Advertisement

तारीफ भी, ताने भी... दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला का सदन ने ऐसे किया स्वागत

ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुन लिए गए हैं. लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए स्पीकर चुने गए ओम बिरला की किसी ने जमकर तारीफ की तो किसी ने ताने भी दिए. दोबारा स्पीकर चुने गए ओम बिरला का सदन ने कैसे स्वागत किया?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

लोकसभा को नया स्पीकर मिल गया है. 17वीं लोकसभा में स्पीकर रहे ओम बिरला ही 18वीं लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही के संचालन का जिम्मा संभालेंगे. लोकसभा के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को नेता सदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी स्पीकर के आसन तक लेकर गए. ओम बिरला के स्पीकर के आसन पर फिर से आसीन होने के बाद बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने स्पीकर ओम बिरला की जमकर तारीफ की. वहीं, विपक्ष ने ताने भी दिए.

Advertisement

लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए स्पीकर ओम बिरला का आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने स्वागत किया. स्पीकर ओम बिरला का सदन ने शुभकामनाएं और बधाइयों के साथ ताने से स्वागत किया. पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है. आपको तो मुस्कान भी मिली है. आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है. आपको दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, हम नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं.

स्पीकर की तारीफ में क्या बोले पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था. इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है. आप जीतकर के आए हैं. नया इतिहास आपने गढ़ा है. हममें से ज्यादातर सांसद आपसे परिचित हैं. एक सांसद के रूप में आप जिस प्रकार से एक सांसद के नाते काम करते हैं, ये भी जानने और सीखने योग्य है. उन्होंने ओम बिरला के पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपने कोरोना काल में एक-एक सांसद को फोन कर हालचाल लिया. इस कठिन दौर में सदन की प्रोडक्टिविटी 107 परसेंट रही जो दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर है. हम चाहते हैं कि सदन के नियमों का पालन सब करें. आपने कठोर निर्णय भी लिए हैं. मैं जानता हूं कि ऐसे नियम आपको पीड़ा भी देते हैं लेकिन आपने सदन की गरिमा को पसंद किया और पीड़ा को स्वीकार किया.

Advertisement

अनप्रिया से चिराग तक, इन नेताओं ने की तारीफ

पीएम मोदी के अलावा एनडीए में शामिल पार्टियों के नेताओं ने स्पीकर ओम बिरला की जमकर तारीफ की. अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, शिवसेना के एसी बारने, जनसेना पार्टी के बालाशोरी वल्लभनेनी, निर्दलीय सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रौत ने स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी. इन नेताओं ने पिछले पांच साल सदन की कार्यवाही के संचालन के लिए ओम बिरला की तारीफ भी की. चिराग ने स्पीकर-डिप्टी स्पीकर को लेकर विपक्ष को नसीहत भी दी और कहा कि एक उंगली उठेगी तो उनकी ओर भी उंगलियां उठेंगी.

राहुल गांधी और अखिलेश ने किए तंज

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है. हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे. विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा. वहीं, समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई दी और यह भी कहा कि आपकी कुर्सी लोकतंत्र के मुख्य न्यायाधीश की तरह है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सदन में पलट गया गेम, स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की दिलाई याद, दो मिनट का मौन भी

अखिलेश ने कहा कि निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है. हमें उम्मीद है कि लोकसभा स्पीकर के रूप में आप सबको बराबर मौका देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहे. अखिलेश ने तंज करते हुए कहा कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो. दोबारा किसी भी जनप्रतिनिधि का निष्कासन जैसा न हो. किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज नहीं दबाई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला, आसन तक लेकर गए मोदी-राहुल

एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने ओम बिरला के बतौर स्पीकर पिछले कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पांच साल में आपने बहुत अच्छा काम किया लेकिन जब हमारे 150 लोग सस्पेंड हुए, तब बहुत दुख हुआ.  अगले पांच साल सस्पेंशन के बारे में न सोचें. हाउस चलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं, ट्रेजरी बेंच की होती है.
 
ओवैसी बोले- बदल चुका है हाउस का कैरेक्टर

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी और साथ ही ये भी कहा- उम्मीद है कि आप छोटी पार्टियों को भी आवाज का मौका देंगे. उन्होंगे आगे कहा कि इस हाउस का कैरेक्टर बदल चुका है. अब बीजेपी स्टीम रोल नहीं कर पाएगी. मुझे उम्मीद है कि सरकार डिप्टी स्पीकर बनाकर आपका बोझ कम करेगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि आपकी एक ही पार्टी है संविधान. आपको पी 20 के लिए याद नहीं किया जाएगा. आपको याद किया जाएगा कि आपने ट्रेजरी बेंच को कितना मजबूर किया विपक्ष का सुनने के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement