Advertisement

NDA और INDIA गठबंधन की वो पार्टियां जिसने उम्मीदवार तो उतारे लेकिन हाथ लगी निराशा, शून्य पर सिमटी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए और INDIA दोनों ने ही अपना कुनबा बढाया था. एक तरफ जहां एनडीए में 41 पार्टियां थीं और 24 पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग हुआ, तो वहीं INDIA गठबंधन में 37 पार्टियां थीं जिनमें कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

NDA बनाम INDIA NDA बनाम INDIA
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. दोनों ही गठबंधन में कई ऐसे भी दल हैं जो चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में कुल 41 पार्टियां शामिल थीं. विपक्ष के INDIA ब्लॉक में 37 पार्टियां थीं. इनमें नेशनल पार्टियों समेत राज्यों के स्थानीय दल भी शामिल हैं. इस लोकसभा चुनाव में सभी छोटे-बड़े दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाइडेन से लेकर पुतिन तक...NDA की जीत पर PM मोदी को राष्ट्रप्रमुखों ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव में NDA ने देशभर में 24 पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकाला था. यानी 24 पार्टियों से जुड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि, जब नतीजे आए तो कई पार्टियां अपना खाता नहीं खोल पाईं.

दक्षिण की कई पार्टियां जिन्हें नहीं मिली एक भी सीट

तमिलनाडु में एनडीए में शामिल पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और खाता तक नहीं खोल सकी. तमिलनाडु में ही तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था और कोई सीट नहीं जीत सकी. इसी तरह, असम में असम गण परिषद ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और हार गई. असम में ही यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (लिबरल) ने एक सीट पर चुनाव लड़ा और हार गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी मोदी ने हाथ पकड़कर बगल की कुर्सी पर बैठाया, अब दस साल बाद 'किंगमेकर' बने चंद्रबाबू नायडू

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और हार गई. मणिपुर में नागा पीपुल्स फ्रंट ने एक सीट पर चुनाव लड़ा और हार गई. नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ी और हार गई.

इसी तरह बिहार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (उपेंद्र कुशवाहा) एक सीट पर चुनाव लड़े और हार गए. महाराष्ट्र में राष्ट्रीय समाज पक्ष ने एक सीट पर चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ी और हार गई.

NDA की वो पार्टियां जो अपना खाता नहीं खोल सकी

  • BDJS
  • RLM    
  • IND
  • NDPP
  • AMMKMNKZ
  • PMK
  • SBSMP
  • INDEPENDENT
  • NPF
  • TMC(M)

INDIA गठबंधन की वो पार्टियां जो नहीं खोल सकी खाता

  • ASMJTYP
  • AIFB
  • JKPDP
  • VSIP

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement