Advertisement

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर BJP का कब्जा, इंदौर सीट पर जीत के साथ बने ये 3 रिकॉर्ड

इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के साथ ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी के सामने मुकाबला ही नहीं बचा था. इसके बाद बीजेपी के शंकर लालवानी ने यहां से सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

इंदौर से बीजेपी के लालवानी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इंदौर से बीजेपी के लालवानी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही एक रिकॉर्ड इंदौर सीट पर भी बना है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से हराया है. लेकिन इसी इंदौर में एक और रिकॉर्ड भी बना और वो रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा NOTA का. हालांकि देश में सबसे ज्यादा वोट भी शंकर ललवानी को ही मिले हैं, जो कि एक और रिकॉर्ड है. 

Advertisement

इंदौर सीट पर नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले है जो कि एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में नोटा को 51 हजार 660 वोट मिले थे. ऐसे में रिकॉर्ड के लिए पहचान रखने वाले इंदौर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के साथ ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी के सामने मुकाबला ही नहीं बचा था. लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि वो नोटा का बटन दबाने का अभियान चलाएगी और इस तरह इंदौर ने सबसे ज्यादा नोटा को वोट देने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

इंदौर ने एक और रिकॉर्ड बनाया और वो है देश में सबसे बड़ी जीत का. दरअसल, बीजेपी के सामने यहां कोई चुनौती नहीं थी और माना जा रहा था कि बीजेपी यहां बड़े अंतर से जीतेगी लेकिन जब नतीजा आया तो वो देश में सबसे ज्यादा अंतर से जीत का रिकॉर्ड बना गया. बीजेपी के शंकर ललवानी ने यहां 11 लाख 75 हजार 92 वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया. सिर्फ यही नहीं, देश में किसी एक उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलने का रिकॉर्ड भी ललवानी के नाम ही रहा, जिन्हे 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले.

Advertisement

MP की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने यहां की सभी सीटों पर चुनाव जीता है. इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से उसके एकमात्र गढ़ छिंदवाड़ा को भी छीन लिया है. छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी के बंटी विवेक साहू ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. नकुल नाथ 2019 में यहां से सांसद चुने गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement