Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ में आज (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. ये आंकड़ा अब 1.83 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.
माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
दोपहर तक 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान.
> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा
> श्रद्धालु: 1.73 करोड़ से ज्यादा
> कुल स्नान: 1.83 करोड़ से ज्यादा
महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. आज सुबह 10 बजे तक एक करोड़ तीस लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.
सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान.
> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा
> श्रद्धालु: 92.13 लाख
> कुल स्नान: 1.02 करोड़ से ज्यादा
महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा.
> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा
> श्रद्धालु: 63.60 लाख से ज्यादा
> कल तक कुल श्रद्धालु: 46.25 करोड़ से ज्यादा
प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के मौके पर पवित्र संगम में अब तक 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है, जिनमें 10 लाख से ज्याद कल्पवासी भी शामिल हैं.
माघी पूर्णिमा पर मेला प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार, मेला क्षेत्र समेत पूरा शहर 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहनों के एंट्री की मंजूरी दी गई है. साथ ही VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुवेर्दी का कहना है कि आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है. इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है. स्नान चल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. सारी तैयारियां हो चुकी हैं...यह स्नान आज पूरे दिन चलेगा.
सीएम योगी ने पांचवें अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.
महाकुंभ में 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
माघी पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर पहुंच गई है.