Advertisement

लेडी डॉन से लव मैरिज, हथियारों की तस्करी और 24 केस... गोगामेड़ी मर्डर में वेपन पहुंचाने वाले समीर की कहानी

राजस्थान के कोटा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को हथियार पहुंचाए थे. पुलिस के अनुसार, महेंद्र ने लेडी डॉन पूजा सैनी से दूसरी शादी की थी, जबकि वह पहले से शादीशुदा था. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. वह साल 2018 से जयपुर में शिफ्ट हो गया था.

महेंद्र उर्फ समीर और पूजा सैनी. महेंद्र उर्फ समीर और पूजा सैनी.
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए दोनों शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौर को हथियार सप्लाई करने वाला महेंद्र उर्फ समीर कोटा के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 24 केस दर्ज हैं. एक साल पहले राजू ठेहट की हत्या के लिए भी वह हथियार सप्लाई कर चुका है. महेंद्र ने पहले लव मैरिज की थी. इसके बाद उसने घर छोड़ दिया और जयपुर में रहने लगा. यहां उसने दोबारा लेडी डॉन पूजा सैनी से शादी कर ली.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल ने लेडी डॉन पूजा सैनी के साथ मिलकर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को हथियार पहुंचाए थे. इसकी जानकारी कोटा पुलिस को मिली तो वह महेंद्र के घर पहुंची और पूरे परिवार की जानकारी ली. पुलिस परिवार पर निगाह बनाए हुए है.

कोटा के गुमानपुरा का हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर शादीशुदा है. लेडी डॉन पूजा सैनी और महेंद्र की मुलाकात साल 2018 में पहली बार कोटा में हुई थी. इसके बाद पूजा और महेंद्र ने साल 2022 में मंदिर में शादी कर ली. महेंद्र की पहली पत्नी कोटा में रहती है.

यह भी पढ़ेंः लेडी डॉन पूजा ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए शूटरों को दिए थे हथियार, अपने फ्लैट में नितिन फौजी को दी थी पनाह

कोटा का महेंद्र गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, वह साल 2018 से जयपुर में रह रहा है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर नितिन फौजी को महेंद्र उर्फ समीर की दूसरी पत्नी लेडी डॉन पूजा सैनी ने जयपुर में पनाह दी थी.

Advertisement

पुलिस ने पूजा सैनी को सोमवार को जयपुर में इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा से गिरफ्तार कर लिया था. लेडी डॉन पूजा सैनी टोंक की रहने वाली है. जब पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया, उससे पहले ही पूजा का पति महेंद्र मेघवाल हथियारों का जखीरा लेकर फरार हो गया.

महेंद्र ने चार महीने पहले भी कोटा में हथियार किए थे सप्लाई

पुलिस के अनुसार, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दोनों शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौर को हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल ने हथियार दिए थे. महेंद्र ने चार महीने पहले कोटा में भी हथियार सप्लाई किए थे.

उस समय रितिक शाक्यवाल को पिस्टल उपलब्ध कराई थी, जिसे गुमानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जब रितिक से पूछताछ की थी तो उसने महेंद्र उर्फ समीर का नाम लिया था. रितिक के इंटेरोगेशन के आधार पर पुलिस ने महेंद्र को भी आरोपी बनाया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

महेंद्र के खिलाफ कहां कितने केस दर्ज?

गुमानपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के खिलाफ 24 केस दर्ज हैं. इनमें 6 केस आर्म्स एक्ट के हैं, जिनमें 4 केस कोटा में और साल 2020 के बाद दो केस जयपुर में दर्ज हुए थे. वहीं कोटा में पांच केस चोरी और 2 एक्साइज एक्ट के भी दर्ज हैं.

Advertisement

महेंद्र के घर पर पुलिस को उसकी पत्नी मिली, जिसने बताया कि समीर ने उससे लव मैरिज की थी, जिसके बाद दो बेटे हुए. परिवार में मां-पिता, दो भाई और एक बहन है. पिता ऑटो ड्राइवर है. पुलिस ने महेंद्र की ये पूरी डिटेल जयपुर पुलिस को भिजवा दी है. महेंद्र फिलहाल लेडी डॉन पूजा सैनी के साथ जयपुर में रह रहा था.

जमानत मिलने के बाद जयपुर शिफ्ट हो गया था महेंद्र

महेंद्र एक केस में जमानत पर छूटकर जयपुर चला गया था. उस पर मारपीट, आर्म्स एक्ट व शराब मामलों के कई केस दर्ज हैं. महेंद्र के खिलाफ अंतिम केस साल 2011 में गुमानपुरा थाने में दर्ज हुआ था. साल 2018 में अनंतपुरा पुलिस ने उसे  गिरफ्तार किया था.

इसके बाद जब वह जमानत पर छूटा तो जयपुर शिफ्ट हो गया. तभी से वह परिवार के संपर्क में नहीं है. उसकी काफी समय से परिवार में किसी से बातचीत नहीं हुई है. कोटा स्थित महेंद्र उर्फ समीर के घर पर उसके परिजनों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

हथियारों की सप्लाई के दौरान हुआ था लॉरेंस गैंग से संपर्क

हथियारों की सप्लाई के दौरान महेंद्र का लॉरेंस गैंग से संपर्क हो गया. जयपुर में वह केवल लॉरेंस गैंग के लिए काम देखने लगा. हथियार तस्करी के दौरान पूजा को साथ रखता था, ताकि पुलिस को शक न हो. उसके फ्लैट में लॉरेंस गैंग से जुड़े होने के अहम सबूत मिले हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट देखते ही महेंद्र हथियार लेकर फरार हो गया था और दूसरा फ्लैट तलाशने लगा. वह पूजा से चोरी-छिपे मिलने आता था. फ्लैट में महेंद्र और पूजा के कई आईडी मिले हैं. जांच में पता चला कि यह हर जगह अपनी पहचान बदलकर रखते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement