Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ की तबीयत खराब, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराए गए

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलनाथ को बुखार हुआ था, जिसके बाद वह बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचे.

कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • अस्पताल में भर्ती कराए गए कमलनाथ
  • बुखार होने के बाद बुधवार सुबह हुए एडमिट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलनाथ को बुखार हुआ था, जिसके बाद वह बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचे.

कांग्रेस दिग्गज को मेदांता अस्पताल के 15वें फ्लोर पर भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है. 

फरवरी में जब अचानक नीचे आ गई थी लिस्ट...
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में इंदौर के अस्पताल में जब कमलनाथ पहुंचे थे, तब वह कई नेताओं के साथ लिफ्ट में चढ़े थे. लेकिन अचानक लिफ्ट 10 फीट तक नीचे गिर गई. हालांकि, गनीमत की बात ये रही थी कि किसी भी नेता को चोट नहीं पहुंची थी. 

गौरतलब है कि 74 साल के कमलनाथ लगातार राजनीति में एक्टिव हैं और कोरोना काल में मध्य प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. 

केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक साल में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उसके बाद से ही बीजेपी की सरकार की राज्य में वापसी हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement