Advertisement

G-20 के लोगो में 'कमल', कांग्रेस बोली- प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते पीएम मोदी, BJP का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया. खास बात ये है कि G-20 के लोगो में कमल दिखा. G-20 के लोगो में कमल शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और पीएम मोदी खुद का प्रचार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया.

पीएम मोदी ने मंगलवार को भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया. पीएम मोदी ने मंगलवार को भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया.
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

भारत इस साल G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया. खास बात ये है कि G-20 के लोगो में कमल दिखा. G-20 के लोगो में कमल शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और पीएम मोदी खुद का प्रचार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कमल 1950 में तब की कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया था. 

Advertisement

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोगो में कमल के निशान को शामिल करने पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 70 साल पहले नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव  को ठुकरा दिया था. लेकिन अब बीजेपी का चुनावी निशान भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 का आधिकारिक लोगो बन गया है! यह चौंकाने वाला है. हमने अभी तक देखा है कि पीएम मोदी और भाजपा बेशर्मी से खुद को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं गंवाती. 

 

राष्ट्रीय प्रतीक को बदनाम करती है कांग्रेस- बीजेपी
 
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. हरदीप पुरी ने कहा कि 1950 में तब की कांग्रेस सरकार ने कमल को राष्ट्रीय पुष्प घोषित किया था. जयराम रमेश का जन्म 1954 में हुआ था. उन्होंने लिखा भगवान ही जानता है कि कांग्रेस हर राष्ट्रीय प्रतीक को बदनाम करने और कमजोर करने का विकल्प क्यों चुनती है, जबकि वह खुद को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रही है. 

Advertisement

लोगो में कमल क्यों, पीएम मोदी ने बताई वजह 
 
पीएम मोदी ने लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च के मौके पर कहा कि G20 के लोगो में कमल इस कठिन समय में आशा का प्रतीक है. G20 की अध्यक्षता भारत के लिए सिर्फ एक राजनयिक बैठक नहीं है, यह एक नई जिम्मेदारी है और भारत में दुनिया के भरोसे का एक पैमाना है. उन्होंने कहा कि जी-20 में हमारा मंत्र है- एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. हमारा प्रयास रहेगा कि विश्व में कोई भी फर्स्ट वर्ल्ड या थर्ड वर्ल्ड न हो, बल्कि केवल वन वर्ल्ड हो. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता संकट और अराजकता के समय में कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया एक सदी में एक बार आने वाली भयंकर वैश्विक महामारी, संघर्षों और बहुत सारी आर्थिक अनिश्चितता के विनाशकारी प्रभावों से निपट रही है. कमल ऐसे कठिन समय में आशा का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ज्ञान और समृद्धि दोनों की देवी कमल पर विराजमान हैं. प्रधानमंत्री ने लोगो में कमल पर रखी धरती को लेकर कहा कि कि साझा ज्ञान हमें कठिन परिस्थितियों से उबरने में मदद करता है, जबकि साझा समृद्धि हमें अंतिम छोर तक पहुंचने में सक्षम बनाती है. उन्होंने कमल की सात पंखुड़ियों को लेकर कहा, जब सात संगीत स्वर एक साथ आते हैं, तो वे पूर्ण सामंजस्य बनाते हैं. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement