Advertisement

Explainer: अब लोकपाल में ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत, जानें नियम और कम्प्लेन का तरीका

Lokpal online: 23 मार्च 2019 को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल के चेयरपर्सन नियुक्‍त किए गए थे. उनको राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. लोकपाल में 8 सदस्‍य होते हैं. इनमें चार न्‍यायिक और चार गैर न्‍यायिक सदस्‍य होते हैं. इन सभी सदस्‍यों ने 27 मार्च 2019 को शपथ ली थी.

Online Lokpal Online Lokpal
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • लोकपाल ऑनलाइन की सुविधा हुई शुरू
  • वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं सीधे शिकायत

Lokpal online: अब भ्रष्‍टाचार की शिकायत लोग ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं हैं, वह भी 'ऑनलाइन लोकपाल' सुविधा से. सोमवार को एंटी ग्राफ्ट ओंबड्समैन चीफ जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने इसकी शुरुआत की है. अभी जो सिस्‍टम हैं, उसमें जो भी शिकायतें होती हैं. वो पोस्‍ट, ईमेल, या बायहैंड 'भारत के लोकपाल" को भेजी जाती हैं. लेकिन अब 'लोकपाल ऑनलाइन' के माध्‍यम से सीधे शिकायत कर सकते हैं. 

Advertisement

खास बात ये है कि ये शिकायत कहीं से भी देशवासी कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए  lokpalonline.gov.in पर जाकर क्लिक करना हेागा. इस बारे में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने कहा कि लोकपाल और लोकायुक्‍त एक्‍ट, 2013 के तहत इस सुविधा से सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की जा सकेगी. लोकपाल ऑनलाइन से वेबसाइट के माध्‍यम से सीधे शिकायत कर सकते हैं.

शिकायतों को लेकर पूरी प्रक्रिया भी इस दौरान पारदर्शी रहेगी. वहीं लोकपाल की न्‍यायिक सदस्‍य, जस्टिस अभिलाषा कुमारी ने कहा कि इस सुविधा का एक ही लक्ष्‍य है कि देश भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त हो जाए और एक मजबूत राष्‍ट्र का निर्माण हो सके. उन्‍होंने कहा कि इस सुविधा को लेकर गांवों और कस्‍बों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 

23 मार्च 2019 को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल के चेयरपर्सन नियुक्‍त किए गए थे. उनको राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. लोकपाल में 8 सदस्‍य होते हैं. इनमें चार न्‍यायिक और चार गैर न्‍यायिक सदस्‍य होते हैं. इन सभी सदस्‍यों ने 27 मार्च 2019 को शपथ ली थी. 

Advertisement

यूजर को मिलेगी ये सुविधा 
लोकपाल ऑनलाइन में यूजर को एक डैशबोर्ड मिलेगा. जिसके तहत वह अपनी शिकायत का स्‍टेटस भी देख सकते हैं. इसके अलावा शिकायतकर्ता को हर स्‍टेज पर प्रगति से संबंधित ईमेल अलर्ट और एसएमएस भी मिलेगा. वहीं जो भी शिकायतकर्ता होगा, उसकी पहचान  गुप्‍त रखी जाएगी. 

CBI और CBI करेंगे अपनी रिपोर्ट अपलोड 
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) भी लोकपाल ऑनलाइन पर अपनी रिपोर्ट सीधे अपलोड दर्ज कर करेंगे, जहां कार्रवाई और शिकायतों से जुड़ा ब्‍योरा मौजूद होगा. 
 
लोकपाल के पास पहुंची कम शिकायतें 
इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ 30 शिकायतें मिली हैं. वहीं साल 2020-21 में लोकपास के पास 110 शिकायतें आईं थी.वहीं 2019-20 के बीच 1,427 शिकायतें लोकपाल के समक्ष पहुंची थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement