Advertisement

महाकुंभ में भदगड़ पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

महाकुंभ में संगमस्थली पर देर रात भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की आशंका है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. महाकुंभ में भगदड़ को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हालात की जानकारी ली और तत्काल मदद के निर्देश दिए हैं. वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और केंद्र सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद का आश्वासन दिया. योगी आदित्यनाथ ने नड्डा को बताया कि प्रशासन ने हालात पर काबू कर लिया है.

Advertisement

वहीं, अब अखाड़ों का अमृत स्नान बसंत पंचमी को होगा. दरअसल मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की थी, जिसके बाद अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया.

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा रात दो बजे हुआ. संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ मच गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ. घायलों का इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में कई शव ले जाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement