Advertisement

'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा', मीटिंग के बाद खड़गे ने खत्म किया सस्पेंस

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 11:35 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर 7 जून को सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगा. बुधवार को NDA के सहयोगी दलों की बैठक हुई.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की.

जीत के बाद सरकार बनाने की कवायद के लिए बुधवार को NDA के सहयोगी दलों की बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर 7 जून को सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगा. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.  

बुधवार को INDIA ब्लॉक ने भी बैठक की. INDIA ब्लॉक ने साफ कर दिया है कि वह अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा. INDIA ब्लॉक की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,  हम अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे. हम सही समय आने पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए जनादेश है. INDIA ब्लॉक भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.

9:16 PM (8 महीने पहले)

जनादेश भारत के संविधान की रक्षा के लिए है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Nitesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखा, INDIA ब्लॉक के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए देश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है. INDIA ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. हम सही समय पर उचित कदम उठाएंगे. हमारा यह निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.

8:53 PM (8 महीने पहले)

INDIA ब्लॉक अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Nitesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए जनादेश है. INDIA ब्लॉक भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. खड़गे ने कहा कि हम अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे. हम सही समय आने पर फैसला लेंगे.

8:06 PM (8 महीने पहले)

7 जून को सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया

Posted by :- Nitesh Tiwari

सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. सभी मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक 7 जून को भाजपा मुख्यालय में होगी. टीडीपी ने आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है. आंध्र प्रदेश में 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा.

8:05 PM (8 महीने पहले)

INDIA ब्लॉक की बैठक में ये नेता शामिल

Posted by :- Nitesh Tiwari

5 जून को हो रही INDIA ब्लॉक की बैठक में ये नेता शामिल

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस
सोनिया गांधी कांग्रेस
राहुल गांधी कांग्रेस
के.सी. वेणुगोपाल कांग्रेस
शरद पवार एनसीपी
सुप्रिया सुले एनसीपी
एम.के. स्टालिन डीएमके
टी.आर. बालू डीएमके
अखिलेश यादव एसपी
रामगोपाल यादव एसपी
प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस
अभिषेक बनर्जी एआईटीसी
अरविंद सावंत एसएस (यूबीटी)
तेजस्वी यादव आरजेडी
संजय यादव आरजेडी
सीताराम येचुरी सीपीआई (एम)
संजय राउत एसएस (यूबीटी)
डी. राजा सीपीआई
चंपई सोरेन जेएमएम
कल्पना सोरेन जेएमएम
संजय सिंह आप
राघव चड्ढा आप
दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल)
उमर अब्दुल्ला जेकेएनसी
सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल आईयूएमएल
पी. के. कुन्हालीकुट्टी आईयूएमएल
जोस के मणि केसी (एम)
थिरु थोल. थिरुमावलवन वीसीके
एन.के. प्रेमचंद्रन आरएसपी
डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह (एमएमके)
जी. देवराजन एआईएफबी
थिरु ई.आर. ईश्वरन (केएमडीके)
डी. रविकुमार वीसीके

Advertisement
7:20 PM (8 महीने पहले)

मोदी जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे: खड़गे

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं, और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं.

7:19 PM (8 महीने पहले)

लोकसभा का जनमत प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Nitesh Tiwari

INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है. व्यक्तिगत रूप से मोदी जी के लिए यह ना सिर्फ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है.

7:17 PM (8 महीने पहले)

7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

7 जून को सुबह 11 बजे NDA की बैठक बुलाई गई है, जिसमें संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को NDA के घटक दल का नेता चुना जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

 


 

7:00 PM (8 महीने पहले)

हम NDA के साथ: चंद्रबाबू नायडू

Posted by :- Nitesh Tiwari

NDA की बैठक के बाद TDP प्रमुख नायडू ने कहा कि बैठक अच्छी रही. हम NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़े तभी आज मीटिंग में शामिल हुए. इंडिया टुडे से बात करते हुए नायडू ने कहा कि आप लोगों को क्यों शक है? अगर हम गठबंधन का हिस्सा नहीं होते तो साथ मिलकर चुनाव कैसे लड़ते? हम साथ रहे, 3 पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा.


 

6:56 PM (8 महीने पहले)

7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेगा NDA

Posted by :- Nitesh Tiwari

पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल की बैठक में नेता चुना गया. राष्ट्रपति दौर्पदी मूर्मू से मुलाक़ात कर NDA 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.

Advertisement
6:00 PM (8 महीने पहले)

NDA की बैठक में शामिल रहे ये नेता

Posted by :- Nitesh Tiwari

NDA की बैठक में चंद्रबाबू नायडू, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल पटेल, चिराग पासवान, कुमारस्वामी, चिराग पासवान और जयंत चौधरी मौजूद रहे. 

5:52 PM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की

Posted by :- Nitesh Tiwari

मंत्रिमंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) की ओर से मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

5:33 PM (8 महीने पहले)

ममता बनर्जी ने 8 जून को सभी 29 नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई

Posted by :- Nitesh Tiwari

TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार 8 जून को शाम 4 बजे अपने आवास पर सभी 29 नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई.

5:31 PM (8 महीने पहले)

PM मोदी के साथ NDA नेताओं की बैठक खत्म

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी के साथ NDA के नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सहयोगियों से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शाम 7:45 बजे सभी नेता राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं.

5:22 PM (8 महीने पहले)

INDIA ब्लॉक की मीटिंग में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव

Posted by :- Nitesh Tiwari

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.

Advertisement
4:43 PM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा NDA

Posted by :- Nitesh Tiwari

NDA की बैठक के बाद आज उसके सभी सहयोगी दलों के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

4:15 PM (8 महीने पहले)

PM आवास पहुंचे सभी नेता, बैठक शुरू

Posted by :- Nitesh Tiwari

प्रधानमंत्री के सरकारी आवास LKM पर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और बाकी नेता पहुंच गए हैं. नई सरकार के गठन के लिए NDA की बैठक शुरू हो गई है.

3:56 PM (8 महीने पहले)

नीतीश कुमार से प्रेरित होकर हम NDA में आए: जयंत चौधरी

Posted by :- Nitesh Tiwari

RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये मैं उम्मीद करता हूं.'

3:45 PM (8 महीने पहले)

NDA मीटिंग के लिए अमित शाह पीएम आवास पहुंचे

Posted by :- Nitesh Tiwari

NDA की मीटिंग के लिए अमित शाह पीएम आवास पहुंच चुके हैं. मीटिंग में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी रवाना हो गए हैं. नीतीश के साथ लल्लन सिंह और संजय झा भी हैं.

3:40 PM (8 महीने पहले)

NDA की मीटिंग से पहले सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे JDU सांसद ललन सिंह

Posted by :- Nitesh Tiwari

NDA की मीटिंग से पहले JDU सांसद ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.

Advertisement
2:27 PM (8 महीने पहले)

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा

Posted by :- akshay shrivastava

नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे तथा मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें. बता दें कि इससे पहले सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

2:17 PM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि वह राष्ट्रपति से लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

12:58 PM (8 महीने पहले)

8 जून को PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी मुकर्रर हो गया है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

12:44 PM (8 महीने पहले)

दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली में आज एनडीए गंठबंधन और INDIA ब्लॉक की अहम बैठक है. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां खास बात यह है कि नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट में सवार हो कर दिल्ली पहुंचे हैं. फ्लाइट में बैठे दोनों नेताओं की तस्वीर सामने आने के बाद अब सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

11:08 AM (8 महीने पहले)

एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. सबसे अहम बात यह है कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. पटना से दोनों के रवाना होने के बाद एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नीतीश और तेजस्वी आगे-पीछे बेठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि आज दिल्ली में NDA और INDIA दोनों अलायंस की बैठक होनी है. इसी सिलसिले में दोनों नेता दिल्ली आ रहे हैं.

(इनपुट: शशिभूषण)

Advertisement
10:36 AM (8 महीने पहले)

दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान

Posted by :- akshay shrivastava

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा,'मोदी फैक्टर खत्म हो गया है. INDIA ब्लॉक की सरकार बने, इसलिए हम लोग कोशिश करने दिल्ली जा रहे हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार भी इस फ्लाइट से ही दिल्ली जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,'मुझे नहीं पता कि नीतीश भी इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं.' 

(इनपुट: शशिभूषण)

ये भी पढ़ें: एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी, सरकार गठन के लिए NDA-INDIA दोनों खेमों में हलचल तेज

10:13 AM (8 महीने पहले)

अंतिम कैबिनेट के बाद होगी मंत्री परिषद की बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार-2 की आज अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक भी होनी है. बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर 12:15 बजे होगी. बता दें कि आज NDA-INDIA की बैठक भी होनी है. जिसके लिए दोनों गठबंधनों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'आगे अब सोच-समझकर ही मुस्लिम कैंडिडेट्स को मौका... ' चुनाव नतीजों के बाद क्या बोलीं मायावती

9:36 AM (8 महीने पहले)

कल्पना सोरेन भी INDIA ब्लॉक की बैठक में होंगी शामिल

Posted by :- akshay shrivastava

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगी. यह बैठक शाम 6 बजे होगी. कल्पना दोपहर 1.30 बजे रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

9:25 AM (8 महीने पहले)

शिंदे से लेकर पवार तक सब पहुंच रहे दिल्ली

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली में आज NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक की बैठक है. इसके लिए नेताओं के दिल्ली पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू सुबह 11 बजे विजयवाड़ा से दिल्ली के निकलने वाले हैं. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी सुबह 11 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. दोनों ही नेता एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. इस बीच एनसीपी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले, शरद पवार के साथ आज दिल्ली से मुंबई पहुंचने वाली हैं. दोनों नेता INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति ईरानी की हार तो MP से कांग्रेस की आखिरी सीट भी छिनी... तस्वीरों में देखें- 50 VIP सीटों का हाल

9:04 AM (8 महीने पहले)

यूपी में बनेगी समाजवादी सरकार: जियाउर्रहमान बर्क

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जोश हाई है. सपा ने यूपी की 80 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बीच संभल सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क का बयान आया है. उन्होंने कहा ,'अब विधानसभा की बारी है. UP में अब समाजवादी सरकार बनेगी. बीजेपी के 400 पास के नारे की हवा निकल गई है. बीजेपी का 400 पार का नारा खोखला था.

यह भी पढ़ें: अखिलेश का ये प्रयोग जबर्दस्त हिट, विदेश से आए इन युवाओं ने सियासी पिच पर खूब दौड़ाई साइकिल

Advertisement
9:00 AM (8 महीने पहले)

कहां कमी रह गई, केंद्रीय नेतृत्व करेगा मंथन: साक्षी महाराज

Posted by :- akshay shrivastava

उन्नाव से जीत की हैट्रिक लगाने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा,'उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने बहुत काम किया. काशी का मंदिर, अयोध्या का मंदिर. लेकिन उन्हें काम के अनुरूप आर्शीवाद नहीं मिला. मेरे नेता ने कहा था 400 पार होगा इसलिए हम भी 400 पार कह रहे थे. लेकिन कहां कमी रह गई इसका मंथन केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नहीं लगा पाई सीटों का शतक... फिर भी पार्टी के चेहरे पर क्यों है जीत की चमक?

8:57 AM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति ने कैबिनेट को डिनर पर बुलाया

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मौजूदा कैबिनेट के सदस्यों को राष्ट्रपति भवन में 8 बजे विदाई डिनर पर आमंत्रित किया है. वहीं, एनडीए ने नई सरकार बनाने की कवायद जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसके साथ विपक्षी INDIA ब्लॉक भी कोशिशों में जुट गया है.

ये भी पढ़ें: NDA ने क्या खोया, INDIA ने क्या पाया... ग्राफिक्स में समझें 2024 का पूरा रिजल्ट