Advertisement

शरद पवार ने KCR को बताया BJP की B टीम, कहा- सिर्फ NCP-कांग्रेस को बना रहे निशाना

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भारत राष्ट्र समिति ने भी पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. यहां पार्टी ने नागपुर में अपने कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है. BRS प्रमुख केसीआर ने राजनीतिक दलों को घेरा है और स्थानीय लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. केसीआर के बयानों पर अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है.

महाराष्ट्र में केसीआर की एंटी पर शरद पवार ने बयान दिया है. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में केसीआर की एंटी पर शरद पवार ने बयान दिया है. (फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में इस समय भारत राष्ट्र समिति (BRS) की चर्चा जोरों पर है. केसीआर की राज्य में सक्रियता से माहौल भी गरमा गया है. विपक्षी दलों ने केसीआर पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया है. अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीआरएस को बीजेपी की बी टीम बताते हुए बयान दिया है. उन्होंने केसीआर पर भी हमला बोला है और कहा, वो महाराष्ट्र में सिर्फ कांग्रेस और एनसीपी को निशाना बनाते देखे जा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र में BRS की चर्चा जोरों पर है. हाल ही में पार्टी ने ऑरेंज सिटी (नागपुर) को अपनी पार्टी के झंडों से गुलाबी कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो केसीआर का रुख भी आक्रामक है. वे महाराष्ट्र में स्थापित राजनीतिक दलों की घेराबंदी करने में लगे हैं. उन्होंने किसानों, आदिवासियों और दलितों की दुर्दशा की अनदेखी करने का आरोप लगाकर महाराष्ट्र की पार्टियों के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. वो केंद्र और राज्य में किसान सरकार की मांग कर रहे हैं. वो कहते हैं कि हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन राज्य में हर चुनाव लड़ने का संकल्प लेते हैं.

2024 से पहले देश की नब्ज टटोल रहे केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 2024 के मेगा चुनावों से पहले बड़ी तैयारी को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. KCR के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने राजनीतिक माहौल टटोलने के लिए महाराष्ट्र की धरती पर कदम रखा है. वे किसानों की बेहतरी के लिए तेलंगाना मॉडल को सामने रख रहे हैं और वादा कर रहे हैं कि अगर सत्ता में आए तो पांच साल के भीतर हर घर में नल से पानी पहुंचेगा.

Advertisement

शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में IT इंजीनियर अरेस्ट

नागपुर में बीआरएस का कार्यालय खुला

गुरुवार को केसीआर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर- नागपुर में अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया. केसीआर ने पहले ही अपनी महत्वाकांक्षा स्पष्ट कर दी है. जल्द ही मुंबई, पुणे और औरंगाबाद में कार्यालय खोलने की उम्मीद जताई है. महाराष्ट्र के भंडारा से कई कार्यकर्ता केसीआर की पार्टी में शामिल हुए हैं. नांदेड़ जिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की रैली में भी भारी भीड़ उमड़ी थी.

'KCR से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

वहीं, बीजेपी नेताओं ने कहा है कि राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर केसीआर का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कहा गया कि वो विपक्ष के वोट बैंक को काट देंगे. हालांकि केसीआर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

'1977 में भी नहीं था PM का चेहरा...', शरद पवार बोले- विपक्ष को BJP का विकल्प पेश करने की जरूरत

'बीजेपी की कोई चाल हो सकती है'

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीआरएस को बीजेपी की बी टीम बताते हुए बयान दिया है. एनसीपी सुप्रीमो फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के अपने दौरे पर हैं. पवार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केसीआर सिर्फ कांग्रेस और एनसीपी को निशाना बना रहे हैं. संभव है कि यह राज्य में सत्ताधारी पार्टी की प्लानिंग हो सकती है. इससे हमें लगता है कि क्या यह बीजेपी की 'बी' टीम है.

Advertisement

जानकारों का कहना है कि केसीआर ना सिर्फ अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि महाराष्ट्र में भी अपना आधार तलाश रहे हैं.

'धर्मगुरुओं को मठ में रहना चाहिए, राजनीति में घुसपैठ क्यों कर रहे हैं..' यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले केसीआर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement