Advertisement

मदुरैः जमीन पर था लॉकडाउन तो फ्लाइट में की शादी, DGCA ने एयरलाइन के क्रू को रोस्टर से हटाया

तमिलनाडु के मदुरै में हवाई जहाज में शादी करने वाले कपल की परेशानी बढ़ सकती है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

चार्टर्ड फ्लाइट में की थी कपल ने शादी. चार्टर्ड फ्लाइट में की थी कपल ने शादी.
राहुल श्रीवास्तव
  • मदुरै,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • हवाई जहाज में कपल ने की थी शादी
  • शादी में 130 रिश्तेदार हुए थे शामिल
  • डीजीसीए ने मामले पर रिपोर्ट मांगी

तमिलनाडु के मदुरै का एक कपल हवाई जहाज में अपनी शादी को लेकर चर्चा में था, लेकिन अब उसकी परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन कंपनी के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा ने रविवार को हवाई जहाज में शादी की थी. इस कपल की शादी दो दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन उस वक्त ज्यादा रिश्तेदार शामिल नहीं हुए थे. तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उससे पहले 23 मई को लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई. इसका फायदा उठाते हुए कपल ने स्पाइस जेट की चार्टर्ड फ्लाइट बुक की और हवा में शादी की, जिसमें करीब 130 रिश्तेदार शामिल हुए थे. 

इस मामले पर डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही मदुरै एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन कंपनी से पूरी रिपोर्ट भी मांगी है. डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी अधिकारियों और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्रू मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया गया है.

Advertisement

'धरती पर लॉकडाउन', कपल ने 130 रिश्तेदारों संग आसमान में की शादी!

इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि "रविवार को स्पाइस जेट की एक चार्टर्ड फ्लाइट मदुरै से बुक की गई थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी को शादी के बारे में जानकारी नहीं थी." उनका कहना है कि उसी फ्लाइट में कपल और उनके रिश्तेदार और मेहमान भी थे.

वहीं, स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया, "23 मई को ट्रैवल एजेंट की ओर से बोइंग 737 फ्लाइट बुक की गई थी. उस वक्त उसने बताया था कि शादी के बाद कपल अपने रिश्तेदारों संग एंजॉय करना चाहता है, इसलिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की जा रही है.

उस समय ही कोविड गाइडलाइंस के बारे में बता दिया गया था. साथ ही उन लोगों से लिखित में भी मंजूरी ली गई थी कि वो सफर के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे. उन्हें बार-बार क्रू की तरफ से भी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी जा रही थी, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद वो प्रोटोकॉल नहीं मान रहे थे. इसलिए एयरलाइन भी नियमों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है."

हालांकि, कपल ने दावा किया था कि उनकी शादी में शामिल सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे, जिन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही फ्लाइट में सवार हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement