Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आया बड़ा अपडेट, CM शिंदे ने दिए ये संकेत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट दी है. सीएम शिंदे ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. इससे पहले सत्ता पक्ष के सहयोगियों (महायुती) के बीच सीट बंटवारे को आने वाले 8 से 10 दिनों में ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

Eknath Shinde (File Photo) Eknath Shinde (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव की तारीखों को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,'राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. इससे पहले सत्ता पक्ष के सहयोगियों (महायुती) के बीच सीट बंटवारे को आने वाले 8 से 10 दिनों में ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.'

Advertisement

सीएम शिंदे ने मुंबई में सीएम हाउस 'वर्षा' में कहा कि 288 सदस्य वाली राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर होगा. उन्होंने आगे कहा,'शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी वाली महायुति सरकार विकास और कल्याणकारी उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके बदले में लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.'

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: नितिन गडकरी की हो सकती है राज्य की राजनीति में वापसी, सामूहिक नेतृत्व की राह पर BJP

'महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन'

मुख्यमंत्री ने कहा,'महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के लिए योग्यता और अच्छा स्ट्राइक रेट मानदंड होगा. महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन देख सकते हैं. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है. हमने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बीच संतुलन बनाया है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में NDA की सीटों का बंटवारा BJP के लिए गले की हड्डी बन गया

'1.5 लाख युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र'

सीएम शिंदे ने कहा,'कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिसके लिए उन्हें 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक का वजीफा मिलेगा. इस कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य है.'

अक्टूबर 2019 में हुआ ता पिछला चुनाव

महाराष्ट्र राज्य की विधानसभा के सभी 288 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव आयोजित होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन आंतरिक कलह के कारण, शिवसेना ने गठबंधन (एनडीए) छोड़ दिया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ एक नया गठबंधन बनाया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एमवीए को बुलाया और राज्य सरकार बनाई, जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बनाई थी सरकार

2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बीजेपी के साथ सरकार बनाई. जिसके बाद एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने. 2023 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजीत पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement