Advertisement

आंध्र प्रदेश: सांसद की बेटी की कार से कुचलकर शराबी की मौत, वारदात के बाद हुई फरार, गिरफ्तारी के तुरंत बाद मिली जमानत

पुलिस के मुताबिक आरोपी YSR कांग्रेस से सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी है. माधुरी की कार ने बेसेंट नगर इलाके में सड़क किनारे नशे की हालत में बड़े शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक सूर्या नशे में धुत होकर सड़क किनारे लेटा हुआ था. पुलिस के मुताबिक सूर्या नशे में धुत होकर सड़क किनारे लेटा हुआ था.
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस के सांसद की बेटी की कार से कुचलकर एक शराबी की मौत हो गई. वारदात के बाद सांसद की बेटी मौके से फरार हो गई थी, जिसे बाद में ट्रेस करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, थोड़ी ही देर में उसे पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी YSR कांग्रेस से सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी है. माधुरी की कार ने बेसेंट नगर इलाके में सड़क किनारे नशे की हालत में बड़े शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सड़क किनारे लेटा हुआ था शख्स

हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का नाम सूर्या बताया जा रहा है. सोमवार की शाम को सूर्या नशे में धुत होकर चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में फुटपाथ के पास सड़क किनारे लेटा हुआ था. यहां अचानक एक कार आई, जिसमें माधुरी और उनकी दोस्त यात्रा कर रही थीं. कार ने सूर्या को कुचल दिया. आरोपियों का दावा है कि वह टाइगर वरदाचारी फर्स्ट क्रॉस स्ट्रीट की ओर मुड़ने के बाद सड़क पर पड़े सूर्या को नहीं देख पाए.

लोगों के उग्र होने पर मौके से भागे!

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें माधुरी की दोस्त स्थानीय लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही है. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने सूर्या को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई है. आरोपियों का दावा है कि एंबुलेंस को कॉल करने के बाद स्थानीय लोगों के उग्र होने के कारण वे मौके से चले गए.

पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया केस

चेन्नई पुलिस के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि उन्होंने सांसद की बेटी और उसकी सहेली को उस नंबर से ट्रैक किया, जिससे उन्होंने एम्बुलेंस के लिए कॉल किया था. यह भी पता चला कि कार पुडुचेरी में रजिस्टर्ड थी. मृतक सूर्या की पत्नी विनीता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement