
महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश की क्योंकि उसने साथ में भागने से इनकार कर दिया था. ठाणे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
तिलक नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि 25 वर्षीय पीड़िता ने आऱोपी से संबंध तोड़ने के बाद दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली और उसका दो साल का एक बच्चा भी है. उन्होंने बताया कि ये घटना शुक्रवार की दोपहर को हुई जब महिला डोंबिवली इलाके के देसले पाड़ा में अपने माता-पिता के घर आई थी.
भागने से मना किया तो रेत दिया गला
महिला जब घर से बाहर निकली तो आरोपी उसके पास पहुंच गया. अधिकारी ने बताया कि उसने महिला से कहा कि वह उससे प्यार करता है, उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ भागने के लिए कहा. जब महिला ने आरोपी के साथ भागने से इनकार कर दिया तो उसने चाकू निकाला और कथित तौर उसका गला रेत दिया, लेकन पीड़िता किसी तरह अपने घर भाग गई.
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां उसे प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर आईसीयू में रेफर कर दिया गया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.