Advertisement

Panchayat Aaj Tak: 'पेट्रोल महंगा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, कड़वा तेल महंगा है तो ये कहां जाएं' इकबाल अंसारी ने महंत से पूछे सवाल

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, पेट्रोल तो अफ़गानिस्तान में भी सस्ता है, तो वहां क्यों नहीं चले जाते अपने चाचाजान के साथ. इस पर बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि कड़वा तेल महंगा है तो ये कहां जाएं.

इकबाल अंसारी और महंत राजू दास की तीखी नोकझोंक इकबाल अंसारी और महंत राजू दास की तीखी नोकझोंक
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • राम अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं, जहां चाहें वहां रह सकते हैं
  • जो लोग धर्म की बुराई करते हैं, उन्हें धर्म के बारे में मालूम नहीं है

अयोध्या में राम की पैड़ी पर रविवार को Panchayat Aaj Tak कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सत्येंद्र दास, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राम विलास वेदांती, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने भी हिस्सा लिया. 

पेट्रोल महंगा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, लेकिन..

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, पेट्रोल तो अफ़गानिस्तान में भी सस्ता है, तो जिन लोगों को हिंदुस्तान में डर लगता है, जो लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान रहने लायक नहीं है वे वहां क्यों नहीं चले जाते अपने चाचाजान के साथ. लेकिन लोगों को हिंदुस्तान पर भरोसा है. जिन्हें राष्ट्र से प्रेम है वो रहें. 

Advertisement

इकबाल अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि राजू दास कह रहे हैं कि पेट्रोल महंगा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, लेकिन क्या ये बताएंगे कि कड़वा तेल महंगा है तो कहां चले जाएं. मोबाइल का रिचार्ज महंगा है तो ये कहां जाएं. इनको भी तो कहीं जाना चाहिए. 

इकबाल अंसारी ने हमेशा किया राम जन्म भूमि का समर्थन

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मुसलमानों की और से 11 हज़ार रुपए का पहला चंदा बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने दिया था. इन्होंने खुद भी चंदा दिया. इकबाल अंसारी ने हमेशा राम जन्म भूमि का समर्थन किया है और इकबाल अंसारी ने हिंदुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रामलला के पक्ष में ही अपना वक्तव्य दिया.

हमारा मज़हब है हर धर्म का सम्मान करना

Advertisement

अयोध्या और धर्म पर इकबाल अंसारी ने कम शब्दों में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम कभी धर्मविरोधी नहीं रहे. हमारा मज़हब है हर धर्म का सम्मान करना इसलिए हम हर धर्म का सम्मान करते हैं. अब भगवान राम विराजमान हैं. 14 साल भगवान ने राम वनवास किया, आज वो अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं, जहां चाहें वहां रह रहे हैं. लोग सवाल करते हैं कि मंदिर कब बनेगा. भगवान राम जहां चाहे, वहां विराजमान हो सकते हैं. जो लोग धर्म की बुराई करते हैं, उन्हें धर्म के बारे में मालूम नहीं है.

मस्जिद निर्माण किस दिशा की तरफ बढ़ रहा है, वहां क्या हो रहा है, इस सवाल पर अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया, वहां काम हो रहा है और पूरा काम वक्फ़ बोर्ड देख रहा है. अब हम राजनीति की बात नहीं करते, अब ये काम बोर्ड का है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement