Advertisement

'अपनी मां को बता दो, एक दिन CM बनूंगा', 22 साल की उम्र में रिनिकी को दिल दे बैठे थे हिमंत

रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी खुद 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

हिमंत बिस्व सरमा और उनकी पत्नी रिनिकी भुयन सरमा. (फाइल फोटो- PTI) हिमंत बिस्व सरमा और उनकी पत्नी रिनिकी भुयन सरमा. (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्वा सरमा
  • कॉलेज के दिनों से रिनिकी से थी जान पहचान

असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने कॉलेज के दिनों में इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि वह एक दिन असम के मुख्यमंत्री बनेंगे. कॉटन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हिमंत ने रिनिकी भुयन सरमा से कहा था कि वो अपनी मां को बता दें कि वो एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. यह तब की बात है जब हिमंत कॉलेज में थे. रिनिकी भुयन अब उनकी पत्नी हैं.

Advertisement

असम के 15वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमंत की पत्नी रिनिकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमंत अपने कॉलेज के दिनों से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें भविष्य में क्या करना है. वह पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देते थे. रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी खुद 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

रिनिकी कुछ वक्त के लिए चौंक गईं  लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो जिससे शादी करने वाली हैं, उस शख्स के पास अपने तय लक्ष्य हैं, राज्य के  लिए सपने हैं और दृढ़संकल्प है. रिनिकी बताती हैं कि जब हिमंत विधायक थे तब हमारी शादी हुई. बाद में वह मंत्री बने. पूरे सफर के दौरान राजनीतिक माहौल रहा लेकिन अब जब उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सच है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रिनिकी ने बताया कि बीती रात जब उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार तो मैंने उनसे पूछा कौन? उन्होंने जवाब दिया मैं. हिमंत मेरे लिए हमेशा हिमंत ही रहे. मैं उनको कभी मुख्यमंत्री पद से जोड़कर नहीं देखती थी. मुझे ऐसा करने में थोड़ा समय लगेगा. रिनिकी हिमंत की तारीफ करती हैं. उनका कहना है कि हिमंत जिस तरह से राज्य में उन्होंने कोरोना से व्याप्त हालात को संभाला है वो सराहनीय है. हालांकि कोरोना का खत्म होना अभी दूर है लेकिन वो इस लड़ाई को ईमानदारी से लड़ रहे हैं.

हिमंत की पत्नी मीडिया उद्यमी हैं और दोनों के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 19 और 17 साल है. हिमंत ने कॉटन कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने गवर्मेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की है और गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी की डिग्री ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement