसरा चरण सीटें     कहां-कहां वोटिंग
26 अप्रैल 89 असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1).

 

थर्ड फेज में यहां होगी वोटिंग

तीसरा चरण  सीटें कहां-कहां वोटिंग    
7 मई  94  असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली और दमन दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1).

 

चौथे चरण में कहां होंगे मतदान?

चौथा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग    
13 मई 96 आंध्र प्रदेश (25), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4), तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1).
 

 

पांचवें चरण में यहां होंगे इलेक्शन

पांचवां चरण
 
सीटें     कहां-कहां वोटिंग    
20 मई 49 बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1).
 

 

छठे चरण में यहां होंगे चुनाव

छठा चरण
 
सीटें     कहां-कहां वोटिंग    
25 मई 57 बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8), दिल्ली (7).
 

सातवें चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?

सातवां चरण
 
सीटें     कहां-कहां वोटिंग    
1 जून 57 बिहार (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1).
 

 

4:37 PM (11 महीने पहले)

PM मोदी बोले- भाजपा-एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार 

Posted by :- Hemant Pathak

इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, भाजपा-एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं. दस साल पहले, हमारे सत्ता संभालने से पहले भारत के लोग INDI गठबंधन के दयनीय शासन के कारण ठगा हुआ और निराश महसूस कर रहे थे. कोई भी क्षेत्र घोटालों और नीतिगत पंगुता से अछूता नहीं रहा. विश्व ने भारत का साथ छोड़ दिया था. वहां से, यह एक शानदार बदलाव रहा है.

 


 

4:34 PM (11 महीने पहले)

'रिकॉर्ड वोटिंग कर लोकतंत्र की नींव मजबूत करने की अपील', बोले जेपी नड्डा

Posted by :- Hemant Pathak

चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 की घोषणा का स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है. मैं समग्र राष्ट्र की जनता से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूती देने का आह्वान करता हूं. साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी.
 

Advertisement
4:19 PM (11 महीने पहले)

'काठ की हांड बार-बार नहीं चढ़ती', चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले सपा सांसद एसटी हसन 

Posted by :- Hemant Pathak

सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि चुनाव का ऐलान हो गया है, इसके परिणाम भी आएंगे. अब सभी जनता की अदालत में जाएंगे. बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती. मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिलते. ये आस्था का विषय है. दुनिया आगे जा रही है, लेकिन 500 साल पुराने मुद्दों को लेकर घूम रहे हैं. 
 

4:15 PM (11 महीने पहले)

कब-कब होगा मतदान, कितनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

Posted by :- Hemant Pathak

- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.


 

 

3:56 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election Dates 2024 Live: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को मतगणना

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election Dates 2024 Live: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.

 

3:40 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: कैसा होगा इस बार का चुनाव? CEC ने बताया

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है. पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा. चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी. कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे. इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है. इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं. साथ ही कहा कि हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे. खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी. 

 

 

3:31 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Date: 'चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं',  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राजीव कुमार

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election 2024 Date: सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी. राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.


 

Advertisement
3:25 PM (11 महीने पहले)

2024 Lok Sabha Election Date LIVE: दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

Posted by :- Hemant Pathak

2024 Lok Sabha Election Date LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.
 

3:20 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Date Live News: 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगाः CEC

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election 2024 Date Live News: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा. हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे. 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं. ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है.

3:11 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
 

2:59 PM (11 महीने पहले)

2024 Lok Sabha Election Date LIVE: विज्ञान भवन पहुंचे CEC और दोनों चुनाव आयुक्त, थोड़ी देर में होगा तारीखों का ऐलान

Posted by :- Hemant Pathak

Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दो चुनाव आयुक्तों के साथ थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि वह विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं.बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में एक लंबा भाषण होगा, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त बताएंगे कि कितने वोटर्स हैं, कितने बूथों पर वोटिंग होगी, क्या इंतजाम होंगे.

 

2:19 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Date Live News: CEC की दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक, थोड़ी देर बाद शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब 1 घंटे से भी कम समय रह गया है. माना जा रहा है पिछली बार तक 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतादाताओं को घर से वोट करने की सुविधा थी, जिसे 85 वर्ष कर दिया है. इसके साथ ही मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है. जो बड़े राज्य हैं या जिन राज्यों में नक्सलवाद की समस्या है उनमें तीन से चार चरणों में मतदान हो सकता है. जबकि छोटे राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होने का अनुमान है. वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का भी चुनाव होता है तो सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसमें निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को लिस्ट सौंप दी है कि उन्हें कितने सुरक्षाकर्मी चाहिए. इस वक्त निर्वाचन आयोग की बैठक चल रही है. सीईसी और चुनाव आयुक्त फाइनल मसौदे पर आखिरी निर्णय लेंगे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस होगी. बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद वोटिंग का चरण शुरू होगा. मई के आखिर तक मतगणना हो जाएगी. इसके बाद नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. (इनपुट- संजय शर्मा)

Advertisement
1:50 PM (11 महीने पहले)

आंध्र प्रदेशः YSRCP ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 कैंडिडेट्स का ऐलान किया, देखें लिस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

YSRCP ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

 

 

1:30 PM (11 महीने पहले)

'बीजेपी में शामिल होना मेरा सौभाग्य', बोलीं अनुराधा पौडवाल

Posted by :- Hemant Pathak

मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.
 

 

 

1:25 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election Dates 2024 Live: CEC थोड़ी देर बाद करेंगे चुनाव की तारीखों का ऐलान

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे.

 

 

1:09 PM (11 महीने पहले)

PM मोदी ने तेलंगाना में रैली की, कहा-भाजपा के विकास एजेंडे को अपार समर्थन मिल रहा

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया. नागरकुर्नूल की रैली में उन्होंने कहा कि पूरे तेलंगाना में भाजपा के विकास एजेंडे को अपार समर्थन मिल रहा है.
 

 

 

1:05 PM (11 महीने पहले)

अनुराधा पौडवाल आज BJP में होंगी शामिल

Posted by :- Hemant Pathak

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने जा रही हैं. वह आज दोपहर लगभग 1.15 बजे बीजेपी में शामिल होंगी.  वह इससे पहले कई बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं. 

यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
12:59 PM (11 महीने पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- आज होने वाली घोषणा काफी स्पेशल

Posted by :- Hemant Pathak

इलेक्शन की डेट्स के ऐलान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. मणिपुर में शुरू हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लगभग 63 दिनों में कांग्रेस पार्टी ने किसान न्याय, युवा न्याय के लिए 15 गारंटी की घोषणा की है और महिला न्याय और प्रत्येक न्याय के पांच पॉइंट हैं. आज हम 'श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय' के लिए पांच और गारंटी की घोषणा कर रहे हैं.
 

12:55 PM (11 महीने पहले)

MP में बीजेपी को झटका, सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी छोड़ी

Posted by :- Hemant Pathak

देश में अब से चंद घंटों बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज थे.

यहां पढ़ें पूरी खबर...

12:54 PM (11 महीने पहले)

इनेलो ने कुरुक्षेत्र सीट से अभय सिंह चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बता दें कि अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे.

12:34 PM (11 महीने पहले)

EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले क्या बोले  RJD नेता मृत्युंजय तिवारी?

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस बार देश के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. हर कोई भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध है. 
 

12:33 PM (11 महीने पहले)

पिछले चुनाव से कितना अलग है 2024 का चुनाव

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा के पिछले यानी साल 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार गठबंधनों का गणित भी बहुत अलग नजर आ रहा है. कई पार्टियां जो पिछले चुनाव में विपक्षी खेमे में थीं, वह अब एनडीए के पाले में हैं. यूपी में जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी, बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टियां 2019 में विपक्षी खेमे में थीं. टीडीपी भी तब अलग ताल ठोक रही थी. इस बार ये सभी एनडीए की छतरी तले चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. कुछ दल ऐसे भी हैं, जो एनडीए छोड़ गए थे और बाद में इन दलों के नाम-निशान के साथ एक धड़ा गठबंधन में लौट आया. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) इसी कैटेगरी में आती हैं. उद्धव ठाकरे और शरद पवार विपक्षी INDIA ब्लॉक में हैं लेकिन उनकी पार्टियों के नाम और निशान के साथ शिंदे और अजित पवार एनडीए के खेमे में हैं.


 

Advertisement
12:33 PM (11 महीने पहले)

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर होगा दंगल

Posted by :- Hemant Pathak

पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 64 सीटें एनडीए ने जीती थीं. बीजेपी को 62, अपना दल एस को दो सीटों पर जीत मिली थी. विपक्षी बीएसपी 10, एसपी पांच और कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही थी. 
 

12:33 PM (11 महीने पहले)

NDA और INDIA ब्लॉक के बीच होगी टक्कर

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्य तौर पर इस चुनाव से पहले तीन राजनीतिक गुट दिख रहे हैं. एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में शामिल पार्टियां हैं, तो दूसरा समूह INDIA ब्लॉक में शामिल पार्टियों का है, जिसमें कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल शामिल हैं. तीसरे समूह में उन दलों को रखा जा सकता है, जो इन दोनों में से किसी भी गठबंधन में नहीं हैं और अपनी अलग क्षेत्रीय ताकत रखते हैं.
 

12:33 PM (11 महीने पहले)

तारीखों के ऐलान से पहले क्या बोले CEC

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है. देश को आज दोपहर तीन बजे आम चुनाव का कार्यक्रम मिल जाएगा.