Advertisement

फरीदाबाद अंडरपास में डूबी SUV में हुई थी दो बैंककर्मियों की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब पुन्यश्रय शर्मा (48) और विराज (26) गुरुग्राम से अपने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण अंडरपास में पानी भर गया था और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेतावनी दी जा रही थी कि अंडरपास में प्रवेश न करें.

फरीदाबाद अंडरपास में डूबी एसयूवी फरीदाबाद अंडरपास में डूबी एसयूवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

फरीदाबाद के पुराने रेलवे अंडरपास में बाढ़ के कारण फंसे दो बैंक कर्मचारियों की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब दोनों बैंककर्मी अपनी SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) में फंस गए और डूबकर उनकी मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी. एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा, "यह एक बड़ा हादसा था. इस पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. अगर लापरवाही सामने आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों."

Advertisement

यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब पुन्यश्रय शर्मा (48) और विराज (26) गुरुग्राम से अपने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण अंडरपास में पानी भर गया था और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेतावनी दी जा रही थी कि अंडरपास में प्रवेश न करें. पुलिस के मुताबिक, रात करीब 11:50 बजे एक XUV 700 अंडरपास में दाखिल हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें अंडरपास में घुसने से रोका गया था, अंडरपास में जाते ही गाड़ी गहरे पानी में फंस गई, और देखते ही देखते पानी अंदर भरने लगा.

पुलिस सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया, "अंडरपास में पानी भर जाने के कारण वहां बैरिकेड्स लगाए गए थे. SUV में सवार लोगों को पुलिसकर्मियों ने दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने बैरिकेड्स हटाकर अंडरपास से गुजरने की कोशिश की. गाड़ी के दरवाजे पानी में फंस गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई."
राहगीरों ने काफी प्रयासों के बाद दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला. हालांकि, विराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुन्यश्रय शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव के निर्देश पर इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) आनंद शर्मा को सौंपी गई है, जिन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है. विराज के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

मृतकों के एक सहयोगी अर्जुन सिंह ने बताया कि "विराज और शर्मा बैंक से रात में निकले थे. विराज गाड़ी चला रहा था और वह दिल्ली-एनसीआर में नया था. शायद उसे पता नहीं था कि जिस रास्ते से वे जा रहे थे, वहां पानी भरा हुआ था." इस हादसे को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement