Advertisement

पुणे में अवैध मदरसे पर देर रात निगम का एक्शन, पुलिस की तगड़ी सुरक्षा

पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम का यह ऑपरेशन पूरी रात चला और सुबह खत्म हुआ. इसके लिए बड़ी तादाद में कानून प्रवर्तन और प्रशासनिक कर्मियों को तैनात किया गया था. ऑपरेशन पूरा होने के बावजूद, पिंपरी नगर पालिका के अधिकारियों ने मामले के संबंध में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

पुणे में अनधिकृत मदरसे के खिलाफ कार्रवाई पुणे में अनधिकृत मदरसे के खिलाफ कार्रवाई
ओमकार
  • पुणे,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में नगर निगम (PCMC) के अतिक्रमण विभाग ने रविवार देर रात कालेवाड़ी के पवार नगर में स्थित एक अनधिकृत मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की. आधी रात के आसपास शुरू हुई इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध मदरसे के लंबे वक्त से चले आ रहे मुद्दे को सुलझाना था. यह ऑपरेशन पूरी रात चला और सुबह खत्म हुआ. इसके लिए बड़ी तादाद में कानून प्रवर्तन और प्रशासनिक कर्मियों को तैनात किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा कई साल से जरूरी अनुमति के बिना इस इलाके में काम कर रहा था.

Advertisement

हालांकि, ऑपरेशन पूरा होने के बावजूद, पिंपरी नगर पालिका के अधिकारियों ने मामले के संबंध में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement