Advertisement

'अब हम मिशन-29 पर...', भोपाल पहुंचे सीएम शिवराज ने 29 संसदीय सीटें जीतने का संकल्प दोहराया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का हमारा 'मिशन 29' चल रहा है. आज हम यहां उत्तरी भोपाल में लोगों को धन्यवाद देने आए हैं. विधानसभा चुनाव में हम यहां से जीत नहीं सके थे, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर राज्य में पर्यवेक्षक भेजे गए हैं. सीएम कौन? की इस चर्चा के बीच एमपी के अभी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, अब हमारा मिशन लोकसभा में सभी सांसदी सीटें जीतने का है. अब हम इस संकल्प की ओर बढ़ चले हैं. इस दौरान सीएम ने  कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का हमारा 'मिशन 29' चल रहा है. आज हम यहां उत्तरी भोपाल में लोगों को धन्यवाद देने आए हैं. विधानसभा चुनाव में हम यहां से जीत नहीं सके थे, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन किया. अब हमारा संकल्प है कि भाजपा राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करे. इसलिए हम पहले उन निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां हम विधानसभा चुनावों में जीत नहीं सके."

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद होने पर सीएम चौहान का कहना है, "जिन्होंने आयोग के आरोप लगाए, वे खुद भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक-दूसरे के पर्याय हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement