Advertisement

'यू आर किलिंग द डेमोक्रेसी...', जब स्पीकर के आसन पर विपक्षी सांसदों ने फेंके कागज

राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हल्ला बोल दिया है. विपक्षी सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर स्पीकर के सामने विरोध प्रदर्शित किया और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर के आसन की ओर कागज भी फेंके.

स्पीकर की ओर फेंका गया कागज स्पीकर की ओर फेंका गया कागज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सूरत की कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था. लोसभा स्पीकर की इस कार्रवाई के बाद आज संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का पहला दिन था. संसद के दोनों सदनों में वही हुआ जिसके आसार थे.

Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही अपने आसन पर पहुंचे, काले कपड़ों में पहुंचे विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर के आसन पर कागज के टुकड़े फेंके और कहा- यू आर किलिंग द डेमोक्रेसी.

विपक्षी सांसदों के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं. उन्होंने विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताई और सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी.

तख्तियां लेकर वेल में आए विपक्षी सांसद

राज्यसभा में विपक्षी सांसद राहुल गांधी, अडानी मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हाउस ऑर्डर में नहीं है. उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. संसद के दोनों सदनों में अडानी मुद्दे को लेकर हमलावर रहे विपक्ष ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
आसन की ओर उछाली गईं तख्तियां

काले कपड़ों में पहुंचे थे कांग्रेसी सांसद

कांग्रेस के सांसद आज संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए काले कपड़ों में पहुंचे थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए काले कपड़ों में पहुंचे थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई समेत कई कांग्रेस सांसद काले कपड़ों में नजर आए.

संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद काले कपड़ों में संसद पहुंचे विपक्ष के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के सांसद संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे और अडानी मुद्दे को लेकर तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement