Advertisement

क्या कम होंगी घरेलू गैस की कीमतें? लोकसभा में सवाल का पेट्रोलियम मंत्री ने दिया ये जवाब

लोकसभा में गुरुवार को घरेलू गैस की कीमतों का मुद्दा उठा. डीएमके सांसद डॉक्टर वीरास्वामी कलानिधि ने मोजाम्बिक में भारतीय निवेश, प्रोजेक्ट की स्थिति को लेकर सवाल किया और ये भी पूछा कि क्या इससे घरेलू गैस की कीमतें कम होंगी. इस सवाल का जवाब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया.

हरदीप सिंह पुरी हरदीप सिंह पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ ही कई मसले उठे. डीएमके सांसद डॉक्टर वीरास्वामी कलानिधि ने प्रश्नकाल के दौरान घेरलू गैस की कीमतों और मोजाम्बिक में भारतीय निवेश की स्थिति को लेकर सवाल पूछे. डॉक्टर वीरास्वामी के सवाल का केंद्र सरकार की ओर सले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया.

Advertisement

डीएमके सांसद ने मोजाम्बिक में बड़े प्रोजेक्ट की स्थिति को लेकर सवाल किया और ये भी पूछा कि क्या इसके बाद हमें घरेलू गैस सस्ती मिलेगी? इसके जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वहां हम कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ साझेदारी में हैं. उन्होंने लोकसभा को बताया कि मोजाम्बिक में लोकल कंडीशन भी कुछ ठीक नहीं.

हरदीप पुरी ने कहा कि भारतीय कंपनियों ने 6 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. हम स्थानीय सरकार और अन्य के साथ संपर्क में हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सिचुएशन को देखते हुए हमने डोमेस्टिक प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश के साथ ही इस दिशा में कई पहल की है.

उन्होंने पिछले साल प्रोडक्शन में वृद्धि का भी जिक्र किया और विकास दर की भी चर्चा की. हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी विकास दर ग्लोबल एवरेज की तुलना में दो से तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से भी ऊर्जा की मांग बढ़ी है. इसकी पूर्ति के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरा एटीसी, अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर भी सवाल हुए.

Advertisement

जनरल वीके सिंह ने एटीसी ऑपरेटर्स की भर्तियों और अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर हुए सवाल का जवाब दिया. जनरल वीके सिंह ने अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर सवाल पर कहा कि जब ये बनकर तैयार हो जाएगा, इसे ऑपरेशनलाइज कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि देश में एटीसी ऑपरेटर्स की कमी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement