Advertisement

महाराष्ट्र: पुणे में ATS की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में नकली टेलीफोन एक्सचेंज सेंटर बनाने वाला आरोपी

पुणे के कोंढवा में विदेशों से भारत में आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स को भारतीय सिस्टम द्वारा रोकने के लिए नकली टेलीफोन एक्सचेंज केंद्र स्थापित किया गया था. इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 साल के युवक को हिरासत में लिया है.

पुणे में एटीएस की बड़ी कार्रवाई पुणे में एटीएस की बड़ी कार्रवाई
ओमकार
  • पुणे,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में आतंकवाद विरोधी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने पुणे के कोंढवा इलाके में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने 3 हजार 788 सिम कार्ड, सात सिम बॉक्स, वाई-फाई एंटीना और सिम बॉक्स संचालित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक लैपटॉप जब्त किया है.

विदेशों से भारत में आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स को भारतीय सिस्टम द्वारा रोकने के लिए नकली टेलीफोन एक्सचेंज केंद्र स्थापित किया गया था. इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 साल के युवक नौशाद अहमद सिद्धि को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

आरोपी से की जा रही पूछताछ 

आतंकवाद विरोधी दस्ते के सूत्रों ने बताया, 'यह अनधिकृत एक्सचेंज सेंटर कोंढवा के मीठानगर स्थित एम ए कॉम्प्लेक्स के इलाके में चल रहा है. फिलहाल, आतंकवाद विरोधी दस्ता मामले की जांच कर रहा है और पुलिस हिरासत में लिए गए नौशाद से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement