Advertisement

'समझा दीजिए...कभी स्पीकर पर न करें टिप्पणी', जब कांग्रेस सांसद पर आया ओम बिरला को गुस्सा

तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी ने प्रश्न पूछते हुए पीएम मोदी के पुराने बयान का जिक्र किया. इस पर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए अपना प्रश्न पूछने के लिए कहा. इस पर रेड्डी ने कहा कि आप मुझे बोलने में बीच में नहीं रोक सकते. इस पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि हस्तक्षेप करना मेरा अधिकार है.

ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को दी समझाइश ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को दी समझाइश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान एक ऐसा मौका आया, जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गया. उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को हिदायत तक दे दी कि वे कांग्रेस के सदस्यों को समझा दें कि कोई कभी स्पीकर पर टिप्पणी न करे.  

दरअसल, तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी रुपये की गिरती कीमतों को लेकर सवाल पूछ रहे थे. इस दौरान रेड्डी ने पीएम मोदी के गुजरात में सीएम रहते हुए बयान का जिक्र किया. इस पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए अपना प्रश्न पूछने के लिए कहा. इसके बाद रेड्डी ने कहा, रुपये आईसीयू में पड़ा है. देश का दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार को न देश की सुरक्षा की चिंता है, इस पर ओम बिरला ने उन्हें फिर टोकते हुए पूछा कि क्या ये आपका प्रश्न है?

Advertisement

इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप बीच में नहीं रोक सकते. इस पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि आप सभी सदस्यों को समझा दीजिए कि वे स्पीकर से ये नहीं कहें कि मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता. ये मेरा अधिकार है. ये कभी नहीं होगा. आप प्रश्न पूछिए. मंत्री उसका जवाब देंगे. लेकिन प्रश्नकाल में किसी के बयान का जिक्र नहीं कर सकते. 

इसके बाद अनुमूल रेड्डी ने कहा, मैं आपका सदस्य हूं. मुझे कुछ हो गया तो आपकी जिम्मेदारी है, मेरी सुरक्षा की. मैं छोटे से गांव से यहां आया हूं. आपके पास उम्मीद लेकर आया हूं. तो हमारी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है. इस पर ओम बिरला ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी सुरक्षा करेंगे. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement