Advertisement

अब Lord Shiva को सिगरेट जलाते दिखाया, कन्याकुमारी में बैनर लगने के बाद बवाल

कन्याकुमारी में दोस्तों ने यह बैनर अपने एक दोस्त को शादी की बधाई देने के लिए लगाया था. इसमें मैरिड कपल की फोटो के साथ भगवान शिव की फोटो लगाई गई है, जिसमें भगवान को सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है.

इस पोस्टर के सामने आने के बाद कन्याकुमारी के हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद कन्याकुमारी के हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है.
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने पोस्टर हटाया
  • दोस्तों ने कपल को शादी की बधाई देने लगाया था पोस्टर
  • फिल्म काली के पोस्टर पर भी देशभर में जारी है विवाद

फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है कि अब भगवान शिव का सिगरेट जलाते हुए बैनर सामने आया है. मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी का है. बैनर सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों को पुलिस थाने बुलाया और चेतावनी दी. विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने बैनर हटा दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर बैनर की तस्वीरें वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है.

Advertisement

घटना कन्याकुमारी जिले के थिंगल नगर के पास आरोग्यपुरम की है. यहां कुछ दिन पहले ही एक कपल की शादी हुई है. इस कपल को बधाई देने के लिए ही दूल्हे प्रतिश के दोस्तों ने बैनर लगाए. प्रतिश के दोस्तों ने इलाके में 2 बैनर लगाए.

एक बैनर में कपल की फोटो के साथ बधाई देते दोस्तों की फोटो है, जबकि दूसरे बैनर में भगवान शिव को सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है. इस बैनर में दूल्हे का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है. बैनर में दूल्हे के लिए लिखा है, 'अपने बालों को छोटा रखो, कितना छोटा? इतना छोटा कि आपकी पत्नी उन्हें पकड़ न पाए'

प्रतिश के दोस्तों ने जैसे ही भगवान शिव का बैनर लगाया. इस पर हिंदू संगठनों की नजर पड़ गई. बैनर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इलाके के हिंदू संगठनों ने इरानियल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस तुरंत हरकत में आई और दूल्हे प्रतिश सहित दोस्तों के ग्रुप को थाने बुला लिया. हालांकि, सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और पुलिस ने बैनर हटा दिए.

Advertisement

'काली' के पोस्टर पर चल रहा है विवाद

हाल ही में एक फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी है. पोस्टर के सामने आते ही देशभर में इस पर बहस छिड़ गई है.

कनाडा में रहती हैं फिल्म मेकर

फिल्म मेकर लीना कनाडा में रहती हैं और सालों से फिल्म बना रही हैं. उनकी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म कनाडा में दिखाई जाएगी. लीना के मुताबिक, उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म टोरंटो में 'अंडर द टेंट' प्रोजेक्ट का हिस्सा है. लीना ने सोशल मीडिया पर 2 जुलाई को इसका पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर सामने आने के बाद #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड कर रहा है. विवाद बढ़ने के बाद कनाडा में भारतीय उच्च आयोग ने भी आपत्ति दर्ज कराई है. भारतीय उच्च आयोग ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement