Advertisement

महाराष्ट्र: कार में बैठे थे महिला और बच्चे, SUV ने पहले मारी टक्कर, फिर यू-टर्न लेकर रौंदा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को व्यस्त सड़क पर एक एसयूवी ड्राइवर ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी कार को दो बार दूसरी कार से लड़ाई. इस घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं.

ठाणे कार एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर) ठाणे कार एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • ठाणे,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक एसयूवी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से दूसरी कार को दो बार टक्कर मार दी, जिससे करीब चार लोग घायल हो गए. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक काले रंग की एसयूवी व्यस्त सड़क पर दूसरी कार को टक्कर मारती दिखाई दे रही है.

वीडियो में काले रंग की एसयूवी एक सफेद रंग की कार को टक्कर मारती दिखाई दे रही है. इसके बाद, यह यू-टर्न लेती है और सामने से सफेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारती है, जिससे करीब चार लोग घायल हो जाते हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, काले रंग की एसयूवी चला रहे व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद, महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इससे नाराज होकर, व्यक्ति ने अपनी कार को दूसरी एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला और बच्चे बैठे थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ठाणे में SUV ने दूसरी कार में दो बार मारी टक्कर, चपेट में आए कई लोग, देखें

इस घटना के बाद सड़क पर खड़े दो लोगों और एक बाइक सवार को भी काली एसयूवी ने टक्कर मारी और वे कई मीटर तक घसीटते चले गए. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement