
मुंबई के ग्रांड हयात होटल में गुरुवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. विपक्षी दलों के नेताओं ने पहली मीटिंग में तय किया है कि सीट शेयरिंग को जल्द से जल्द सुलझाया जाए क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव जल्दी कराने की घोषणा कर सकती है.
आजतक को मीटिंग के बारे में जानकारी मिली है कि संसद के विशेष सत्र को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा समन्वय समिति में शामिल करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों से नेताओं के नाम मांगे गए हैं. यह समिति दो स्तर पर बनेगी. एक केंद्रीय स्तर और दूसरे राज्य स्तर पर. आगे की रणनीति के लिए दोनों मिलकर साथ में काम करेंगे.
'एक देश-एक चुनाव' कैसे हो सकता है? पढ़ें- लॉ कमीशन के सुझाव और संविधान में करने होंगे क्या बदलाव
I.N.D.I.A गठबंधन का मानना है कि बीजेपी फिलहाल जल्दबाजी में है और कभी चुनाव की घोषणा कर सकती है. इसलिए समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत है. एक बार यह हो जाने के बाद वे सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आगे बढ़ सकते हैं. विपक्षी दलों का मानना है कि अगर ऐसा जल्दी नहीं किया गया तो बीजेपी गठबंधन समूह में बाधा डालने की कोशिश करेगी.
बीजेपी जल्दी कर सकती है चुनाव की घोषणा
गठबंधन का भी मानना है कि बीजेपी जल्द चुनाव की घोषणा कर सकती है, इसलिए समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. राजनीतिक मतभेदों को अलग रखा जाए. एजेंडे आम लोगों की समस्याओं से जुड़े होने चाहिए. इंडिया गठबंधन की भविष्य की रणनीति तेजी से बनाई जाएगी.
मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम! संसद के विशेष सत्र में ला सकती है 'एक देश-एक चुनाव' बिल
28 दलों के 63 नेता हुए शामिल
मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को I.N.D.I.A. गठबंधन बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए. इससे पहले बेंगलुरु बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. इस बैठक में दो और दल पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की MPP पार्टी जुड़ी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने गठबंधन की तीसरी बैठक है.