Advertisement

Maharashtra Political Crisis Live Updates: 'प्रिय शिवसैनिको! MVA के खेल को पहचानो...', महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच एकनाथ शिंदे का ट्वीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जून 2022, 11:35 PM IST

Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र की सियासत में शह-मात का खेल लगातार चल रहा है. आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ उद्धव ठाकरे मंथन के लिए खुद उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. इस बीच शिवसेना के बागी विधायकों के साथ असम में जमे एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों का समर्थन पत्र जारी कर दिया है. उनके एक समर्थक विधायक ने नई शिवसेना बनाए जाने का भी दावा किया है.

Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र में राजनीतिक में आज भी गहमागहमी देखने को मिल रही है. दोपहर बाद उद्धव ठाकरे शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इससे पहले गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. वहीं. शिवसेना के बागी विधायक तानाजी के कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके जानकारी के बाद तानाजी सावंत ने ट्वीट कर कहा कि समय आने पर जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा.

11:35 PM (2 वर्ष पहले)

ठाणे शिवसेना के चीफ ने शिंदे के समर्थन दिया इस्तीफा

Posted by :- manish yadav

ठाणे के पूर्व मेयर और शिवसेना के जिलाध्यक्ष नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उसने एनसीपी द्वारा शिवसेना का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को भी पत्र लिखा है.

ठाणे शिवसेना के प्रमुख ने उद्धव ठाकरे को भेजा लेटर
9:43 PM (2 वर्ष पहले)

'MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने आया हूं...', शिवसैनिकों के लिए शिंदे का ट्वीट

Posted by :- manish yadav

वडोदरा और दिल्ली का चक्कर लगाने के बाद शनिवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे ने शाम को सभी शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह से समझें, MVA के खेल को पहचानिए. मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप सभी शिवसैनिकों के लाभ के लिए है.

 

9:11 PM (2 वर्ष पहले)

अब 30 जून तक गुवाहाटी में रहेंगे बागी विधायक 

Posted by :- manish yadav

महाराष्ट्र को लेकर राजनीतिक उठापटक बढ़ती जा रही है. सूचना है कि शिंदे गुट ने होटल की बुकिंग दो दिन और बढ़ा दी है. बागी विधायक अब 30 जून तक गुवाहाटी में ठहरेंगे. मालूम हो कि एकनाथ शिंदे 24 जून की रात दिल्ली और वडोदरा गए थे. आज सुबह वह गुवाहाटी लौटे इसके बाद विधायकों को असम में दो और रोकने का फैसला लिया गया.

एकनाथ शिंदे अपने साथ 40 से ज्यादा विधायक होने का कर रहे दावा
8:24 PM (2 वर्ष पहले)

स्वाभाविक गठबंधन की मांग पर उद्धव थे चुप, इसलिए बगावत हुई: MLA चिमनराव पाटिल

Posted by :- manish yadav

परोला के बागी विधायक चिमनराव पाटिल ने बताया कि हम पिछले 30 सालों से कांग्रेस और एनसीपी से लड़ रहे हैं. हमारे क्षेत्र में कांग्रेस-एनसीपी ही चुनाव मैदान में विरोधी होते हैं और अगले चुनाव में भी यही प्रतिद्वंद्वी रहेंगे. हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वाभाविक गठबंधन होना चाहिए लेकिन उन्होंने कभी हमें जवाब नहीं दिया, इसलिए हमने अपने नेता एकनाथ शिंदे से इस पर कड़ा रुख अपनाने का अनुरोध किया. महाराष्ट्र में एक स्वाभाविक गठबंधन सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा है, इसलिए विचारधारा के लिए इतने विधयकों बगावत की.

Maharashtra Political Crisis: वडोदरा में आधी रात क्या हुआ? फडणवीस से मिले एकनाथ शिंदे, सर्किट हाउस में थे Amit Shah

Advertisement
7:58 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर ओवैसी बोले- MVA के लोग बंदरों की तरह डांस कर रहे

Posted by :- manish yadav

महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक संकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली. ओवैसी ने कहा क‍ि महा विकास अघाड़ी को इस मामले पर विचार करने दें. हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं... यह बंदरों का डांस लग रहा है. ये लोग बंदरों की तरह एक डाल से दूसरी डाल में कूद रहे हैं.

7:56 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह, फडणवीस भी कल रात वडोदरा पहुंचे

Posted by :- manish yadav

एकनाथ शिंदे के आधी रात को गुवाहाटी से दिल्ली और फिर दिल्ली से वडोदरा जाने की खबर से यह कयास लाए जा रहे हैं कि शिंदे ने बीजेपी के साथ गोलबंदी शुरू कर दी है. वहीं खबर यह भी है कि कल रात 10 बजे से लेकर आज सुबह तक अमित शाह भी वडोदरा में थे. बताया जा रहा है कि फडणवीस भी वहीं थे. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिंदे की किसी भी नेता से मुलाकात हुई या नहीं.

 

7:15 PM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे ने 24 जून की रात दिल्ली-गुजरात के लगाए चक्कर, सुबह गुवाहाटी पहुंचे

Posted by :- manish yadav

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम निजी जेट से दिल्ली गए थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे वह गुवाहाटी से रवाना हुए थे. वह करीब 12:45 बजे दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद वह दूसरे विमान से देर रात 1 बजे वडोदरा के लिए रवाना हुए. वह यहां रात 2:30 बजे पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब 10:30 देवेंद्र फडणवीस को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. इसके बाद वह फिर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यहां से वह सुबह करीब 4:10 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. सुबह करीब 6:45 बजे गुवाहाटी पहुंचे.

Maharashtra Political Crisis: 'हम ही शिवसेना हैं, हाइजैक नहीं किया...', शिंदे गुट के बागी विधायक दीपक केसरकर बोले

5:53 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे शुक्रवार रात गुजरात गए, आज सुबह गुवाहाटी लौटे

Posted by :- manish yadav

महाराष्ट्र में जहां उद्धव ठाकरे शुक्रवार को दिनभर बैठकों में उलझे रहे, वहीं शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे रात में गुजरात पहुंच गए और शनिवार सुबह वह गुवाहाटी वापस आ गए. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह वहां किससे मिलने गए थे. गुजरात जाने की क्या वजह थी.

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में किसकी सरकार से अब जंग पहुंच गई 'बाला साहेब' किसके!

 

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना ने बालासाहेब के नाम के दुरुपयोग के खिलाफ EC को लिखा लेटर

Posted by :- manish yadav

शिवसेना ने बालासाहेब के नाम के दुरुपयोग के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा दिया है. इसमें लिखा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ एमएएल पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं. ये भी बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना के मंच से विधायक चुने गए हैं. मुझे आशंका है कि ये शिवसेना के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हमें यह भी संदेह है कि बागी विधायक 'शिवसेना' या बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग कर एक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना कर भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं.

 

Advertisement
3:55 PM (2 वर्ष पहले)

बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल करने पर करेंगे कानूनी कार्रवाई: राउत

Posted by :- manish yadav

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कार्यकारिणी बैठक के बाद कहा कि उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में तय किया गया है कि जिसने (बागी विधायकों) पार्टी से गद्दारी की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Maharashtra crisis: 'इतनी बड़ी बगावत और आपको भनक तक नहीं', NCP ने शिवसेना लीडरशीप पर उठाए सवाल 

 

3:34 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट को झटका, डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा

Posted by :- manish yadav

एकनाथ शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. वहीं शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर भी सभी को नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने भी 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर विधायक जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा.

डिप्टी स्पीकर ने बागियों को नोटिस जारी कर दो दिन में मांगा जवाब
3:29 PM (2 वर्ष पहले)

16 बागी विधायकों को नोटिस जारी, दो दिन में मांगा जवाब

Posted by :- manish yadav

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में सभी से 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है.

3:16 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना की कार्यकारिणी में चार प्रस्ताव पास, गुवाहाटी में शिंदे गुट की बैठक जारी

Posted by :- manish yadav

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में चार प्रस्ताव पास हुए हैं. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बागी विधायक सुलगते बम पर बैठे हैं. शिवसेना की कार्यकारिणी में कुल चार प्रस्ताव पास हुए हैं. वही गुवाहाटी में भी शिंदे गुट की बैठक चल रही है.

 

Maharashtra crisis: 'इतनी बड़ी बगावत और आपको भनक तक नहीं', NCP ने शिवसेना लीडरशीप पर उठाए सवाल

3:09 PM (2 वर्ष पहले)

बालासाहब के नाम का गलत इस्तेमाल न हो, EC जाएगी शिवसेना

Posted by :- om Pratap

शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बालासाहब के नाम का दुरुपयोग न हो, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.

Advertisement
3:06 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए हैं: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले उद्धव

Posted by :- om Pratap

मुंबई के शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. 

1. बालासाहब के नाम को लेकर ईसी जाएगी शिवसेना

2. बागियों पर कार्रवाई का फैसला उद्धव लेंगे

3. हिंदुत्व और मराठी अस्मिता पर प्रस्ताव पास

4. उद्धव के नेतृत्व पर पार्टी ने जताया भरोसा
 

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता: शिवसेना भवन में बोले उद्धव ठाकरे

Posted by :- om Pratap

मुंबई के शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.

2:48 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी में बागी विधायकों के शिंदे गुट की बैठक शुरू

Posted by :- om Pratap

गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक शुरू हो गई है. यहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक मौजूद हैं. फिलहाल, बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

 

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

ठाणे में एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे कार्यकर्ता, समर्थन में लगाए नारे

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास के बाहर उनके समर्थक पहुंच चुके हैं. समर्थक शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों के हाथ में पार्टी का झंडा और शिंदे के समर्थन में नारा लिखा गया पोस्टर बैनर है. 

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

हिंसा को लेकर बोले शिवसेना के सांसद, कहा- कार्यकर्ता अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने महाराष्ट्र में बागी विधायकों के कार्यालय पर तोड़फोड़ और हिंसा मामले में कहा है कि शिवसेना कार्यकर्ता अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो गतिविधियां आप महाराष्ट्र में देख रहे हैं उसी को लेकर बैठक बुलाई गई है. फिलहाल, शिवसेना भवन में बैठक चल रही है, फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में बागी विधायकों के खिलाफ प्रोसिडिंग शुरू हुई है, वह पूरी की जाएगी. 

Advertisement
2:32 PM (2 वर्ष पहले)

बुलढाना में शिवसैनिकों ने ठाकरे से एमवीए छोड़ने की मांग की

Posted by :- om Pratap

बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र से शिवसैनिकों ने विधायक संजय गायकवाड़ के समर्थन में उद्धव सरकार से एमवीए गठबंधन से निकलने की मांग की है. शिवसैनिकों का आरोप है कि एनसीपी शिवसेना को बर्बाद कर रही है. गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. 

2:22 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना के बागी विधायकों के बिल का भाजपा भुगतान नहीं कर रही है: हिमंता बिस्वा सरमा

Posted by :- om Pratap

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में डेरा डाले महाराष्ट्र के बागी विधायकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस लग्जरी होटल में विधायक रह रहे हैं, उसका भुगतान भाजपा नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री ने आज असम बाढ़ से चिंतित लोगों से सवाल किया और इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि 10 दिन पहले वे कहां थे? सीएम सरमा ने आगे पूछा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और क्या बाढ़ के कारण इन होटलों को बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि असम सरकार को होटल से टैक्स मिल रहा है.

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

बागी 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर जल्द जारी कर सकते हैं नोटिस

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जल्द ही उन 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं, जिनकी योग्यता खत्म करने की मांग की गई है. सूत्रों के मुताबिक, नोटिस तैयार हैं और इसे जल्द ही विधायकों को भेजा जा सकता है. अयोग्यता कार्यवाही की जा सकती है या नहीं, इस पर कानूनी राय मांगी गई है. 

2:13 PM (2 वर्ष पहले)

ठाणे में एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा कड़ी की गई

Posted by :- om Pratap

बागी विधायको के नेता एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई मैसेज में कहा गया है कि आज शाम 4 बजे शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके आवास पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे. इसे देखते हुए यहां सड़कों पर बेरिकेडिंग की गई है. 

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई बड़े नेता मीटिंग में नहीं हुए शामिल

Posted by :- om Pratap

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुंबई के शिवसेना भवन में शुरू हो चुकी है. बैठक में उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे, लीलाधर दाके, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, संजय राउत, गजानन कीर्तिकर, चंद्रकांत खैरे शामिल हैं. वहीं रामदास कदम बैठक में मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठक में मनोहर जोशी भी शामिल नहीं हुए हैं. सुधीर जोशी, पासे सवे, अनंत गीते भी बैठक में शामिल नहीं हैं.

Advertisement
2:07 PM (2 वर्ष पहले)

MVA सरकार गिराने के लिए कोई अदृश्य शक्ति काम कर रही है: NCP प्रवक्ता

Posted by :- om Pratap

एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने के लिए कोई अदृश्य शक्ति  काम कर रही है. उन्होंने ये भी मांग की है कि ईडी और आयकर विभाग जांच करे कि सरकार को अस्थिर करने के लिए पैसा किसने मुहैया कराया? तपासे ने कहा कि कुछ अदृश्य ताकतें इस समय राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए काम कर रही हैं. उस अदृश्य शक्ति ने महाराष्ट्र में शिवसेना के कुछ विधायकों को बागी बना दिया है.

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने कहा- शिवसेना में जो हो रहा वो आंतरिक मामला, सीएम उसे संभालने में माहिर हैं

Posted by :- om Pratap

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों में गुस्सा है. क्रोध तो होना ही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना जो कुछ भी हो रहा है, वह उनका आंतरिक मामला है. सीएम उद्धव इसे संभालने में माहिर हैं. विधायकों की अयोग्यता के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता थोराट ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी कई राज्यों में कई बार ऐसा करने की कोशिश कर चुकी है. महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होगा. वे सफल नहीं होंगे.

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के मंत्री ने दिए सरकार गिरने के संकेत, कहा- हम बैग सामान पैक करके तैयार हैं

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान के बीच ठाकरे सरकार गिर जाने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में एनसीपी के मंत्री दत्तात्रय भरणे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अपना सामान पैक करके तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम मंत्री बनेंगे. पवार साहब सत्ता में आए और हम मंत्री बने. मंत्री का पद स्थायी नहीं होता. आज हो या कल, मंत्री पद से हटने का समय है, किसी के लिए यह 5 साल बाद आता है, हमारे लिए ढाई साल बाद आया है.

1:52 PM (2 वर्ष पहले)

शिवेसना भवन पहुंचे उद्धव ठाकरे, थोड़ी देर में शुरू होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई के शिवसेना भवन पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे बैठक में पहुंचे हैं. उधर, उद्धव के पहुंचने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उद्धव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. 

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

तानाजी सावंत बोले- भविष्य में इसका जवाब वैसा ही मिलेगा

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी विधायक के घर पर तोड़फोड़ मामले की जानकारी के बाद गुवाहाटी में मौजूद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे के आदेश के मुताबिक हम धैर्यवान हैं. उन्होंने कहा कि एक बार यह राजनीतिक सवाल हल होने पर भविष्य में वैसा ही जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि सभी अपनी औकात में रहें.

Advertisement
1:25 PM (2 वर्ष पहले)

'गद्दारों को ठोकों, ठाकरे ब्रांड बचाओ', रत्नागिरी में लगे पोस्टर

Posted by :- om Pratap

गद्दारों को ठोकों... ठाकरे ब्रांड बचाओ, ऐसा बैनर रत्नागिरी जिले के खेड़ में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से लगाया गया है. यह बैनर मुंबई-गोवा हाईवे पर खेड़ भरने नाका इलाके में लगाया गया है. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि 'कोंकण की भूमि वफादारों की है. बैनर पर एक तरफ मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की भगवा शॉल पहने तो दूसरी तरफ मनसे के प्रदेश महासचिव वैभव खेड़ेकर की तस्वीर है.

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी: असम पुलिस ने शिवसेना पदाधिकारी को हिरासत में लिया

Posted by :- om Pratap

असम पुलिस ने गुवाहाटी में शिवसेना के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया पदाधिकारी अचानक गुवाहाटी में होटल रैडिसन ब्लू होटल पहुंचा और दावा किया कि वह एकनाथ शिंदे से मिलना चाहता है. उसने ये भी कहा कि वह शिंदे से मिलकर उन्हें उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात के लिए राजी करना चाहता है. हिरासत में लिए गए पदाधिकारी ने खुद को असम शिवसेना का अध्यक्ष बताया. 

1:20 PM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायकों के मामले में भाजपा का कोई हाथ नहीं है, हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं: आठवले

Posted by :- om Pratap

भाजपा और सहयोगी दलों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में शामिल रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है. हम फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. 

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

असम में राजनीति के बजाए किसानों की मदद करते तो अच्छा होता, बागी विधायकों पर सुप्रिया सुले

Posted by :- om Pratap

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक वहां बैठकर राजनीति कर रहे हैं, अच्छा होता कि वे असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए होते या फिर वहां किसानों की मदद करते. उन्होंने कहा कि जनता के सेवा के लिए सरकार बनती है. महाराष्ट्र की जनता ने जितने विधायकों को सेवा के लिए चुना है, वह आसाम में बैठे हैं.महाराष्ट्र में बुवाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों की मदद के बजाए वे गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल में करोड़ों रुपये उड़ा रहे हैं.

1:13 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

Posted by :- om Pratap

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुंबई में थोड़ी देर में शुरू होगी. बैठक में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे मुंबई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. बता दें कि तबीयत ठीक न होने की वजह से उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मंत्री अनिल परब भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. 

Advertisement
1:02 PM (2 वर्ष पहले)

बालासाहेब के नाम पर नई पार्टी बना सकता है शिंदे गुट

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि शिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे के नाम पर नई पार्टी बना सकता है. उन्होंने कहा है कि पार्टी का नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. उन्होंने कहा कि नई पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या नहीं, इस बारे में एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं. बता दें कि आज शाम करीब चार बजे शिंदे गुट गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. हो सकता है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी जा सकती है. 

12:36 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना पार्टी को खत्म करने की योजना बना रही है एनसीपी: शिवसेना विधायक

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के कोरेगांव सतारा के बागी विधायक ने कहा है कि एनसीपी शिवसेना पार्टी को खत्म करने की योजना बना रही है. हम सभी शिवसेना विधायकों ने बार-बार मुख्यमंत्री से एनसीपी विधायकों की शिकायत की लेकिन सब व्यर्थ रहा. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे से केवल शिवसेना और दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को बचाने के लिए यह स्टैंड लेने का आग्रह किया था. हमने उनसे कांग्रेस और राकांपा के खिलाफ मोर्चा संभालने को कहा, जिनके खिलाफ हमलोगों ने जीवन भर संघर्ष किया है.

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत के बयान पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा भड़कीं

Posted by :- om Pratap

संजय राउत के बयान पर अमरावती की सांसद नवनीत राना भड़क गईं. उन्होंने कहा कि जो शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गुट में गए हैं, उनके घर परिवार वालों सुरक्षा नहीं है, इसका मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि सत्ता लाभ जाते हुए देख संजय रावत और उद्धव ठाकरे की बौखलाहट दिख रही है.

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना हमेशा ठाकरे की रहेगी, किसी और की नहीं हो सकती: मीना कांबले

Posted by :- om Pratap

शिवसेना की डिप्टी लीडर मीना कांबले का कहना है कि शिवसेना पार्टी हमेशा ठाकरे परिवार की रही है और ये पार्टी किसी और की नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में जो भी फैसला करेंगे, वह अंतिम फैसला होगा. 

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे हमारा भविष्य है, हम 60 साल के हो चुके... कब तक राजनीति करेंगे: राउत

Posted by :- om Pratap

संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे पार्टी के भविष्य ्हैं. राउत ने कहा कि अब हमारी उम्र हो चुकी है, कब तक हम राजनीति करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि मोदी, शाह और भाजपा के लोगों से आज भी अच्छी दोस्ती है, लेकिन हम किसी और के साथ सरकार चला रहे हैं. पांच साल पूरे होने दीजिए, बाद में देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है. 

Advertisement
12:19 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता फडणवीस से बोले संजय राउत- आप इस झमेले में मत पड़ो वरना...

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस से आग्रह है कि वे इस झमेले से दूर रहें. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एक बार धोखा खा चुके हैं, हमारे मन में उनके लिए सम्मान है लेकिन उनसे बस यही कहना है कि अगर आप इस झमेले में पड़ेंगे तो ये सम्मान खो देंगे. 

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत ने कहा- ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि असली शिवसेना ठाकरे के पास है. जिस नेता ने आपको सबकुछ दिया है, उसकी तबीयत खराब है, आप उसके साथ खड़े होने के बजाए आप पीठ में छुरा भोंक कर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक ही बॉस है जिसका नाम ठाकरे है. संजय राउत ने ये भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी.

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

भाजपा की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू, फडणवीस के आवास पर पहुंचे रामदास आठवले

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के राजनीति घटनाक्रम पर भाजपा की नजर बनी हुई है. ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए भाजपा के सहयोगी रामदास आठवले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे हैं. थोड़ी देर में दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू होगी.

11:59 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना के कार्यकर्ता शांत हैं, सड़कों पर उतरे तो आग लग जाएगी: संजय राउत

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. शिंदे कैंप के विधायक अभी महाराष्ट्र से बाहर हैं, जब वे आएंगे तो उनसे बातचीत की जाएगी. राउत ने कहा कि हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र लौटने के बाद सभी बागी विधायक हमारे कैंप में आ जाएंगे. राउत ने ये भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उबाल है. फिलहाल कार्यकर्ता अपने घरों में हैं लेकिन अगर वे सड़कों पर उतर गए तो फिर आग लग जाएगी. 

11:43 AM (2 वर्ष पहले)

शिंदे समर्थक तानाजी सावंत के ऑफिस में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Posted by :- om Pratap

पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है. इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है. बता दें कि तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं.

Advertisement
11:40 AM (2 वर्ष पहले)

विधायकों की सुरक्षा नहीं ली गई है वापस, ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि किसी भी शिवसेना विधायक या उनके परिवार की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो ये बिलकुल झूठी हैं. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा के वापस लेने के आदेश नहीं दिए गए हैं. 

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत की फडणवीस से अपील, कहा- इस खेल में मत पड़ो

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच शिवसेना का सीनियर नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि वे इस खेल में न पड़ें. राउत ने कहा कि हमारे मन में फडणवीस के लिए प्यार और सम्मान है, अगर आप इस खेल में पड़ोगे तो वह सम्मान खो देंगे. वहीं, शिवसेना विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा वापस लेने के आरोप पर राउत ने कहा कि ये सच नहीं है. विधायक महाराष्ट्र में नहीं हैं और शिवसैनिक अभी सड़कों पर नहीं आए हैं. हमने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है.

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना के सीनियर नेता रामदास कदम पर कार्रवाई की तैयारी!

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के सीनियर नेता रामदास कदम पर आज एक्शन लिया जा सकता है. संभावना है कि आज उन्हें शिवसेना की कार्यसमिति से हटा दिया जाएगा. बता दें कि बेटे योगेश कदम विधायक हैं जो एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं. उधर, रामदास कदम ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या वह आज दोपहर 1 बजे शिवसेना द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. 

11:08 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है: एकनाथ शिंदे

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा लिए जाने के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ये फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री के आदेश के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बदले की कार्रवाई से ली गई है. उन्होंने कहा कि विधायकों की और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. 

11:03 AM (2 वर्ष पहले)

विधायकों की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर बोला शिंदे गुट- ये बदले की कार्रवाई

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि मेरे साथ आए विधायकों और उनके परिवारों को दी गई सुरक्षा को हटा दिया गया है जो अवैध है. ये कदम हमारे संकल्प को तोड़ने का एक और प्रयास है. चिट्ठी में संजय राउत के उस बयान का भी हवाला दिया गया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि वे उन विधायकों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे जो गुवाहाटी से महाराष्ट्र लौट गए हैं. उनके इस बयान के बाद हमारे साथ आए दो विधायकों के कार्यालयों में शिवसेना के कार्डरों ने तोड़फोड़ की.

 

Advertisement
10:57 AM (2 वर्ष पहले)

पार्टी के लिए हमने खून-पसीना बहाया, कोई इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता: संजय राउत

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हर पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आज की बैठक और पूरी टीम होगी और कई निर्णय लिए जाएंगे. संजय राउत ने कहा कि हमने इस पार्टी के लिए पसीना और खून बहाया है और कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. केवल पैसे से वे इस पार्टी को नहीं खरीद सकते. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पीछे हजारों से ज्यादा शिवसैनिक हैं. हम मजबूत हैं और एकजुट हैं और हमारे पास दूर-दराज के जिलों से आए शिवसैनिक हैं और वे सिर्फ आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे ने जारी किया 38 विधायकों के समर्थन का पत्र

Posted by :- om Pratap

गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ जमे एकनाथ शिंदे ने एक और धमाका किया है. उन्होंने 38 विधायकों के समर्थन वाला पत्र जारी किया है. शिंदे की ओर से जारी किए गए पत्र में सभी 38 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं.

9:43 AM (2 वर्ष पहले)

2 बजे शिंदे कैंप के विधायकों की मीटिंग

Posted by :- Panna Lal

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में मौजूद शिवसेना के बागी विधायक आज 2 बजे अहम बैठक करने वाले हैं. बागी कैंप के नेता एकनाथ शिंदे ने ये मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में अगर 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर की ओर से नोटिस भेजा जाता है तो इस पर भी चर्चा होगी. 

माना जा रहा है कि शिंदे गुट डिप्टी स्पीकर के इस आदेश के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है. बता दें कि इस वक्त कुछ विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस मीटिंग में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. शिंदे गुट के विधायकों ने कहा है कि अगर उन्हें मुंबई बुलाया जाता है तो वे जाने को तैयार हैं. 

 

9:18 AM (2 वर्ष पहले)

डिप्टी स्पीकर हमें बर्खास्त नहीं कर सकते हैं: गुवाहाटी से शिवसेना विधायक

Posted by :- om Pratap

बागी शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने आजतक को गुवाहाटी से बताया कि हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी से निकलना हमारी मुख्य मांग है. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर विधायकों को बर्खास्त नहीं कर सकते हैं. केसरकर ने कहा कि किसी ने पार्टी पर अधिकार को लेकर क्लेम नहीं किया है लेकिन हम बालासाहेब के विचारधारा से प्रेरित हैं. 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी के नाम से चलता है. उनके बेटे साभांजी महाराज की हत्या कर दी गई थी. हमारा इतिहास हमारे पूर्वजों और हमारे राजा महाराजों से जुड़ी है. इसलिए हमने औरंगाबाद जो औरंगजेब के नाम पर बसा है, उस शहर का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने की मांग की थी.

9:14 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत का ट्वीट- धन याद पद के लिए चिंता करने वालों से सावधान रहें...

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने आज ट्वीट कर महाराष्ट्र की जनता से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में रूडयार्ड किपलिंग के वक्तव्य को कोट करते हुए लिखा कि धन या पद या वैभव के लिए अत्यधिक चिंता करने वालों से सावधान रहें. किसी दिन तुम एक ऐसे व्यक्ति से मिलोगे जो इनमें से किसी भी चीज़ की परवाह नहीं करता, तो आपको पता चल जाएगा कि आप कितने गरीब हैं.

Advertisement
9:00 AM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे के गढ़ में पुलिस सख्त, जारी किया गया ये आदेश

Posted by :- om Pratap

एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शराबबंदी आदेश जारी किया गया है जो 30 जून तक वैध रहेगा. इसके अलावा किसी को भी लाठी, हथियार ले जाने, पोस्टर जलाने, पुतला जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. लाउडस्पीकर पर भी किसी तरह के अनाउसमेंट या नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है. आदेश में कहा गया है कि ठाणे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ठाणे ने 30 जून तक 24 घंटे का निषेध आदेश जारी किया है. हथियार, तलवार, लाठी, हथियार, चाकू या विस्फोटक जैसी कोई अन्य वस्तु जो किसी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है, ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

8:57 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा 

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. मुखपत्र में कहा गया है कि असम के मुख्यमंत्री अपनी पूरी साधना ‘रेडिशन ब्लू’ के योग शिविर के लिए खर्च कर रहे हैं. कहा गया है कि गुवाहाटी के योग शिविर के कारण देश का पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. येन केन प्रकारेण सत्ता स्थापित करनी ही है, लोगों को फोड़ना ही है, खरीदना ही है, विधायकों का बाजार सजाना है, इस प्रवृत्ति के खिलाफ देश एकजुट होने लगा है.

 

6:44 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र की राजनीति पर भाजपा की पैनी नजर, फडणवीस आज करेंगे बैठक

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र में पल-पल बदल रही राजनीति पर भाजपा आलाकमान की पैनी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अन्य सहयोगी पार्टियां भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

6:41 AM (2 वर्ष पहले)

CM ठाकरे आज शिवसेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुलाई बैठक

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. वह वीसी के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.वहीं आदित्य ठाकरे आज शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में सभी युवा शिवसैनिकों को शामिल होने के लिए कहा गया है. इसके अलावा आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.