Advertisement

मराठा आरक्षण पर सुलगा महाराष्ट्र, कहीं मंत्री के काफिले पर हमला, कहीं खुदकुशी की कोशिश... पढ़ें 10 बड़े अपडेट

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए लोग आरक्षण मांग रहे हैं. बीते सितंबर में भी मराठा नेता मनोज जारांगे के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ था और खुद जरांगे धरने पर बैठ गए थे. अब एक बार फिर महाराष्ट्र सुलग उठा है. यहां आंदोलन की लहर एक बार फिर चल पड़ी है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं. बुधवार को भी चार युवकों ने आत्महत्या की कोशिश की.

मराठा आंदोलन से सहमा महाराष्ट्र (फाइल फोटो) मराठा आंदोलन से सहमा महाराष्ट्र (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की आग एक बार फिर सुलग उठी है. मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए लोग अब हिंसक रुख अपनाने पर आ गए हैं. यह हिंसा वह किसी और से नहीं बल्कि अपने ही प्रति कर रहे हैं. आंदोलन में बीते दिनों तीन लोगों की आत्महत्या के बाद, अब बार्शी तालुका के देवगांव में मराठा आरक्षण के लिए चार लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है. 

Advertisement

चार युवकों ने किया आत्महत्या का किया प्रयास
बता दें कि चार लोगों ने मराठा समुदाय को ओबीसी आरक्षण दिलाने और जारांगे के समर्थन के लिए आत्महत्या का प्रयास किया. शुरुआत में 26 साल के युवक रंजीत मंजारे ने जहरीली दवा खा ली. इसके बाद, रंजीत मंजरे के समर्थन में दीपक पाटिल, योगेश मंजरे और प्रशांत मंजरे ने अस्पताल परिसर में यह जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. चारों का देवगांव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मंत्री हसन मुश्रीफ के काफिले की गाड़ी तोड़ी
आंदोलन के बढ़ते जोर के बीच सरकार को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ के काफिले की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई. इस वारदात को अज्ञात लोगों द्वारा मुंबई में अंजाम दिया गया. जब गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई तब हसन मुश्रीफ गाड़ी में नहीं थे.

Advertisement

आरक्षण मुद्दे पर सकारात्मक काम कर रही है सरकार
देवेन्द्र फड़नवीस, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मराठा कोटा मुद्दे को हल करने के लिए सरकार सकारात्मक रूप से काम कर रही है. कुछ लोग इस विरोध का फायदा उठाकर हिंसा फैला रहे हैं. बीड में कुछ जन प्रतिनिधियों के घर, होटल, वाहन और सरकारी प्रतिष्ठान जला दिए गए. इस पर गृह विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. सीसीटीवी फुटेज के जरिए 50 से 55 अपराधियों की पहचान की गई है.

'आपसे अपील, हिंसा में न बदलें आंदोलन'
सीएम एकनाथ शिंदे ने मराठा समाज से अपील करते हुए कहा कि 'हम भी मराठा समाज के लिए आरक्षण चाहते हैं, लेकिन चीजों में समय लगता है. मराठा समाज शांति के लिए जाना जाता है. हिंसा न करें, ये हमारी अपील है. अपने आंदोलन को हिंसा में मत बदलिए. मराठा आरक्षण पर बोलने का नैतिक अधिकार उद्धव को नहीं है. महाराष्ट्र में जो भी हिंसा हो रही है उस पर हमारी नजर है.

मराठा आंदोलन नेता बोले, आज से बंद कर दूंगा पानी
राज्य सरकार ने जो भी निर्णय लिया, कोई भी निर्णय हमें स्वीकार नहीं है. हमने सभी मराठों के लिए आरक्षण मांगा जो नहीं हुआ. अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो मैं आज शाम से पानी पीना बंद कर दूंगा. मुझे ऐसा लगता है कि सरकार चाहती है कि कानून-व्यवस्था बनी रहे. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोक रहे हैं. उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. यदि एक भी निर्दोष युवक पर पुलिस केस दर्ज किया जाता है, मैं खुद बीड में पुलिस कलेक्टर के पास जाऊंगा. फिर मेरे पीछे न जाने कितने लोग आ जायेंगे.

Advertisement

मराठा आदंलोन पर ये बोले संजय गायकवाड़ 
मराठा आदंलोन पर संजय गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'मराठा समाज को मिलने वाले आरक्षण के बीच अगर कोई आएगा तो उसके गले का खून पी जाऊंगा, फाड़कर खा लूंगा, जान ले लूंगा उसकी'.

सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मराठा आंदोलन के बीच, सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मराठा विधायकों ने मंत्रालय के अंदर मुख्य द्वार बंद कर नारेबाजी की. विशेष सत्र बुलाने और मराठा आरक्षण देने की मांग रखी. विधायक बाबासाहेब पाटिल, शेखर निकम, राहुल पाटिल, कैलास पाटिल, राजू नवघरे, बाबाजानी दुर्गानी, अमोल मिटकरी, मोहनराव हंबरडे, विक्रम काले और अन्य विधायक शामिल थे. 

लातूर में निकाला गया कैंडल मार्च
महाराष्ट्र के लातूर में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया है. इस मार्च में महिलाएं, बच्चे और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. 

बीड से हटाया गया कर्फ्य़ू
बीड में आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे.धाराशिव के उमरगा में कर्नाटक बस को आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद यात्री सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं. स्थिति ठीक होती है कर्फ्यू हटा दिया गया है.

विपक्ष की ओर से शामिल हुए शरद पावर
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से एनसीपी चीफ शरद पवार सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए हैं. आरक्षण मुद्दे को लेकर सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. शरद पवार इसमें शामिल होंगे.

Advertisement

मराठा विधायको ने दरवाजा बंद करके लगाए नारे
मराठा आंदोलन की मांग को लेकर सत्ता स्तर पर भी टकराव जारी है. बुधवार को जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई तो मराठा विधायकों ने मंत्रालय के अंदर मुख्य द्वार बंद कर नारेबाजी की. विशेष सत्र बुलाने और मराठा आरक्षण देने की मांग रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement