Advertisement

तमिलनाडु में सरकारी नौकरी के लिए अब तमिल पढ़ना-लिखना जरूरी, मद्रास हाईकोर्ट का फैसला

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु में सरकार नौकरी के लिए तमिल पढ़ना और लिखना आना जरूरी है. किसी की भी बिना स्थानीय भाषा के ज्ञान के सार्वजनिक कार्यालयों में काम करने की इच्छा कैसा कर सकता है. रोजमर्रा के काम में स्थानीय भाषा काम आती है. हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी ट्राय लैंग्वेज विवाद में की है.

मद्रास हाईकोर्ट (फाइल फोटो) मद्रास हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

तमिलनाडु में अब किसी उम्मीदवार को सरकारी नौकरी चाहिए तो उसे तमिल भाषा पढ़ना और लिखना आना चाहिए. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को तमिल भाषा का ज्ञान आवश्यक रूप से होना चाहिए. बेंच ने ये टिप्पणी तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के एक जूनियर असिस्टेंट से जुड़े मामले में दी है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के जूनियर असिस्टेंट जयकुमार ने अनिवार्य तमिल भाषा परीक्षा पास करने में फेल हो गए थे. इसलिए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इसके विरोध में जयकुमार ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की.

यह भी पढ़ें: 3 घंटे में कोलकाता से चेन्नई, किराया 600 रुपया! अनोखे WIG Craft को देखकर आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

जयकुमार थेनी बिजली बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. तमिलनाडु में सरकारी नौकरी में काम करने वाले कर्मचारियों को दो वर्षों में अनिवार्य रूप से तमिल भाषा की परीक्षा पास करना होता है.

मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या बहस हुई?

याचिकाकर्ता जयकुमार ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उनके पिता नौसेना में थे, जिससे उनकी पढ़ाई केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूल में हुई. मद्रास हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति जयचंद्रन और न्यायमूर्ति पूर्णिमा ने पूरे मामले पर सुनवाई की.

यह भी पढ़ें: IIT मद्रास की महिला शोधार्थी का यौन उत्पीड़न, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

न्यायमूर्ति जयचंद्रन और न्यायमूर्ति पूर्णिमा की बेंच ने कहा, 'तमिलनाडु सरकार में यदि कोई काम करना चाहता है तो उसे तमिल भाषा आनी चाहिए.' न्यायाधीशों ने सवाल किया कि कर्मचारियों को तमिल भाषा नहीं आती तो क्या किया जा सकता है? वो रोजमर्रा का काम कैसे करेंगे? सिर्फ तमिलनाडु ही क्यों कोई भी राज्य हो, वहां सार्वजनिक रूप से काम करने वाले व्यक्ति को स्थानीय भाषा आनी चाहिए.

Advertisement

बेंच ने ये भी कहा कि निर्धारित समय के भीतर तमिल भाषा की परीक्षा पास करना अनिवार्य है. कोई व्यक्ति बिना तमिल भाषा के ज्ञान के सार्वजनिक कार्यालयों में काम करने की इच्छा कैसा रख सकता है. मामले की सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है. दोनों पक्षों को अंतिम बहस के लिए तैयार रहने को गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement