Advertisement

तख़्ता पलटने के बाद उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाह रही BJP?: दिन भर, 9 फरवरी

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बीजेपी कैसे एक तीर से दो निशाना लगाना चाह रही है, भूकंप की विनाशलीला झेल रहे तुर्किए में लोगों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, भारत और अमेरिका समेत कई देशों की जासूसी में लगाए गए चीन के विशाल गुब्बारों की ख़ासियत क्या है और नागपुर टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली क्यों हुई, सुनिए आज के 'दिन भर' में कुलदीप मिश्र से.

Maharashtra poitics BJP Uddhav thackeray Maharashtra poitics BJP Uddhav thackeray
कुमार केशव / Kumar Keshav
  • ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

संसद में पेश हुए बजट पर चर्चा और भाषणों का दौर चल रहा है. विपक्ष अदाणी मसले पर लगातार हमलावर है और जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी यानी जेपीसी बनाने की मांग कर रहा है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी सांसद विपक्ष को घेर रहे हैं. कल प्रधानमंत्री लोकसभा में बोले थे और आज अपर हाउस यानि राज्य सभा में बोले. ये भी एक लंबा भाषण था, करीब 85 मिनट का. वित्त मंत्री का बजट भाषण करीब 87 मिनट का था, उससे दो ही मिनट छोटा. प्रधानमंत्री के भाषणों में विपक्ष पर तीखी चुटकियां भी थीं और अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी.

Advertisement

उद्धव को साथ लाना चाहती है बीजेपी?

प्रधानमंत्री एक तरह से 2024 के चुनाव का नैरेटिव सेट करते हुए दिखे, लेकिन सियासी बिसात ज़मीन पर भी बिछाई जा रही है. सबसे ज़्यादा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में हैं और उसके बाद नंबर आता है महाराष्ट्र का जहाँ 48 लोकसभा सीटें हैं. पिछले साल बीजेपी ने शिवसेना में सेंधमारी कर उद्धव ठाकरे का तख़्ता पलट कर दिया था और एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन बीजेपी एक बार फिर प्रयास कर रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले वो आधी नहीं बल्कि पूरी शिवसेना के साथ गठबंधन करे. यानी उद्धव ठाकरे के साथ. ऐसा वो क्यों करना चाह रहे हैं, क्या उद्धव के महाविकास अघाड़ी से छिटकने के संकेत दिख रहे हैं और देवेंद्र फड़नवीस का क्या रवैया रहने वाला है सेंट्रल लीडरशिप के इस मूव को लेकर, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

Advertisement

तुर्किए में तबाही का मंज़र 

तुर्किये और सीरिया में जबरदस्त भूकंप का कहर वहां के लोग झेल रहे हैं. दोनों मुल्कों को मिलाकर हुई मौत का आंकड़ा 17 हज़ार के पार चला गया है. हज़ारों लोग घायल हैं और पता नहीं कितने लोग अभी भी एक झटके में धराशायी हुई इमारतों के मलबों में दबे और फंसे हुए हैं. इस भूकंप का केंद्र तुर्किए का गज़ियानटेप प्रांत का नूरदागी था. यह जगह सीरिया और तुर्किए के बॉर्डर पर है. साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद इसे सबसे भयावह भूकंप करार दिया जा रहा है. नेपाल भूकंप में करीब नौ हजार लोगों की जान गई थी और यहां अब तक इसके लगभग दो गुना लोगों की मौत हो चुकी है. इंडिया टुडे टीवी के सीनियर जर्नलिस्ट गौरव सावंत वहीं हैं अभी. सीधे चलते हैं उनके पास. गौरव, सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़े कौन से हैं और तबाही का स्केल कितना बड़ा है? साथ ही राहत और बचाव के काम किस तरह चल रहे हैं और सरकार पीड़ितों की कितनी मदद कर पा रही है, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

जासूसी के लिए बैलून क्यों इस्तेमाल करता है चीन

बीते कुछ सालों से अमेरिका और चीन के कूटनीतिक रिश्तों में आया तनाव अपने चरम पर है.. और इस तनाव को चीन के एक जासूसी गुब्बारे ने और बढ़ा दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले अमेरिकी आसमान में एक विशालकाय ग़ुब्बारा दिखा था, तब इसे अमेरिका ने जासूसी ग़ुब्बारा बताया था. बाद में अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-22 ने मिसाइल दागकर इसे गिरा दिया. हालंकि चीन ने सफाई दी कि ये मौसम के बारे में जानकारी जुटाने वाला सामान्य किस्म का गुब्बारा था. लेकिन कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. इस वजह से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीनी दौरा टाल दिया गया. चीन-अमेरिका के संबंधों में इस घटना को एक बड़ा झटका माना जा रहा है..

Advertisement

अब इस पूरे गुब्बारे प्रकरण के बीच अमेरिका की एक रिपोर्ट आई है जो ये बता रही है कि चीन के 'जासूसी ग़ुब्बारे' कई देशों के लिए चिंता पैदा कर सकते हैं. अमेरिका ने दावा किया है कि चीन ने ज़ासूसी ग़ुब्बारों की मदद से कई देशों को निशाना बनाया है. इन देशों में भारत, जापान, फ़िलिपींस और वियतनाम जैसे देश भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये गुब्बारे चीन के लिए रणनीतिक तौर पर अहमियत रखने वाले देशों की सेना से जुड़ी जानकारियां जुटाई. तो ये पूरा मामला क्या है, इचीन के इस जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिकी रिएक्शन कैसा था और भारत के पास ऐसी टैक्टिक्स से बचने का क्या प्लान है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.

कंगारूओं की तैयारी पर जडेजा-अश्विन भारी 

नागपुर में बॉर्डर गावस्कर सीरिज़ की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 177 रन पर ढेर कर दिया. सर्जरी के बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने पांच और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. आज का दिन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कुछ रिकॉर्ड्स भी लेकर आया. मोहम्मद शामी ने अपने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकट लिया तो दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज़ बन गए. 

Advertisement

पहले दिन ही भारत को भी 26 ओवर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे अंदाज़ में बैटिंग करते हुए  69 गेंदों में 56 रन बना दिए. केएल राहुल एक बार फिर ख़ास कमाल नहीं कर सके. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट गंवा कर 77 रन बना लिए थे. लेकिन नागपुर में ऐसा क्या हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज़ों ने हथियार डाल दिए, भारतीय टीम को क्या टारगेट ध्यान में रख कर बैटिंग करनी चाहिए और क्या प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह ख़तरे में है, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement