Advertisement

महिला से चेन स्नैचिंग, कई मीटर तक घसीटा ले गए स्नैचर, देखें डरा देने वाला Video

तमिलनाडु के मदुरै जिले से स्नैचिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्नैचिंग के दौरान स्नैचर्स महिला को कई मीटर तक घसीट ले गए. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

चेन स्नैचिंग का वीडियो वायरल चेन स्नैचिंग का वीडियो वायरल
प्रमोद माधव
  • मदुरै,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

तमिलनाडु के मदुरै जिले से चेन स्नैचिंग की डरा देने वाली घटना सामने आई है. जिसे देखकर आप भी दहल जाएंगे. यहां एक महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करके बाइक से घर के गेट पर पहुंची. जैसे ही वह बाइक से गेट पर उतरी, वैसे ही बाइक सवार दो स्नेचर आ गए और महिला के गले सें चेन स्नैचिंग करने लगे. इस दौरान चेन नहीं टूटी. जिससे महिला जमीन पर गिर गई.

Advertisement


इसके बावजूद भी स्नैचर नहीं रुके और महिला को कई मीटर तक घसीट ले गए. वहीं, महिला ने भी स्नैचर्स से जमकर लोहा लिया और चेन को हाथ से पकड़ लिया. इस दौरान चेन का एक हिस्सा टूट गया और अपराधी उसे लेकर फरार हो गए. वहीं, चेन का दूसरा हिस्सा महिला के हाथ में रह गया. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची का पहले किया यौन शोषण फिर कर दी हत्या, मदुरै से सेना का जवान गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पंथड़ी से मंजुला और उनके पति द्वारकनाथ रविवार को दिवाली की खरीदारी के लिए मट्टुथवानी गए थे. जैसे ही द्वारकनाथ ने सड़क किनारे अपनी गाड़ी रोकी, पीछे से यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी उनके पास आए और मंजुला की चेन छीनने लगे.

Advertisement

स्नैचर की तलाश में जुटी पुलिस

चौंकाने वाली बात यह है कि चेन नहीं खुली और मंजुला बाइक से घसीटकर जमीन पर गिर गईं और कई मीटर तक घिसटती चली गईं. अंत में चेन टूट गई और एक हिस्सा अपराधी के हाथ में आ गया.

महिला और उसके पति की शिकायत पर थेरकुवासल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement