Advertisement

अंडमान और निकोबार में आया जोरदार भूकंप, 5.8 की तीव्रता से हिली धरती

भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शनिवार देर रात जोरदार भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 नापी गई है. जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.

अंडमान निकोबार में शनिवार देर रात आया भूकंप (सांकेतिक फोटो) अंडमान निकोबार में शनिवार देर रात आया भूकंप (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शनिवार देर रात जोरदार भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 नापी गई है. जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.

अफगानिस्तान में  शुक्रवार की शाम 6:09 बजे भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है. इससे पहले 23 जुलाई को सुबह 8:46 बजे यहां भूकंप आया था. तब 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह लगभग 8:50 बजे भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पैंगिन के उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी. भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी. इससे पहले अरुणाचल के तवांग में 22 जुलाई को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

(खबर अपडेट हो रही है)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement